By | 26/09/2022
SBI Clerk 2022 Notification

SBI Clerk 2022 Notification – Junior Associates Exam Details How to Apply for Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales) at www.sbi.co.in – SBi Clerk Application Form Dates- 07 to 27 September 2022 

SBI Clerk Notification 2022– स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंक नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एसबीआई क्लर्क भर्ती एक सुनहरा मौका है।  हर साल भारतीय स्टेट बैंक पीओ और क्लर्क भर्ती की विज्ञप्ति जारी करता है। इस भर्ती के माध्यम से Junior Associate (Customer Support & Sales) के 5008 से अधिक पद भरे जायेंगे।  इसलिए जो भी उम्मीदवार SBI Clerk 2022 Notification का इंतजार कर रहे है वे यहाँ से जानकारी हासिल कर सकते है।  

SBI Clerk Recruitment के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री होना जरुरी है। वही 20 से 28 साल आयु वाले छात्र एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है । इसके अलावा आयु सीमा में छूट दी गई है जो ऑफिसियल विज्ञप्ति में देख सकते है।  हमने SBI Clerk 2022 नोटिफिकेशन और Apply Online का सीधा लिंक निचे दे दिया है।  SBI Clerk Application Form दिनांक 07 सितम्बर से शुरू हो गए है। योग्य उम्मीदवार SBI clerk Jobs के लिए अपना आवेदन 27 सितम्बर 2022 तक जमा करवा सकते है। 

Latest Update- State Bank of India has published SBI Clerk Vacancy Notification. There are 5008 vacancies for Junior Associates (Customer Support & Sales) Post. The preliminary Exam will be held in November Month and Main Exam is scheduled to be held in December-January 2023. 

SBI Clerk Notification 2022 जारी – एसबीआई क्लर्क ऑनलाइन फॉर्म डेट 

दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 सितम्बर 2022 से शुरू कर दिया है। एसबीआई क्लर्क (Junior Associates) नोटिफिकेशन के अनुसार देशभर में क्लर्क के कुल 5008 पद भरे जायेंगे। बैंक द्वारा क्लर्क भर्ती शुरू होने के बाद आप SBI Clerk Recruitment के लिए यहाँ से आवेदन कर सकेंगे।  

यह उम्मीद है की SBi Clerk Bharti Online Form & रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 07 सितम्बर  से शुरू होंगे। SBI Clerk Application Form की अंतिम तिथि 27 September 2022 है । अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा।  एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन नवंबर के बीच होने के आसार हैं।  

ये होगी एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए योग्यता  (SBI Clerk 2022 Eligibility Criteria)

अगर आप SBI Clerk 2022 Notification का इंतजार कर रहे है तो पहले क्लर्क के लिए आवश्यक योग्यता की जाँच करे।  SBI Clerk Online Form भरते वक्त आपके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होनी जरुरी है अन्यथा आपका एप्लीकेशन/आवेदन Cancel हो जायेगा।  

शैक्षणिक योग्यता 

एसबीआई क्लर्क रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन फॉर्म भरने जा रहे छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट (स्नातक डिग्री) नहीं चाहिए। या फिर फाइनल ईयर/सेमेस्टर उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

SBI Clerk 2022 Age Limit (आयु सीमा) – Age of the candidates should not be below 20 Years and not above 28 Years as on 01.08.2022 i.e. aspirants must have been born not earlier than 02.08.1994 and not later than 01.08.2002 (Both Days inclusive). एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए।  

Category  Age Relaxation 
SC/ST 5 Years
OBC 3 Years 
PwD (General/EWS) 10 Years
PwD (SC/ST) 15 Years
PwD (OBC) 13 Years
Ex-Servicemen/Disabled Ex-Servicemen Actual Period of Service rendered in defense Services + 3 Years
Widows, Divorced women and women 7 Years  (subject to maximum age limit of 35 years for General/ EWS, 38 years for OBC & 40 years for SC/ST candidates)

SBI क्लर्क भर्ती चयन प्रक्रिया 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क पदों पर सिलेक्शन हेतु विभिन्न भर्ती चरणों का आयोजन करता है जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, Group Discussion एवं Personal Interview इत्यादि।  सबसे पहले उम्मीदवारों को Preliminary Exam के लिए बुलाया जायेगा।  प्रीलिम्स में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे।  ध्यान रहे कि एसबीआई क्लर्क (Junior Associates) की परीक्षा में इंटरव्यू राउंड (Interview) नहीं होता है।  

प्रारंभिक परीक्षा (Clerk Prelims Exam)

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है। प्रारंभिक टेस्ट 100 अंको का होगा। इस पेपर में 30 Questions इंग्लिश लैंग्वेज (English Language) से, Quantitative Aptitude क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (QA) से 35 प्रश्न और 35 Questions और रीजनिंग एबिलिटी से 35 सवाल पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र सोल्वे करने के लिए पुरे 60 मिनट का समय मिलेगा।  

मेंस परीक्षा (SBI Clerk Mains)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना होता है. मेंस परीक्षा में 4 विषय शामिल होते हैं | इसमें रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड से 50 प्रश्न होते हैं और इस विषय से 60 अंकों का प्रश्न पूछा जाता है. इंग्लिश विषय से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है | Quantitative Aptitude से 50 प्रश्न 50 अंकों के पूछे जाते हैं और फाइनेंशियल अवेयरनेस विषय से भी 50 प्रश्न पूछे जाते हैं | ऐसे में मेंस परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह पेपर फुल 200 अंक का होता है. बता दें कि यह परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होती है | एसबीआई क्लर्क सिलेबस डाउनलोड करे 

ऐसे करे SBI Clerk Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 

विभाग ने SBI Clerk 2022 Online Application प्रोसेस शुरू कर दिया है।  क्लर्क नोटिफिकेशन के तहत अभ्यर्थी SBI Junior Associates (Clerks) पदों पर online Application दिनांक 07 सितम्बर से भर सकते है। उम्मीदवार निचे दिए गए लिंक से SBI Clerk Recruitment 2022 हेतु आवेदन कर  सकते है।  सबसे पहले आपको Registration (पंजीकरण) करना होगा जिसमे आप E-Mail आईडी और मोबाइल नंबर जरूर देवे। उसके बाद एसबीआई क्लर्क एप्लीकेशन भरने के लिए लॉगिन करे।  

SBI Clerk भर्ती के लिए आवेदन करते समय आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने जरुरी है। आपको Scanned फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे।  उसके बाद निर्धारित एप्लीकेशन शुल्क जमा करवाकर अपना आवेदन पूरा करे। Check SBI Clerk Notification 2022

Steps to fill SBI Clerk Application Form 

All candidates first check Detailed Notification to know Clerk Jobs Eligibility Criteria. They must have necessary documents, Scanned Photos and Signatures while filling out the SBI Clerk Online Form. Aspirants will have to provide a valid E-Mail ID and Mobile number. They follow the below simple steps to apply online for State Bank of India Clerk Recruitment-

  • First of all, candidates visit the official website i.e www.sbi.co.in
  • Select career option from the home page
  • In the Latest Announcements section, Find Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales)
  • Click on the “Download Advertisement” link and open it
  • Read detailed Clerk Vacancy Notification carefully
  • Click on Apply online and Complete SBI Clerk Application Form in the right manner
  • Upload necessary Documents, Photo and Signature
  • Pay the Application fee through the online mode
  • Click on Submit button and Save the SBI Junior Associate Online Form for further use

SBI Junior Associate Vacancy 2022 Details

State SC ST OBC EWS UR Total
Gujarat  25 53 95 35 145 353
Daman & Diu 0 0 1 0 3 04
Karnataka 51 22 85 31 127 316
Madhya Pradesh 58 78 58 38 157 389
Chhattisgarh 11 29 6 9 37 92
West Bengal 78 17 75 34 136 340
A&N Islands  0 1 3 1 5 10
Sikkim 1 5 6 2 12 26
Odisha 27 37 20 17 69 170
Jammu & Kashmir  3 4 9 3 16 35
Haryana 1 0 1 0 3 5
Himachal Pradesh 14 2 11 5 23 55
Punjab 38 0 27 13 52 130
Tamilnadu  67 4 96 35 153 355
Pondicherry  1 0 2 0 4 7
Delhi  5 2 9 3 13 32
Uttarakhand 22 4 16 12 66 120
Telangana 36 16 60 22 91 225
Rajasthan 48 37 57 28 114 284
Kerala 27 3 73 27 140 270
Lakshadweep 0 1 0 0 2 03
Uttar Pradesh 133 7 170 63 258 631
Maharashtra 75 67 201 74 330 747
Goa 1 6 9 5 29 50
Assam 18 31 70 25 114 258
Arunachal Pradesh 0 7 0 1 7 15
Manipur  1 9 4 2 12 28
Meghalaya  0 10 1 2 10 23
Mizoram 0 5 0 1 4 10
Nagaland  0 7 0 1 7 15
Tripura 2 3 0 1 4 10
Total 743 467 1165 490 2143 5008

एसबीआई क्लर्क परीक्षा तिथि  

इस समय बहुत सारे छात्र SBI Clerk Exam date के बारे जानना चाहते है।  दोस्तों, एसबीआई क्लर्क परीक्षा तिथि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।  लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा November 2022 में आयोजित होगी। आवेदन के बाद रिक्रूटमेंट बोर्ड अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र एवं अन्य जानकारी जारी करेगा। परीक्षा से पहले आपको एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।  SBI Clerk Admit Card से आप Roll Number, परीक्षा केंद्र और Venue भी देख सकेंगे। वही प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा दिसंबर/जनवरी 2023 में होगी। 

Apply Online SBI Clerk Clerk Bharti 

Visit Official Website