By | 30/03/2020
देखे केंद्र सरकार Coronavirus पर कैसे काबू पा रही है- ट्रेनों को बनाया आइसोलेशन वार्ड

देखे केंद्र सरकार Coronavirus पर कैसे काबू पा रही है? (Mod Government is preparing plan to beat coronavirus in rural areas by establishing rail coaches as ICU isolation ward and Quarantine centers)

ट्रैन की बोगियों को बनाया जायेगा ICU, आइसोलेशन वार्ड और क्वरेन्टाइन सेंटर, ग्रामीण इलाको में कोरोना से निपटने का मोदी सरकार का नया प्लान- केरल की एक फर्म ने पीएमओ को पत्र लिखकर कहा है कि वह ट्रेन के डिब्बों को अस्पताल के वार्ड कि तरह डिजाइन करने के लिए तैयार है ।

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है । देश में अब तक इसके 600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है । वही 20 लोगो को मौत हो चुकी है । इस तरह देश कि खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए मोदी सरकार इसे दुरुस्त करने में लगी हुई है । सरकार कोरोना वायरस कि भयंकर बीमारी से लोगो को बचाने के लिए ग्रामीण इलाको के लिए कदम उठा रही है । एक तजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्रालय को आदेश दिया है कि ट्रेनों के कोच और कबीनो को आइसोलेशन वार्ड और ICU में बदला जाये । ताकि दूर दराज के इलाको में भी कोरोना के खतरे के बिच स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे जा सके |

भारत ने तोडा चीन का रिकॉर्ड, केवल 6 दिन में खड़ा किया 2200 बेड का कोविड हॉस्पिटल

एक वेबसाइट के हवाले से बताया है कि मोदी को यह विचार कुछ हफ्ते पहले दिया गया था । हालाँकि उन्होंने इसे मंगलवार को मंजूरी दी । इसके पीछे एक वजह यह बताई जा रही है कि भारत का ज्यादातर क्षेत्र रेलवे से जुड़ा है । इसलिए जिन क्षेत्रों और ग्रामीण इलाको में महामारी फैलेगी वहाँ सुविधा नहीं होने कि स्थिति में ट्रेनों कि बोगियों को mekshift वार्ड बनाया जायेगा । हम आपको बताते चले कि सरकार काफी समय से कोरोना वायरस के मद्देनजर अपनी शमता बढ़ने कि कोशिशों में जुटी है । प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार (24 March) को ही देश भर में lockdown का एलान किया था । इसके साथ ही पैसेंजर ट्रैन सेवाओं को 14 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है । हालाँकि मालगाड़िया इस दौरान चलती रहेंगी ताकि जरुरी सामान अपने गंतव्य तक पहुंच सके ।

सलमान खान कर रहे है 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद

इसके लिए केरल के कोच्ची में आधारित एक फर्म ने प्रधानमंत्री को प्रस्ताव भी भेज दिया है । इस फर्म ने कहा है कि वह ट्रैन के डिबो को हॉस्पिटल्स कि तरह डिज़ाइन कर देगी । फमर के निदेशक ने पीएमओ को लिखे पत्र में कहा कि हमारे पास 12,167 ट्रेने है और एक ट्रैन में लगभग 23-30 कोच होते है । हम इन्हे आसानी से हॉस्पिटल में बदल सकते है ।

अमेरिका के द्वारा कोरोना को लेकर चीन को बर्बाद करने की तैयारी शुरू

इनमे मेडिकल स्टोर से लेकर आईसीयू और पेंट्री कार कि भी व्यवस्था हो सकती है । हर ट्रैन में करीब 1000 बेड कि व्यवस्था हो सकती है । 7500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनो के जरिये मरीजों को ट्रैन में ही भर्ती किया जा सकता है |