By | 01/04/2020
रोहित शर्मा भी उतरे कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान में, दान किये इतने रुपए

रोहित शर्मा भी उतरे कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान में, दान कर दिए इतने रुपए

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में मैदान में उत्तर गए है । रोहित ने इस जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए अपना योगदान देने का एलान किया है । शर्मा ने इस बात की जानकारी अपने टविटर अकाउंट के जरिये दी । उन्होंने लिखा की हमे इस कोरोना वायरस जैसी महाबीमारी से लड़कर अपने देश को वापिस पैरो पर लेन की जरूरत है और इसकी जिम्मेदारी हम पर है । ऐसे में मैं अपनी तरफ से छोटा सा योगदान दे रहा हूँ ।

रोहित शर्मा ने कुल 80 लाख रूपये दान में दिए है जसमे से 45 लाख रूपये PMcaresfund में और 25 लाख रूपये CMReliefFund (Maharashtra) में दिए है । इसके अलावा उन्होंने 5-5 लाख रूपये Feeding India और Welfare of Stray Dogs में डोनेट किये है ।

इस जानलेवा बीमारी का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि दुनिया भर में 37,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 35 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। रोहित शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है ।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया था, ‘अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में मदद करने की शपथ लेते हैं।’ कोहली ने कहा, ‘इतने सारे लोगों को संघर्ष करता देख हमारा दिल टूट रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि हमारा योगदान हमारे साथी नागरिकों का दर्द कम करने में मदद कर सके।

रोहित शर्मा से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, मौजूदा कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और अंजिक्य रहाणे इस बीमारी से लड़ने के लिए योगदान दे चुके है ।