PM Swanidhi Yojana Loan Scheme for Street Vendors, online Registration Form for Street Vendor Loan Yojana 2020
पीएम स्वनिधि योजना के तहत कारोबार के लिए सरकार देगी 10000 रूपये का लोन- आइये जानते है PM Swanidhi Yojana क्या है, इसके लाभ क्या है, कौन कौन “स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि” स्कीम के लिए आवेदन कर सकता है इत्यादि।
स्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2020- केंद्र सरकार ने 1 जून 2020 को केबिनेट बैठक में पीएम स्वनिधि (PM Swanidhi) या पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी, ठेले चलाने वालो को मिलेगा 10000 का लो। सरकार ने आत्मनिर्भर भारत बनाने को लेकर कई योजनाओ का गठन किया है जिसके अंतर्गत पीएम स्वनिधि योजना या Street Vendor Loan Yojana भी है। सरकार ने स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी, ठेले, छोटी दुकान, फेरीवालों के लिए दस हजार रूपये लोन दे रही है। कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था न बिगड़े इस कारण जो भी लोग अपना छोटा मोटा व्यवसाय करना चाहते है वे अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए PM Swanidhi Yojana के तहत 10000 रूपये तक का लोन ले सकते है।
PM Swanidhi Yojana 2020- Street Vendor Loan Yojana
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने कहा है, कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान Street Vendors को हुआ है। काफी लोग इस Lockdown में बेरोजगार भी हो गए है | इस नुकसान से स्ट्रीट वेंडरों को उबारने के लिए दस हज़ार रुपए तक का ऋण इस योजना के तहत दिया जाएगा।
Street Vendors Loan सरकारी योजना 2020
योजना का अधिकारिक नाम | स्ट्रीट वेंडर स्पेशल क्रेडिट योजना। |
आरम्भ की गई | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा |
लाभार्थियों की संख्या | 50 लाख |
लाभार्थी | रेहड़ी वाले,ठेले वाले, फेरीवाले, छोटी मोटे दुकानदार |
आवेदन प्रक्रिया। | ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन |
आवेदन प्रारम्भ की तिथि | जून माह में |
उद्देश्य | लोकडाउन के कारण स्ट्रीट वेंडर्स को हुए नुकसान में आर्थिक सहायता |
लाभ | 10,000 रुपये Special Street Vendors Loan |
योजना की घोषणा | 14 मई 2020 |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | www.india.gov.in/ |
Street Vendors Loan से किसको होगा फायदा
जैसे की आप सभी लोग जानते है कि पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी का सक्रमण चल रहा है इस संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 30 जून तक लॉक डाउन कर दिया है इसी वजह से देश के रेहड़ी-पटरी वालों ,और ठेले पर सामान बेचने वाले अपना जीवन यापन करने के लिए काम नहीं कर पा रहे है | इस योजना के जरिये 50 लाख Street Vendors को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत लाभार्थियों को दो हज़ार से दस हज़ार तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। | PM Swanidhi Yojana (स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि) के अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालो को अपना काम दोबारा से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन मुहैया कराना | Street Vendor Loan योजना के ज़रिये रेहड़ी पटरी वालो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना | इस योजना के ज़रिये गरीब लोगो की स्थिति में सुधार करना |
पीएम स्ट्रीट वेंडर लोन योजना के लाभ
केंद्र सरकार ने PM swanidhi Yojana के द्वारा Street Vendor loan (Rs10000/-) पास किया है। जी की सड़क के किनारे काम करने वाले गरीब लोगो को मिलेगा। इस सेक्शन में हम पीएम स्ट्रीट वेंडर लोन योजना के लाभ के बारे में बात करेंगे।
- इस योजना का लाभ सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी वालो को प्रदान किया जायेगा।
- पीएम स्वनिधि योजना में वे लोग लाभार्थी होंगे जो शहरी /ग्रामीण क्षेत्रो के आस पास मालबेचते है।
- देश के स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपये तक की पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं। जिसे वे एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत 50 लाख से अधिक लोगो को लाभ पहुंचाया जायेगा |
- इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा।
- SVANidhi Yojana के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।
पीएम स्वनिधि स्कीम – स्ट्रीट वेंडर Rs 10000/- लोन के लिए पात्रता
भारत देश के स्थायी निवासी।
कोरोना संकटकाल में आर्थिक तंगी का सामना करने वाले।
स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी,ठेले, फेरीवाले और छोटी मोटी दुकान लगाने वाले दुकानदार।
- नाई की दुकानें
- जूता गांठने वाले (मोची)
- पान की दूकानें (पनवाड़ी)
- कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
- सब्जियां बेचने वाले
- फल बेचने वाले
- रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
- चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
- ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
- फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
- किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
- कारीगर उत्पाद
- राजीव गाँधी किसान न्याय योजना
- उज्जवला योजना ऑनलाइन आवेदन
- एक क्लिक से देखे गैस सब्सिडी जमा हुई या नहीं हुई
- सुकन्या समृद्धि योजना
- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
- Kisan Samman Yojana
Street Vendors Loan Yojana के ऑनलाइन आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म-
केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को ऑनलाइन शुरू किया जाएगा । तथा लभार्थी को इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत जून के महीने में होने वाली है। शीघ्र ही इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर दी जाएगी जिसके द्वारा आवेदक इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेगा।
- आवेदक को सबसे पहले केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए शुरु की गयी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा- http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/
- अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक किया जाएगा तो आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा।
- अब इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों जैसे: – Aadhaar Card Number, नाम, पिता का नाम, व्यवसाय आदि को भरना होगा।
- अब अंत में दिए गए स्थान में सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके बाद आपके द्वारा दर्ज जानकारी की जांच हो जाएगी और अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।