By | 11/01/2022
Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana

Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana– How to apply for Rajasthan Chief Minister Kanyadan scheme देखे कौन राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ ले पायेगा, कन्यादान योजना के लिए योग्यता क्या है, और राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अंतर्गत क्या क्या लाभ दिए जा रहे है |

Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana –  For the people of Rajasthan, we are giving great news here. The Rajasthan government has set up a new scheme named after it – Rajasthan Kanya Marriage Support Scheme (राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना). The purpose of this scheme is to help the poor families in the marriage of the girls. The state government will provide funds for the marriage of girls who are financially vulnerable. Let’s know what the merits of this scheme will be, how much money will be given and what benefits are being given to girls across the state.

राजस्थान के प्रदेशवासियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर हम यहाँ पर दे रहे है । राजस्थान सरकार ने एक नई योजना का गठन किया है जिसका नाम रखा है – राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना । इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में उनकी आर्थिक मदद करना है । राज्य सरकार लड़कियों के विवाह के लिए राशि प्रदान करेगी जो की आर्थिक रूप से कमजोर है । आइये जानते है इस योजना के लिए योग्यता क्या रहेगी, कितनी कितनी राशि दी जायेगी और योजना में क्या क्या लाभ राज्य भर की लड़कियों को दिए जा रहे है ।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन

राजस्थान सरकार ने Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana के लिए 12 करोड़ से अधिक का बजट बनाकर   आर्थिक रूप से कमजोर या राजस्थान के गरीब घरो की लड़कियों को सहायता प्रदान करना है । Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana के तहत राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों, विशेष योग्यजनों, राज्य स्तरीय महिला खिलाड़ियों, पालनहार योजना में लाभान्वित वर्गो, अन्य वर्गो के बीपीएल अंत्योदय आस्था कार्डधारी परिवारों तथा आर्थिक द्रष्टि से कमजोर विधवा महिलाओ की कन्याओ के विवाह पर सहयोग राशि मिलेगी |

सरकार ने इस बार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का बजट भी बढ़ाया है । अब लड़की की शादी के लिए 31 हजार रूपये दिए जायेंगे । कन्या दसवीं पास हो तो 41 हजार, स्नातक पास हो तो 51 हजार रूपये दिए जायेंगे । अब से योजना में सहयोग राशि विवाह पूर्व 50 प्रतिशत एवं शेष 50 प्रतिशत विवाह पश्च्यात प्रदान की जायेगी ।

कन्या शादी सहयोग योजना के तहत मिलने वालीराशि:

  • 18 वर्ष के बाद शादी पर: 20000 हजार रुपए
  • दसवीं पास शादी के बाद: 30000 रुपए
  • स्नातक पास के बास: 40000 रुपए

Eligibility for Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana

कैंडिडेट्स राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन करने से पहले इसकी पात्रता की जाँच करे । अगर आप इस योजना के लिए योग्य है तो फिर आपको जरुरी दस्तावेज की सबमिट करने होंगे । इस आर्टिकल में हमने राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, लाभ और आवेदन कैसे करे की सारी जानकारी दी है । जन आधार कार्ड स्कीम 1st अप्रैल से होगी चालू

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पात्रता

कैंडिडेट्स शादी से 1 महीने पहले और 6 महीने बाद तक आवेदन कर सकते हैं। वह राजस्थान का निवासी होना चाहिए । कन्या की उम्र 18 वर्ष या अधिक हो।

  • गरीबी रेखा बीपीएल में आने वाले परिवार इस योजना के योग्य है ।
  • इस योजना का लाभ एससी/एसटी (SC-ST) के साथ सभी वर्ग के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।
  • जिस लड़की की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई उनको इस योजना का लाभ मिलेगा ।
  • आय प्रमाण पत्र
  • BPL /अलप आय /अनुसूचित जाति -जन जाति का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • बैंक पासबुक

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन

कन्या शादी सहयोग योजना लाभ

  • समाज में चल रहे बाल विवाह को रोकने में मदद मिलेगी
  • गरीब /विधवा /असहाय /BPL परिवार की महिलाओ को आर्थिक सहायता देना
  • शिक्षित कन्या की शादी में धन राशि दुगुनी देना
  • गरीब परिवारों को प्रोत्साहित करना

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री कंटगन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को शादी के 1 महीने के पहले और शादी के छह महीने के बाद भी आवेदन पत्र जमा करवा सकते है । ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सामाजिक न्याय विभाग में जाना होगा और यह भी जिला क्षेत्र अधिकारी को संपर्क करें|

ऑनलाइन आवेदन- कन्या शादी सहयोग के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदनकर्ता को यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा | वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको कन्या शादी सहयोग योजना का एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा| एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और जो भी जानकारी पूछी गई है उसको भरे|

Click here to apply online for Mukhymantri Kanyadan Yojna 

More Scheme- 

Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना खाता

Rajasthan Public Housing Scheme

Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana

दोस्तों Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति जनजाति बीपीएल परिवार की कन्या को आर्थिक रूप से सहायता देना है । पैसो की कमी के चलते माता पिता किसी से कर्ज उठाकर लड़कियों की शादी करते है । इसलिए राजस्थान सरकार ने Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana का गठन करके उन्हें मदद दी है । इस योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न आप यहाँ कमेंट करके पूछ सकते है ।