By | 30/03/2020

अमेरिका के द्वारा कोरोना को लेकर चीन को बर्बाद करने की तैयारी शुरू

दोस्तों, कोरोना के कहर के आगे पूरी दुनिया नतमस्तक हो गई है, साथ अमेरिका जैसी महाशक्ति भी कोरोना के सामने सतियार डालता नजर आ रहा है । अमेरिका में चीनी वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है । अभी तक यह वायरस कुल 1300 लोगो की जान ले चूका है । इससे संक्रमित होने वालो की संख्या 85000 से पर हो चुकी है । कई बार अमेरिका और चीन एक दूजे पर आरोप भी लगा चुके है । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कई बार चीन पर तीखा हमला करने के बाद अब उनके तेवर कुछ बदले नजर आ रहे है ।

हालाँकि डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया की शी जिनपिंग के साथ अभी बातचीत हुई और हमरे प्लेनेट को उजाड़ने वाले कोरोना वायरस पर हमने विस्तार से बात की । इस पर चीन ने बहुत कुछ किया है और इसके बारे में काफी समझ भी है । हम साथ में काम कर रहे है । ऐसे में ऐसा लग रहा है की अमेरिका अभी तो कोरोना से निपटने में व्यस्त है । लग रहा है की इस महामारी पर काबू पाने के बाद शायद अमेरिका एक्शन ले क्योकि अमेरिका यह मानता है की यह वायरस चीन द्वारा निर्मित जैविक हथियार है । अगर यह सच है तो फिर आगे क्या होगा यह देखना बहुत जरुरी है ।
फ़िलहाल अमेरिकी राष्ट्र्पति दोनलद ट्रम्प और शी जिनपिंग की मुलाकात का वीडियो देखते है जिसमे वो दोनों इस बीमारी से कैसे निपटा जाये पर डिसकस कर रहे है ।

चीन को बर्बाद करके छोड़ेगा अमेरिका, कोरोना को लेकर ठोका 20 ट्रिलियन डॉलर का मुकदमा

कल तक चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाने वाले अमेरिका ने चीन से बातचीत के बाद नरम रुख अपना रहा है । आज अमेरिकी राष्ट्र्पति ट्रम्प में कहा की “चीन के राष्ट्र्पति शी के साथ अभी बातचीत खत्म की । हमारे Planet के बड़े हिस्से को उजाड़ने वाले korona Virus पर हमने विस्तार से चर्चा की ।” चीन ने बहुत कुछ किया है और वायरस के बारे में काफी समझ है । हम साथ मिलकर काम कर रहे है ।

भारत ने तोडा चीन का रिकॉर्ड, केवल 6 दिन में खड़ा किया 2200 बेड का कोविड हॉस्पिटल

सलमान खान कर रहे है 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद

ट्रम्प ने बेशक अब अपने तेवर बदल लिए हों, लेकिन अलग-अलग देशों में मौजूद अमेरिकी राजदूत भी अब इस महामारी के लिए चीन को ही दोषी ठहरा रहे हैं। अब अमेरिका के एक डिस्ट्रिक्ट में एक लॉ फ़र्म ने इस वायरस को फैलाने के लिए चीन के खिलाफ 20 ट्रिलियन US डॉलर का मुकदमा दर्ज़ किया है। White house के अधिकारियों के मुताबिक ये मुकदमा चीन के खिलाफ सभी अमेरिकावासियों को एकजुट कर देगा।