By | 07/08/2020
Bihar Rajy Fasal Sahayata Yojana Online Form

Bihar Rajy Fasal Sahayata Yojana Online Form, How to fill Bihar Fasal Bima Yojna Application Form, Check Status, Benefits, Eligibility for Bihar Fasal Bima Yojana at www.ecdonline.nih.nic.in– Online Registration till 15th August 2020 

किसान सहकारिता विभाग के वेबसाइट के योजना पोर्टल पर अब 15 अगस्त तक ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं। इसके पहले 31 जुलाई तक अंतिम तारीख थी

The Bihar Government has launched the Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana to give the Fasal Bima to Farmers in replacement to PM Fasal Bima Yojana. Farmers are entitled to make Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Registration and then log in to fill completed application form to get crop insurance coverage of upto Rs 10,000 per hectare.

Bihar सरकार द्वारा “Bihar Rajy Fasal Sahayata Yojna” शुरू की गई है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार राज्य के किसानो को किसी  प्राकृतिक आपदा या मौसम के कारन हुए नुकसान से बचाने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने के उद्येश्य से इस योजना की शुरुआत की है ।

Bihar Fasal Bima Yojana के तहत किसानो की वास्तविक उपज दर में 20% तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टर की दर से 7500 रूपये की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी । तथा वास्तविक उपज  दर में 20% से अधिक फसलों का नुकसान होने पर प्रति हेक्टर की दर से 10000 रूपये तक की धनराशि प्रदान की जाएगी  ।

किसान, फसल सहायता योजना में धान, मक्का और सोयाबीन के लिए 15अगस्त तक निबंधन कर सकते है।

खरीफ मौसम में अगहनी धान, भदई मक्का व सोयाबीन के लिए किसानो को फसल सहायता योजना का लाभ मिलेगा। बिहार राज्य फसल सहायता योजना को अब कॉमन सर्विस सेण्टर (सीएससी) से जोड़ दिया गया। रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने की सुचना सहकारिता विभाग ने गुरुवार को जारी की।

सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि कोरोना और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। इससे अधिक किसान इस योजना का लाभ ले सकेंगे। धान 38 जिलों के 527 प्रखंडों के लिए है। भागलपुर के नवगछिया, बिदुपुर, गोपलगंज, नारायणपुर, ईस्माइलपुर, रंगरा चौक व खरीफ अंचल में धान के लिए यह योजना नहीं है। मक्का सभी प्रखंडों के लिए है। सोयाबीन बेगूसराय, खगड़िया व समस्तीपुर के जिला स्तरीय फसल के रूप में योजना होगी। इस योजना के लिए रैयत (खेत मालिक) व गैर रैयत (बटाईदार या दूसरे की जमीन पर खेती करने वाले) दोनों निबंधन कर सकते हैं।

Click here to register for Bihar State Crop Assistance Scheme.

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Application Form- Bihar State Crop Assistance Scheme

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत से ऐसे किसान है कर्ज लेकर कृषि करते हैं लेकिन मौसम खराब बाढ़ आ जाने पर उनकी फसल बर्बाद हो जाती है और उन्हें बैंक वाले तंग करते हैं| लेकिन अब ऐसा नहीं होगा बिहार राज्य फसल योजना के लोगों को लाभ मिलेगा|बिहार राज्य में फसल सहायता योजना शुरू की है। राज्य के सभी किसान फसल सहायता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्य हैं और फसल बीमा योजना के तहत 10,000 रूपये प्रति हेक्टेयर प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

दोस्तों बिहार फसल सहायता योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले हम ये जान लेते है की बिहार फसल बिमा योजना क्या है । इस योजना के अंतर्गत किसानो को फसलों के बर्बाद होने पर मिलने वाली धनराशि के लिए किसी भी तरह का प्रीमियम नहीं भरना होगा । बिहार राज्य अधिकार लोग किसान है । राज्य में धान, खरीफ, गेंहू रबी की खेती बड़ी मात्रा में होती है । इसलिए सरकार ने साल 2018, 2019 or 2020 में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा देने की घोषणा की है । Bihar Fasal Bima Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त  करने के लिए किसानो को तथा की फसल के मौसम में ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा  ।

Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए पात्रता (Bihar Fasal Bima Yojana Eligibility)

अगर आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति के लिए आवेदन करना चाहते है, तो निम्न पात्रता रखते है या आपके पास यह दस्तावेज उपलब्ध है | तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | हमारी टीम आपको बता रही है, कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरी होती है |

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के लिए वह किसान ही आवेदन करने का पात्र होता है, जिसकी फसल प्राकर्तिक आपदाओं ,मौसम की मार से बर्बाद हुई हो |
  • आवेदन कर्ता के पास पहचान पत्र होना जरुरी है |
  • उसके अलावा आपके पास बैंक खाते की पासबुक होनी जरुरी है|
  • पासपोर्ट साइज फोटो |
  • खेती/जमीन के कागज होने चाहिए |

बिहार फसल बीमा सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

  • आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु निबंधन लिंक पर क्लिक करना होगा|

  • दोस्तों अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा |
  • पेज खुलेगा पूछा जाएगा कि आपके पास आधार कार्ड है या नहीं? यदि है !!!तो हां पर क्लिक कीजिए|

  • दोस्तों ऐसा करते ही आपके सामने पेज खुलेगा और उस पर आपसे आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा|

  • आधार कार्ड को भरें और आगे बढ़े|

  • दोस्तों इस प्रकार से आप बिहार फसल सहायता योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|

यहाँ से देखे-बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति 2020

Bihar Fasal Sahayata Yojana FAQs

बिहार राज्य फसल सहायता योजना की वेबसाइट कौनसी है?

आप यहाँ से देखे-योजना की जानकारी-http://rcdonline.bih.nic.in/fsy/

अगर किसान कि फसल का 20% तक नुकसान हो जाता है , तो कितने रूपये की सहायता दी जाती है?

बिहार सरकार द्वारा 7500 रूपये तक कि सहायता दी जाएगी |

यदि फसल का नुकसान 20% से अधिक हो जाता है, तो सरकार द्वारा कितनी धन राशि दी जाएगी?

प्रति हेक्टेयर पर 10000 रूपये की सहायता दी जाएगी|

बिहार राज्य फसल सहायता योजना में दी जाने वाली सहायता राशि बैंक खाते में डाली जाती है या फिर डाक द्वारा भेजी जाएगी ?

यह राशि आपके बैंक अकाउंट में डाली जाएगी|

इस योजना का आवेदन फॉर्म किस वेबसाइट पर उपलब्ध है?

आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति (सहकारी विभाग) की वेबसाइट-http://rcdonline.bih.nic.in/fsy/ से देख सकते है|

बिहार सरकार द्वारा Bihar Rajy Fasal Sahayata Yojana शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य फसलों में हुआ नुकसान से बचाने के लिए किसान की आत्मनिर्भरता बढ़ाने की लिए राज्य में खेती को बढ़ाबा देने के लिए है |

2 Replies to “बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2020 आवेदन करे – Bihar Fasal Bima Yojana Registration Till 15th August”

  1. Rahul kumar

    Kub milaga khrif 19 ka paisa photo ho gaya hai,& rabi 19-20 ka dist jamui block sikandra panchyat itasagar

  2. admin Post author

    Hello Rahul kumar, Government will make list of selected people after receving the Application form.

Comments are closed.