Rajasthan Public Housing Scheme 2024, Rajasthan Jan Awas Yojna, Rajasthan Mukhyamantri Jan Awas Yojana Details- राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना
The Rajasthan government has announced Rajasthan Chief Minister of Public Housing Scheme Jaipur. If you are searching Rajasthan Public Housing Scheme online form then stay tuned here and get the latest updates.
We know that everyone has a dream to own a house and to realize this dream the Rajasthan government has launched the “Mukhyamantri Jan Awas Yojana”. Under this scheme, even the poorest of the poor can fulfill their dream of building their own house. How can you apply in Rajasthan Jan Awas Yojna 2021, what will be the eligibility for the scheme and what will be the benefits of Rajasthan Chief Minister Jan Awas Yojana, we will give you the information in our article.
The official link to apply in the Rajasthan Public Housing Scheme is given below here. But before that people must check Eligibility and then fill मुख्यमंत्री जन आवास(Public Housing Scheme) योजना Online Form.
हम जानते है कि सबका सपना होता है अपना एक घर हो और इसी सपने को साकार करने के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना को शुभारंभ किया है । इस योजना के तहत गरीब से हरिब व्यक्ति भी अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सकता है । Rajasthan Jan Awas yojna में आप किस प्रकार आवेदन कर सकते है, योजना के लिए पात्रता क्या होगी और राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लाभ क्या होंगे, इन सबकी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल में देंगे ।
Rajasthan Public Housing Scheme 2024 राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास
राजस्थान सरकार ने आज किफायती आवास नीति -2009 शुरू की, जिसका उद्देश्य राज्य के निम्न आय और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 1.25 लाख घर बनाना है। नीति का शुभारंभ करते हुए, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने कहा कि Rajasthan Public Housing Scheme का उद्देश्य राज्य में आवास की कमी को पूरा करना था, विशेष रूप से आर्थिक पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) श्रेणियों में।
क्या है राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना?
Rajasthan Public Housing Scheme (राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना) कि शुरुआत 26 सितम्बर 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किया गया था । इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) और कम आय वाले समूहों (LIG) के लिए आवास निर्माण के लिए प्रोत्साहन प्रदान करती है। योजना का उद्देश्य गरीब से गरीब व्यक्ति को एक घर देना है । योजना में सरकार फ्लैट बनवाकर लाटरी के माध्यम से वितरित करेगी । इन फ्लैटों का आकर 2 BHK हैं जिसमे 2 रूम, 1 रसोईघर और 1 लेट/ बाथ हैं। ये सभी घर आधुनिक श्रेणी के अंतर्गत बनाये जायेंगे। मकानों का निर्माण आधुनिक सुविधायुक्त तथा सभी आवश्यक सुविधा रोड़, लाईट, सीवरेज, गार्डन सहित बनाए जा रहे हैं।
- राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से 2023 तक 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य सर्कार ने रखा है ।
- फ्लैट बुक करने के लिए जो पैसे बैंक देगा उसका कुछ हिस्सा/ दर सरकार देगी ।
- ये आवास आरक्षित दर के 25 व 6 0 प्रतिशत दर पर आलोट होंगे।
- Flat 1250/- रूपए पर फिट के हिसाब से दिए जायेंगे
Benefits of Rajasthan Public Housing Scheme 2024
In this section we are telling benefits of Rajasthan Jan Awas Yojana. So candidates check the advantages, criteria and मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लाभ from here.
- राजस्थान सरकार 2022 तक 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा है । इनमें से 85% मकान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जरूरत के होंगे।
- इसमें सस्ते दर पर मकानों के चार Modals बनाये जा रहे है । ये आवास आरक्षित दर के 25% और 60% दर पर आवंटित होंगे । Flats का वितरण 1250/- रुपए प्रतिवर्ग फीट की दर से निर्धारित किया गया है।
- इसके अलावा आवास खरीदने के लिए जो बैंको से ऋण मिलेगा उस पर लगने वाले ब्याज का कुछ भार सरकार अपने स्तर पर वहन करेगी ।
- JDA और UITs के लिए 25 प्रतिशत भूमि पर इस तरह के मकान बनाना अनिवार्य है।
- Builders भी अपनी जमीन पर EWS व LIG के मकान बना सकेंगे।
- इसके बदले Builders को25 FAR तक FREE FAR मिलेगा।
- इस योजना में आवेदकों को 2 BHK Flat दिए जायेंगे
- इस योजना का लाभ लेने के लिए गरीब परिवार बैंक से ऋण ले सकते हैं।
Eligibility Rajasthan Chief Minister Jan Awas Yojana
अब हम राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए पात्रता के बारे में जानते है । सभी लोग ये जरूर जानना चाहेंगे कि इस योजना में कौन कौन आवेदन कर सकते है और किस किस को योजना का लाभ मिलेगा । इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रता रखी जिसको देखकर आप Rajasthan Public Housing Scheme का लाभ उठा सकते है ।
- राजस्थान का नागरिक होना जरूरी हैं।
- ये योजना केवल गरीबों के लिए हैं।
- इसके लिए आवेदक की आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उसके पास/ उसके परिवार के पास राज्य में कंही भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
राजस्थान मुख्यमंत्री जान आवास योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- घर का पता/ प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक का खाता नंबर
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
How to apply online for Rajasthan Jan Awas Yojna
- Friends, if you also want to make your home, then you have to click on the website given here.
- Now you will see a link to the Rajasthan Chief Minister Jan Awas Yojana registration form.
- Click on this link
- Friends, if you are registering for the first time, then you will have to fill this form.
- Keep in mind that whatever information has been asked, fill it carefully.
- Then click on the submit button.
- Now you have the login name and password.
- Fill it here and enter the captcha code.
- In this way, now can apply to build houses in Rajasthan Public Housing Scheme, Rajasthan Chief Minister Jan Awas Yojana.
Latest Schemes