By | 02/12/2022
Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2020

Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2022 Registration Process, Check Application Status, Eligibility Criteria for Rajasthan unemployment allowance, राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए ऐसे करे आवेदन

Rajasthan Government is giving Unemployment allowances to Unemployed youth. They now can apply for Berojgari Bhatta Yojana using SSO ID. And its application status can be checked through the public information portal.

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना – इस योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया है उन बेरोजगार युवाओ के लिए जो की 12वी या ग्रेजुएशन पास कर चुके है। Unemployment allowances युवाओ को 3000 रूपये एवं बेरोजगार युवतियों को 3500 रूपये दिया जायेगा।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी से जूझ  रहे युवा तथा युवतियों तक आर्थिक सहायता पहुंचना है।

पहले सरकार इस योजना के जरिये 650 रुपए लड़को और 750 रुपए लड़कियों के लिए देती थी।  परन्तु अब बेरोजगारी भत्ता में वृद्धि की गई है।  सरकार 2 साल तक यह भत्ता देगी।  इस आर्टिकल में हमने Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana से सम्बंधित जानकारी जैसे उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि दे रहे है।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना क्या  है ?Rajasthan Berojgari Bhatta 2022

देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने “बेरोजगारी भत्ता योजना” शुरू की है।  इस योजना का मूल उद्देश्य बेरोजगार युवा और युवतियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana का लाभ केवल उनको मिलेगा जिनकी पढाई पूरी होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली या लगी। राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदन SSO ID के द्वारा निचे दी गई ऑफिसियल लिंक से कर सकते है।

Benefits of Rajasthan Berojgari Bhatta 

बेरोजगार युवाओ को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की है। जिन युवाओ की पढाई पूरी होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। बेरोजगार युवाओ एवं युवतियों को 3 हजार तथा 3 हजार 5 सौ रूपये की आर्थिक सहयता देना एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओ एवं युवतियों को थोड़ी आर्थिक रहत देना।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए योग्यता

Rajasthan Berojgari Bhatta के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के आवश्यक पात्रता होनी चाहिए। यदि वे दी गई योग्यता से मैच करते है तो आवेदन फॉर्म भर सकते है। योजना के लिए पात्रता निम्न होगी –

  • आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • 12th कक्षा या स्नातक के बाद कोई भी नौकरी आवेदक के पास नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक किसी दूसरी भत्ता योजना के लाभ ले चूका हो, वो इस योजना हेतु पात्रता नहीं रखेंगे।
  • आवेदक की उम्र 21 से 35 साल तक की होनी आवश्यक है।
  • आवेदक के परिवार में सालाना आय 3,00,000 रुपय से ज्यादा की नहीं रहनी चाहिए।

How to apply online for Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2022 

The application for Berojgari Bhatta Yojna will be accepted online mode. Candidates should visit the official website of the Department of Skill, Employment. they must check the complete advertisement carefully for eligibility, Aim, and Benefits, etc. They fill in Personal and academic details in the right manner. Students follow the below steps to apply for Brojgari Bhatta Yojana

  • First, you have to go to the official website of the Department of Skill, Employment http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx.
  • Then in the menu bar on the home page, you have to click the option of “Apply for Unemployment Allowance” in the “Job Seekers” section.
  • After this, by filling in the password, SSO ID and Captcha on the next page, you will have to click the button “Login”.
  • Then on the next page, you will have to click the option of “Employment Application”.
  • After doing this, the form will appear on the screen, after filling it, you will have to click the button “Submit”.

Rajasthan Berojgari Bhatta Application Status

आवेदन के बाद छात्र Application Status की जाँच कर सकते है। इसके लिए उन्हें Jan Soochna Portal पर जाना होगा। रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति और दूसरा रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति क्षेत्र वॉर देख सकते है।

  • पहले आपको ‘Jan Soochna Portal’ के ऑफिसियल वेबसाइट पर विज़िट करना पड़ेगा जो कि है – www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in
  • फिर होम पेज पर मेनू बार में “Employment Section” सेक्शन के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपके पास 2 option होंगे | पहला “रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति” और दूसरा “रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति क्षेत्र वार” |
  • अब आप पर “रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति” क्लिक करेंगे तो आपके एक और नया विंडो खुलेगा |

Click here to visit official website 

Rajasthan Berojgari Bhatta Application Status

  • नए विंडो में आपको अपना Aadhar Number या Registraton Number भरना है |
  • अब आप अपने बेरोजगार भत्ता के आवेदन का Status देख सकेंगे ।
Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojna  Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana 
Rajasthan Free Laptop Vitran Yojna  PM jan Dhan Yojana 

Required Documents for Rajasthan Berojgari Bhatta 2022 

राजस्थान रोजगार भत्ता पाने वाले युवाओ के पास आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। आवेदन प्रक्रिया SSO ID के माध्यम से होगी। यदि आपके पास SSO ID नहीं तो आप पहले ID बनाये और फिर ऊपर दी गई स्टेप्स के जरिये आवेदन फॉर्म को भरे। निचे दिए निम्न डाक्यूमेंट्स आवेदन के टाइम आपके पास होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र
  • भामाशाह कार्ड
  • ई-मेल ID एवं मोबाइल नंबर
  • इस योजना के तहत आवेदक के परिवार कि सालाना इनकम 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत आवेदक कि उम्र 21 साल से कम तथा 35 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • छात्रों के पास ग्रेजुएट या स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

Rajasthan Berojgari Bhatta योजना के बारे इस आर्टिकल में दे रहे है। अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी query डालके पूछ सकते है। योजना से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए आप इस 0141-2368850 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या को दूर कर सकते है।