Coronavirus – भारत ने तोडा चीन का रिकॉर्ड, केवल 6 दिन में खड़ा किया 2200 बेड का कोविड हॉस्पिटल
कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलो में लगातार इजाफा हो रहा है । देश में इस वायरस (Covid -19 India) से अब तक 20 लोगो की जान जा चुकी है जबकि 850 से ज्यादा लोग कोरोना पोसिटिव मिले है । केंद्र और राज्ये सरकारें इसके रोकथाम के लिए हर सम्भव कोशिश कर रही है । इसी कड़ी में गुजरात में 2200 बेड का कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospitals in India) बनाया गया है । इसके निर्माण के साथ ही भारत ने चीन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है । Corona Virus in India के मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । पुरे देश में Covid -19 India की वजह से 20 लोगो की जान जा चुकी है जबकि 850 लोग Korona Virus की चपेट में है ।
ट्रैन कि बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड और ICU – पढ़े ताजा खबर
इस बीमारी की भयावह स्थति को देखते हुए सरकार ने Covid Hospitals in India का निर्माण करवाया है । चीन ने 10 दिनों में 1000 बेड का हॉस्पिटल तैयार किया था। वहीं, दावा है कि गुजरात ने महज 6 दिन में 2200 बेड का अस्पताल खड़ा कर दिया। इस अस्पताल में कोरोना ( Covid-19 Updates ) संक्रमित मरीज भर्ती भी होने लगे है।
अमेरिका के द्वारा कोरोना को लेकर चीन को बर्बाद करने की तैयारी शुरू
21 मार्च को हुई थी Covid Hospitals की घोषणा
आपको बता दे की गुजरात में कोरोना वायरस के 47 मरीज सामने आ चुके है और इनमे से 3 लोगो की मौत हो चुकी है । राज्य सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए 21 मार्च को विशेष कोविड हॉस्पिटल के निर्माण की घोषणा की थी । इस अस्पताल को अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में बनाया गया है। जिसमें सबसे बड़ा 1200 बेड का अस्पताल अहमदाबाद में बनाया गया है। 500 बेड का सूरत और वडोदरा—राजकोट में 250—250 बेड का अस्पताल बना है।
सलमान खान कर रहे है 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद
देखे क्या क्या सुविधा से लेस है Covid -19 Hospitals
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2200 बेड़ के हॉस्पिटल को दवाओं के साथ अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं से होंडा गया है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और WHO के दिशा निर्देशों के अनुसार काम किया जा रहा है । इन अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरोजो को ही भर्ती किया जा रहे है । देश में कोरोना का कहर जारी है और दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है । इसलिए सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक पुरे देश में lockdown किया हुआ और लोगो को घरो में रहने की हिदायत दी जा रही है ।