By | 01/04/2020

Corona आपदा में काफी दिक्क्तों का सामना कर रहे कर्जदारों को कुछ सरकारी बैंको ने बड़ी राहत दी है ।बैंको ने EMI को तीन महीने के लिए टाल दी है । अगले तीन महीने तक कर्ज की क़िस्त नहीं कटेगी । बैंको ने यह कदम RBI के उस निर्देश के बाद उठाया है, जिसमे सभी बैंको को लाओं पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लगाने की मंजूरी देने को कहा था। पिछले शुक्रवार को आरबीआई ने रिटेल तथा क्रॉप लोन सहित सभी टर्म लोन्स और वर्किंग कैपिटल पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लागु करने की घोषणा की थी । इस बैंको ने कर्ज की किस्तों के भुगतान को आगे बढ़ाने की घोषणा की है ।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पीएनबी ने ट‍्वीट कर कहा की PNB ने अपने ग्राहकों के लिए रिलीफ स्कीम पेश कर दी है । कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 1 मार्च 2020 से लेकर 31 May 2020 तक पड़ने वाले टर्म लोन के तमाम इंस्टॉलमेंट्स और कॅश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही नहीं ली जाएगी

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)

एसबीआई ने कहा कि आरबीआई के COVID-19 रेग्युलेटर पैकेज को देखते हुए एसबीआई ने 1 मार्च से लेकर 31 मई 2020 तक भुगतान वाली ईएमआई को तीन महीने के लिए टालने के लिए कदम उठाये है । 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाले वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का फैसला किया गया है।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of India)

बीओबी ने कहा ट्वीट कर कहा- आरबीआई कोविड-19 रेग्युलेटरी पैकेज का पालन करते हुए बैंक ऑफ़ बड़ोदा 1 मार्च से 31 मई 2020 के बीच पड़ने वाले कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउसिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लाओं के इंस्टॉलमेंट के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने का फैसला किया है ।

Union Bank of India

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर कहा – हम कोविड-19 रिलीफ का फायदा अपने ग्राहकों को देने जा रहे हैं। ग्राहकों को कर्ज की किस्त/ब्याज का भुगतान तीन महीने के लिए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच नहीं करना होगा।

Canara Bank