Bihar Corona Sahayata Mobile App Download at www.aapda.bih.nic.in,
बिहार कोरोना सहायता मोबाइल एप्प डाउनलोड, मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कोरोना वायरस के कारण स्टेट से बाहर फसे लोगो के लिए “कोरोना सहायता एप्प” शुरू किया है । बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत बाहर रुके हुए लोगो को सहायता राशि 1000/- रुपए दी जाएगी । हेलो दोस्तों, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार सरकार ने लिया बड़ा फैसला – लॉकडाउन के कारण राज्य से बाहर फसे मजदुर वर्ग कि सहायता के लिए 1000 रुपए देने के लिए फैसला लिया गया है । अगर आप बिहार कोरोना सहायता एप्प (Bihar Corona Sahayata Mobile App) कि जानकारी चाहते है तो यहाँ पूरी जानकारी पढ़े |
आज पुरे विश्व को कोरोना वायरस (Corona Virus) ने अपनी चपेट ले लिया है । इसके कारण पुरे देश में लॉकडाउन है ओर सारे व्यवसाय ओर काम काज ठप पड़े है । बहुत सारे मजदुर लोग अपने प्रदेश से बाहर है । लॉकडाउन कि वजह से वे अपने घर नहीं पहुंच सके । तो ऐसे में सभी स्टेट अपने अपने लोगो के लिए सहायता का एलान कर रहे है । इस मुश्किल घड़ी में कुछ अपने भाई-बहन घर से दूर किसी दूसरे राज्य में या फिर देश के ऐसे कोने फसे हुए है, और उनके पास इतने पैसे भी नहीं है, कि वो दो वक्त का खाना भी खा सके | दोस्तों इस मुश्किल घड़ी में हमें एक दूसरे का साथ जरूर देना चाहिए |
Bihar Ration Card List for Rs 1000/- COVID-19 Help
Bihar Corona Sahayata App Download APK
Government of Bihar Chief Minister Relief Fund under the CM Special Assistance announce a scheme to given Rs 1000/- for people trapped outside Bihar. The Disaster Management Department has released a Mobile App Corona Assistance Bihar. People can check the download link and not working issue, OTP problem & successful Message of Apps from the below section. They need to download Bihar Corona Sahayata Mobile App APK from given below links and enter information about yourself. They require to fill up the Application form to get the benefits of the scheme after downloading the Application.
युक्ति पोर्टल मोबाइल एप्प डाउनलोड ऑनलाइन Online
Benefit of Bihar Corona Urgent Help Mobile App 2020
This Scheme is only for those people who are residents of Bihar State and trapped in other states due to the corona virus. The following documents are mandatory for all aspirants to get benefits from this scheme.
- Aadhar Card copy of Beneficiary
- The Photo of the Beneficiary will be matched to the photo of the Aadhaar database, so the photo of the Aadhaar should be clear
- Bank Account in the name of the beneficiary which is in the branch of a bank located in the state of Bihar
- There will be only one registration on an Aadhaar number
- The OTP received on the mobile number has to be done on the mobile app.
- Assistance related to this will be sent to the bank account only
मोबाइल फोन से देखे अपने बैंक खाते में जमा राशि
Aaroya Setu App download online
क्या है Bihar Corona Sahayata Mobile App (बिहार कोरोना सहायता एप )
कोरोना जैसी महामारी ओर लॉकडाउन के कारण बिहार राज्य ने अपने मजदुर वर्ग से निवेदन किया है कि लॉकडाउन कि वजह से जो भी अपने घर तक नहीं पहुंच पाया है वो जहा है उसी जगह पर रहे है । उनकी उस राज्य कि सरकार द्वारा व्यवस्था कि जाएगी । अगर उस राज्य कि सरकार व्यवस्था नहीं करती है तो बिहार सरकार आपकी हर तरीके से सहायता करेगी । इसके लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार कोरोना सहायता एप्प बनाया गया है | सरकार इस एप्प के जरिये केवल उन्ही लोगो कि मदद करेगी जो लॉकडाउन के चलते राज्य से बाहर फसे हुए है । इस सहायता एप्प के जरिये आपके खाते में 1000/- रुपए राशि कि सहायता कि जाएगी ।
कैसे डाउनलोड करे बिहार कोरोना सहायता ऐप को – Eligibility for Bihar Corona Sahayata App
मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अंतर्गत बिहार से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि रुपए 1000/- दी जाएगी । इसे प्राप्त करने हेतू नीचे दिए गए लिंक से मोबाइल ऍप कोरोना सहायता बिहार [Bihar Corona Sahayata] डाउनलोड करे तथा अपने बारे में सूचना अंकित करें ।
यह योजना /ऐप केवल उन्ही लोगो के लिए है जो बिहार राज्य के निवासी है तथा बिहार राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसे हुए है । इसके लिए जरुरी कागजात निम्नलिखित है-
- लाभार्थी के आधार कार्ड कि प्रति
- लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो ।
- कैंडिडेट के फोटो का मिलान आधार डेटाबेस से फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ़ होना होना चाहिए
- एक आधार संख्या पर एक ही रजिस्ट्रेशन होगा, मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओ टी पी मोबाइल ऐप पर करना होगा ।
- इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में ही भेजा जायेगा ।
Bihar Corona Sahayata app download here
Bihar Corona Sahayata Helpline Number
बिहार कोरोना सहायता मोबाइल एप्प (Bihar Corona Sahayata App) से सम्बंधित किसी कैंडिडेट को कोई समस्या है तो वे निचे दी गई हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर सकते है । अन्य तकनिकी हेल्प के लिए कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट wwwaapda.bih.nic.in पर विजिट कर सकते है ।
आप पर संपर्क करें
कृष्णा-8789410978(M),
अभिनव-7667426822(M),
राज -9534547098(M),
आदर्श-8292825106(M),
इंद्रजीत-8986294256(M),शुभम -8271226204(M) ,
शमशाद -9310898241(M),
विनीत-8969762669(M),
अमित-9631745438(M),
शमशेर आलम -7903890308(M),
श्वेताभ-7903972547(M),
अनुज-8010970256(M),
0612-2294204,
0612-2294205
FAQs on Bihar Corona Sahayata App Download
क्या है Bihar Corona Sahayata App
उतर – मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा बिहार राज्य के निवासी जो लोकडाउन के कारन दूसरे राज्यों में फसे हुए है उनकी सहायता के लिए यह एप्लीकेशन बनाई गई है । इसके द्वारा लोगो को 1000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है । Bihar Corona Sahayata Application को मोबाइल में डाउनलोड करने एवं रजिस्ट्रेशन के बाद ऐसे लोगो को रूपये 1000 की आर्थिक मदद प्रदान करेगी |
क्या यह योजना सिर्फ बिहार के लोगो के लिए है ?
उतर – हाँ, बिलकुल यह योजना सिर्फ बिहार राज्य के लोगो के लिए है जो Coronavirus Lockdown के चलते बाहर के राज्यों में फसे हुए है ।
कैसे करे Bihar Corona Sahayata App APK Download
उतर- आप यह एप्लीकेशन aapda.bih.nic.in पर jakar apne मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है जिसका पूरा प्रोसेस हमने वहा ऊपर दे रखा है ।
बिहार कोरोना सहायता एप्प के जरिये आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
उतर- यह एप्लीकेशन Coronavirus Lockdown Period में शुरू की गयी है अभी तक सरकार द्वारा आवेदन की अंतिम दिनांक से जुडी जानकारी नहीं दी गयी है।
Bihar Corona Sahayata App पर Registration कैसे करना होगा?
उतर- Registration के लिए आप aapda.bih.nic.in वेबसाइट को ओपन करे एवं इसके बाद दिए निर्देशों का पालन करते हुए online registration कर सकते है।
क्या मैं इसे अपने desktop में डाउनलोड कर सकता हूँ?
उतर- नहीं यह App सिर्फ Mobile Phones के लिए ही है।
अगर मेरे द्वारा भरे गए Application Form में कोई गलती हो जाये तो इसे मैं ठीक कर सकता हूँ क्या एवं किस प्रकार?
उतर- जी हाँ आप अपने मोबाइल के जरिये Edit Application ऑप्शन में जा कर form में की गयी गलती सुधार सकते है।
Bihar Corona Sahayata App के माध्यम से कितना अमाउंट सरकार गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को दे रही है?
उतर- इस के अंतर्गत आवेदनकर्ता को 1000 रुपए की राशि का भुगतान उनके बैंक अकाउंट में किया जायेगा।