By | 02/12/2022
Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2020

Rajasthan Jan Aadhar Card Status 2022-23, One Number, One Card & One Identity, Download & Print Jan Aadhaar Card online, Check Jan Aadhar Card Status, Track Citizen Enrollment Status जन आधार कार्ड आवेदन व स्टेटस 

Rajasthan Jan Aadhaar Card Status Check Online 2023, जन आधार कार्ड डाउनलोड, Jan Aadhaar Card List 2023: राजस्थान की गहलोत सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर भामाशाह की जगह जनाधार कार्ड जारी करने जा रही है । राजस्थान सरकार न केवल कार्ड का रंगरूप बदलेगी बल्कि योजना के स्वरूप में भी कुछ अहम बदलाव करने जा रही है । इस समय जन आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (janapp.rajasthan.gov.in) जारी हो गयी है | कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है और ऑनलाइन कार्ड का Rajasthan Jan Aadhar Card Status देखने की सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध है |

दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे राजस्थान में 2014 से भामाशाह कार्ड योजना कार्य कर रही है | यह योजना पिछली वसुंधरा सरकार की ओर से शुरू की गई थी | हाल ही में सत्ता में आई गहलोत सरकार भामाशाह कार्ड योजना को बंद कर कर 18 December 2019 से जन आधार कार्ड योजना की शुरुआत करने जा रही है | इस लेख में आपको जन आधार कार्ड योजना (Rajasthan Jan Aadhaar Card Scheme) की पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की गई है साथ ही साथ पंजीयन रजिस्ट्रेशन की उपलब्ध जानकारी भी दी गई है अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और भामाशाह कार्ड का उपयोग करते हैं आपको इस लेख को अवश्य पढ़ना चाहिए |Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2020

Rajasthan Jan Aadhar Card Status 2022-23 Online Registration

In compliance with the budget announcement made by Hon’ble Chief Minister in the revised budget 2019-2020, “Rajasthan Jan Aadhar Yojana -2019” is to be implemented with a view to accessing the benefits of public welfare schemes easily, easily, and transparently. The benefits and services of all divisions will be ensured.

कुछ वर्ष पहले राजस्थान की सरकार ने राज्य क नागरिको को भामाशाह कार्ड उपलब्ध कराये थे। और इस समय की राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह कार्ड को जन-आधार कार्ड में परिवर्तित कर दिया गया है। 18 दिसंबर 2019 में जन आधार कार्ड को शुरू करने का ऐलान किया गया है। राजस्थान जन आधार कार्ड एक महत्वपुर्ण दस्तावेज में काम आता है| इस कार्ड का इस्तेमाल आप अपने परिवार के सदस्यों की पहचान और पता आदि ज़रूरी कार्य में भी कर सकते है।

राजस्थान जन आधार कार्ड में 10 अंको की पहचान संख्या लिखी होती है। इस कार्ड के माध्यम से नागरिक सभी सामाजिक सुरक्षा और व्यक्तिगत लाभ स्वास्थ्य बिमा और भी 56 से अधिक सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से उठा सकते है।

जन आधार कार्ड योजना | Jan Aadhaar Card Scheme

Friends! In the cabinet meeting held on 18 December 2019, the Gehlot government has decided to discontinue the Bhamashah Yojana, now a new scheme named Jan Aadhaar Card Scheme will be introduced in its place.

Rajasthan Jan Aadhar Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है-

राज्य के निवासी परिवारों की जान-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटा Base तैयार कर प्रत्येक परिवार को “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” प्रदान किया जाना, जिसे परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान (Proof of Identity) तथा पते (proof of Address) दस्तवेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है |

  • नकद लाभ प्रत्यक्ष हस्तांतरण (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से तथा गैर-नकद लाभ आधार/ जान आधार अधिप्रमाणन उपरांत देय |
  • राज्य के निवासियों को जनकल्याण की योजनाओ के लाभ उनके घर के समीप उपलब्ध कराना तथा ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रो में विस्तार करना |
  • ई -मित्र तंत्र का विनिमयन द्वारा नियंत्रण व् प्रभावी संचालन करना |
  • राज्य में विधमान तकनिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक ढाँचे का विस्तार एवं सुदृढीकरण किया जाना |
  • महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़वा देना |
  • सरकार द्वारा प्रदत जनकल्याण के लाभों की योजनाओ हेतु परिवार / परिवार के सदस्यों की पात्रता का निर्धारण करना |
  • विभिन्न योजनाओ के लाभ प्राप्ति के समय अधिप्रमाणन को लाभार्थी के जीवितता प्रमाण-पत्र के रूप में मान्यता देना |

राजस्थान जन-आधार पंजीयन एवं जन –आधार कार्ड-

  • राज्य के सभी निवासी परिवार, पंजीयन कराने व् जन-आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र है |
  • प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या सहित जन -आधार कार्ड प्रदान किया जायेगा |
  • परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जायेगा | यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नहीं है, तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरुष मुखिया हो सकता है | यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला और 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरुष भी नहीं हो तो परिवार में अधिकतम आयु का कोई भी सदस्य, परिवार का मुखिया होगा |
  • विभिन्न प्रकार के परिवार कार्डो (यथा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि) के स्थान पर राज्य के निवासी परिवारों को एकबारीय नि:शुल्क जन-आधार कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जो बहुउद्देशीय कार्ड होगा | भविष्य में सभी जन-कल्याण की योजनाओ के लाभ/ सेवाओं को इस कार्ड के आधार पर हस्तांतरित किया जायेगा |

How to apply for Jan Aadhar Card Scheme 2022-23 Rajasthan

  • To get Jan Aadhaar registered, a family member will have to register themselves on Jan Aadhaar portal or E-Mitra for free.
  • After Aadhaar registration, the applicant will be provided with a 10 digit Jan Aadhaar Family Identification Number and will be informed on the registered mobile number.
  • After issuing Jan Aadhaar Identification Number to the family, the printed cards will be sent directly to the concerned Municipal Body, Panchayat Samiti or E Mitra for distribution.
  • The State Government will distribute Jan Dhan Cards absolutely free of cost, the enrolled families can download Jan Aadhaar e-card free of cost through Jan Aadhaar portal or SSO ID.
  • Any modification or update in Jan Aadhaar registration will be done at the center of the emitter itself.
  • Amendment or updating can be done by the head of the family or adult member through Aadhaar certification
  • Resident can also download Jan Aadhaar e-card by visiting e-friend or e-plus

Check Jan Aadhar Card Yojna Notification 

Click here for Applying through E-Mitra 

official website- www.janaadhaar.rajasthan.gov.in

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राशन पत्रिका
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पानी के बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • आधार कार्ड
  • चालू मोबाइल नंबर

Rajasthan Jan Aadhaar Card Scheme in Hindi

जन आधार कार्ड स्कीम चालू होने का समय 1 अप्रैल 2020 से
भामाशाह कार्ड इस्तेमाल की आखिरी तिथि 31 मार्च 2020
जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन मोड ऑनलाइन
Jan Aadhaar Card के लिए पात्रता राज्य का प्रत्येक परिवार पात्र होगा

जन आधार कार्ड राजस्थान के प्रमुख बिंदु :

  • जन आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट अब ऑनलाइन कर दी गई है |
  • स्कीम के तहत प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान जन आधार कार्ड दिया जाएगा
  • परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला को परिवार का मुखिया माना जाएगा |अगर परिवार में 18 वर्षीय उससे अधिक आयु की महिला नहीं हो ऐसी स्थिति में 21 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष को मुखिया बनाया जाएगा |किसी परिवार में अगर 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला और 21 वर्ष आयु का पुरुष नहीं होगा तो परिवार में रहने वाले अधिकतम आयु का कोई भी सदस्य परिवार का मुखिया माना जाएगा
  • जन आधार कार्ड एक बहुउद्देशीय कार्ड होगा जिसे विभिन्न प्रकार के परिवार कारणों के स्थान पर इस्तेमाल किया जा सकेगा |

सुकन्या समृद्धि योजना 2022 : आपकी बेटी का भविष्य

Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana 2022- मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना

We have provided full details about Rajasthan Jan Aadhar Card status 2022-23 in this article. We hope that all people can do online Rajasthan Jan Aadhar Yojana registration using above link.

One Reply to “Rajasthan Jan Aadhar Card Status 2022-23 Download & Print Jan Aadhar Card online”

Comments are closed.