By | 09/01/2024
Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 – जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि एवं बालिका समृद्धि योजना एवं खाते से जुडी जानकारी, Know SSY Scheme Details, Girl Child Prosperity Account is a Government of India Backed saving Scheme Targeted at the parents of girl Children.

सुकन्या समृद्धि योजना योजना का शुभारम्भ देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 को किया गया था । Sukanya Samriddhi Yojana का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और देश की बेटियों के लिए बचत खाता खोलकर उनके अकाउंट में पैसे जमा करना है ।सुकन्या समृद्धि योजना बचत खाते से जुडी जानकारी एवं बच्चियों के लिए योजना के लाभ पढ़िए पूरी जानकारी हिंदी में

Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana

Prime Minister Narendra Modi has launched Sukanya Samriddhi Yojana to secure the future of girls. This scheme is a very good investment scheme launched for the future of girls. To understand this in detail, a small savings scheme for a girl child has been started under Beti Bachao Beti Padhao scheme.

In this post, we have given all the information related to Sukanya Samriddhi Yojana 2024 such as the method of application, benefits, necessary eligibility etc. You can easily get all the information about Sukanya Samriddhi Yojana through this post and take advantage of the scheme.

क्या है प्रधानमंत्री मोदी सुकन्या समृद्धि योजना ?

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए शुरू की गई एक बचत योजना है यह योजना केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ही है सरकार नई इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए आगे की अच्छ शिक्षा और शादी के लिए बचत (Account) खोला है इस योजना में निवेश करने से आपको इनकम टैक्स से बच सकते है जो लोग शेयर बाजार के जोखिम से दूर रहना चाहते हों और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में गिरते ब्याज दर से परेशान हों, सुकन्या समृद्धि योजना उनके लिए बेहतरीन कदम साबित हो सकती है।Sukanya Samriddhi Yojana

छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है साल 2016 -17 में SSY में 9.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स छूट के साथ है. इससे पहले इसमें 9.2 फीसदी तक ब्याज भी मिला है.

 Sukanya Samriddhi Yojana Account सबसे कम रकम के साथ खोला जा सकता है जो परिवार छोटी छोटी बचत के जरिये बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते है सुकन्या समृद्धि योजना खाता उनको ध्यान में रखकर शुरू किया गया है

Rajasthan Free laptop Vitran Yojana 

कैसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना खाता?

Sukanya Samriddhi Scheme के अंतर्गत खाता खोलने के लिए कम से कम 250/- रूपये की जरूरत होती है । यह खाता 10 साल से कम उम्र की बच्ची के माता पिता किसी भी पोस्ट ऑफिस (डाकघर) या सरकारी बैंक ब्रांच में खुलवा सकते है । खाते में एक साल के अंदर अधिकतम 1.5 लाख रुपए की रकम ही जमा की जा सकती है। जिसपर इनकम तक में छूट रहेगी। Sukanya Samriddhi Yojana खाता बच्ची के 21 साल की आयु तक पहुंचने पर अथवा 18 साल की अवधि के बाद उसकी शादी होने तक की जारी रह सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर ब्याज की गणना कैसे होती है?

सरकार जी सेक यील्ड के हिसाब से हर तिमाही में एसएसवाई पर ब्याज दर तय करती है. सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर ब्याज दर जी-सेक रेट की तुलनात्मक मैच्योरिटी की तुलना में 75 बेसिस पॉइंट तक अधिक होता है.
इस स्कीम में अब तक दिए गए ब्याज

  • अप्रैल 1, 2014: 9.1%
  • अप्रैल 1, 2015: 9.2%
  • अप्रैल 1, 2016 -जून 30, 2016: 8.6%
  • जुलाई 1, 2016 -सितम्बर 30, 2016: 8.6%
  • अक्टूबर 1, 2016-दिसम्बर 31, 2016: 8.5%
  • जुलाई 1, 2017-दिसंबर 31, 2017 8.3%