By | 02/12/2022
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form 2022-23, SJE Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana online Registration Process, Apply online at www.sje.rajasthan.gov.in राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म 1 जुलाई से 21 जनवरी तक भरे जा सकते हैं

Social Justice and Employment Department have invited applications for SJED Uttar Matric Scholarship Yojana. Students who are studying under Class 11th and Class 12th can fill the Scholarship Application form

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के लिए पंजीकरण शुरू हो गए है। विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत छात्र उत्तर मैट्रिक स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत उन छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाती है जो राजस्थान के मूल निवासी के साथ अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रुपए से कमजोर केटेगरी से हो। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से 21 जनवरी तक भरे जा सकते हैं।

राज्य के राजकीय शिक्षण संस्थानों के 11 और 12 कक्षा के छात्र ‘उत्तर मेट्रिक छात्रवृति’ के लिए आवेदन कर सकते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022 में कक्षा 11वी और 12वी के विद्यार्थियों के लिए Uttar Matric Scholarship के लिए आवेदन मांगे है।  सभी योग्य छात्र राजस्थान उत्तर मेट्रिक स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति विशेष समूह योजना पूर्व में पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग घुमन्तु जाति या अर्ध घुमन्तु मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजनाओ में राज्य की राजकीय निजी मान्यता प्राप्त संस्थान एवं राज्य के बाहर की राजकीय राष्ट्रीय स्तरीय मान्यता प्राप्त संस्थानों के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शिक्षण संस्थाओं में राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं

What is Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2022-23

दोस्तों राजस्थान सरकार ने अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की आर्थिक मदद के लिए “Uttar Matric Scholarship Yojana” की घोषणा की है।  वे छात्र जो एससी / एसटी / ओबीसी अल्पसंख्यक श्रेणी से संबंधित हैं, उन्हें छात्रवृत्ति के रूप में पुरस्कार प्राप्त करने के लिए इस ऑनलाइन फॉर्म को भरना चाहिए।

हमारी टीम इस आर्टिकल के माध्यम से बता रही है कि किस तरह उत्तर मेट्रिक स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन होगा, योग्यता/पात्रता, क्या क्या लाभ मिलेगा, कौन-कौन Rajasthan Uttar Matric scholarship योजना के आवेदन कर सकता है इत्यादि। राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कालरशिप के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 2.50 लाख से अधिक आय नहीं होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति में 1.50 लाख रूपी से अधिक आय नहीं होनी चाहिए। आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यहाँ से देखे- राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana Form Date

Lots of students want to take benefit of Scholarships. Now they can fulfill their dream by applying for Uttar Matric Scholarship Yojana. The Social justice of Empowerment Department, Govt of Rajasthan gives financial help to the students. This Yojana will useful for SC/ST/OBC/ minority communities. All contenders must submit the SJED Uttar Matric Scholarship Form at www.rajpms.nic.in before the last date i.e. January 2023 .

राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृति के लिए योग्यता

विभाग ने Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form के लिए पात्रता रखी है। जो विद्यार्थी दी गई योग्यता रखता है वो आवेदन कर सकता है जैसे छात्र राजस्थान का मूल निवासी हो, केटेगरी अनुसूचित जाति/ जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग में से हो, विद्यार्थी के माता-पिता अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं चाहिए इत्यादि |

  • Student’s family income should not more than 2 lakhs.
  • Appliers should have a good academic record
  • The candidate has not applied for any scholarship before
  • Candidates should belong to SC, ST, OBC minority categories only.

How to fill Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form 2022-23 

The Department will receive the Application form online mode only. For this, we have provided simple steps or processes to apply online for Uttar Matric Scholarship Yojana. At the time of filling out the Scholarship Form, they must have the necessary documents/Certificates and upload these in the specified format. Follow the below steps to fill Uttar Matric Scholarship Application Form –

  • First of all, students visit the official website i.e. www.sje.rajasthan.gov.in/
  • Then go to the Scholarship Portal
  • Open desire SJED Uttar Matric Scholarship Notification
  • Read the notification and application instructions carefully.
  • Open the Application and fill in the details in the right manner
  • Upload necessary documents
  • Save and take print out of Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form for further use

Click here to apply for Raj uttar Matric Scholarship Yojana 

राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojan
KCNS Admit Card UP Scholarship Form

Required Documents for Uttar Matric Scholarship Form 2022

दोस्तों छात्रवृति के लिए आवेदन करते समय आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।  अगर आप दिए गए नियम और निर्देशों कि पालना नहीं करते है तो आवेदन निरस्त हो जायेगा।  इसलिए आवेदन करने से पहले Documents जरूर जाँच ले और एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय पास रखे।

  • मूल-निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • फ़ोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (1वर्ष से पुराना ना हो)
  • भामाशाह कार्ड(जिसमे अभ्यर्थी की खाता संख्या जुड़ी हो)
  • बैंक खाते की पासबूक
  • जमा फीस की मुल रसीद
  • गत वर्ष उतीर्ण परीक्षा की अंकतालिकाए
  • 10वीं तथा 12वीं की मुल अंकतालिका
  • आय प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र (केवल विवाहित महिलाओं हेतु)
  • विकलांग/विधवा/तलाकशुदा/अन्त्योदय प्रमाण-पत्र (अगर कोई है तो)

इस तरह आप Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form 2022-23 भर सकते है।  वैसे तो हमने राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दे दी है, फिर भी अगर कोई प्रश्न हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। धन्यवाद