By | 22/07/2020
Rajasthan Lockdown E-pass Frequently Asked Questions- RajCop Citizen App FAQs

Rajasthan Lockdown E-pass Frequently Asked Questions- RajCop Citizen App, Rajasthan Police Launches a mobile App “RajCop Citizens App for Transport Permit During Coronavirus Pandemic Lockdown, Rajasthan ऑनलाइन लोकडाउन पास के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न  राजकॉप सिटीजन एप – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

राजस्थान पुलिस ने एक मोबाइल अप्प ‘राजकॉप’ (RajCop Citizen Mobile App) शुरू किया है ।  इसकी सहायता से कम्पनियो और व्यक्ति कोरोना पाबन्दी के दौरान जरुरी होने पर आने जाने के परमिट हासिल कर सकते । राजस्थान राज्य के अपराध अभिलेख ब्यूरो के उप-महानिरीक्षक शरत कविराज ने बताया की नागरिको के लिए यह एप्प एंड्रॉयड प्लेस्टोर पर मिलेगा । आमजन को राहत देने के लिए राजकॉप सिटीजन एप पर लोकडाउन पास के नाम से एक फीचर दिया गया है । इस सुविधा के ये आमजन अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप्प (RajCop Citizen Mobile App) डाउनलोड करने के बाद SSO आईडी से लॉगिन कर इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे । हम यहाँ पर Rajasthan Lockdown E-pass Frequently Asked Questions के बारे में बता रहे है ।

Rajasthan Emergency Lockdown RAJCOP Citizen FAQs

मुझे ऑनलाइन लॉकडाउन पास बनवाना है कैसे बनाऊ ?

ऑनलाइन लॉकडाउन पास बनवाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर RajCop Citizen (राजकॉप सिटीजन) ऐप को डाउनलोड कर सकते है । राजकॉप सिटीजन एप्प में SSOID के द्वारा Login कर राजकॉप सिटीजन एप्प की फीचर लॉकडाउन पास पर लीक कर आवश्यक विवरण की पूर्ति कर पास के लिए आवेदन कर सकते है ।  या आप epass.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर पास के लिए आवेदन कर सकते है|

यदि मेरी SSOID नहीं है तो क्या मैं Rajasthan Lockdown E-pass के लिए आवेदन कर सकता हु ?

उत्तर – यदि आपकी SSOID नही है तो आप sso.rajasthan.gov.in के द्वारा Registration पर क्लिक कर निम्नानुसार Gmail Account, Facebook Account, जन आधार, भामाशाह आईडी के द्वारा अपनी SSOID बना सकते है। जैसा कि दिए गए स्क्रीनशॉट में भी स्पष्ट है कि इन में से कोई भी आईडी के विकल्प पर क्लिक करके ओपन होने वाले फॉर्म को भरकर एसएसओ आईडी क्रिएट की जा सकती है। बिना एसएसओ आर्इडी के एप को लॉगिन नहीं किया जा सकता है। इसलिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी क्रिएट करनी है एवं उसके बाद ही उस एसएसओ आईडी से राजकोप सिटीजन ऐप को लॉगइन किया जाना है।

Delhi Lockdown E-Pass

Bihar Ration Card List 

मुझे मेरा पास कैसे प्राप्त होगा ? क्या इसके लिए पुलिस थाना पर जाना पड़ेगा ?

उत्तर -पास के लिए आपको थाने पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आपका पास राजकाप सिटिजन ऐप में आपके द्वारा इंद्राज ई-मेल पते एवं एप पर प्रेषित किया जायेगा। पास के साथ वाहन परमिशन भी QR CODE के साथ आपको प्राप्त होगी। यदि आपका पास के लिए आवेदन अस्वीकृत किया जाता है जो आपको अस्वीकृत करने के कारण सहित ई-मेल आपके ई-मेल पर प्राप्त होगी।

मैं एक कंपनी चलता हूँ  मुझे मेरी कंपनी के कर्मचारियों के लिए पास के लिए आवेदन करना है  मैं आवेदन कर सकता हूँ ?

उत्तर – जी हॉ,आप राजकाप सिटिजन ऐप के फीचर लॉकडाउनपास के Company/ Firm ऑप्शन के द्वारा फर्म के विवरण एवं जिन कर्मचारियों के पास के लिए आवेदन करना चाहते है, उनके विवरण का इंद्राज कर आवेदन कर सकते है या आप epass.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर पास के लिए आवेदन कर सकते है|

प्रश्न 5- कंपनी/फर्म एवं कर्मचारी द्वारा epass.rajasthan.gov.in से ई-पास आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है?

आप epass.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर पास के लिए आवेदन कर सकते है|
Click here to know step by step process

प्रश्न 6- मेरा पास हेतु किया गया आवेदन अस्वीकृत हो गया है,क्या मैं पुनः आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर – जी हॉ, आप अस्वीकृत किए गये आवेदन के कारण में सुधार पर पुनः आवेदन कर सकते है।

प्रश्न 7- मैने आफलाईन पास बनवाया था,जिसकी वैद्यता पूर्ण हो गई है,क्या मैं उसके आधार पर आनलाईन पास के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर – जी हॉ,आप राजकाप सिटिजन ऐप के फीचर लॉकडाउनपास के Apply for Existing Pass ऑप्शन के द्वारा Offline system का चयन कर आवेदन कर सकते है,आपको विवरण इंद्राज में पूर्व का आफलाईन पास अटैच करना होगा।

प्रश्न 8- मैने आनलाईन पास बनवाया था,जिसकी वैद्यता पूर्ण हो गई है,क्या मैं उसके आधार पर आनलाईन पास के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर – जी हॉ,आप राजकाप सिटिजन ऐप के फीचर लॉकडाउनपास के Apply for Existing Pass ऑप्शन के द्वारा Rajcop App का चयन करने पर आपके द्वारा आवेदित पासों की सूची प्रदर्षित होगी, उसमें से पूर्व में आवेदित पास का चयन कर पुनः आवेदन कर सकते है।

प्रश्न 9- मुझे पता नहीं है की मेरा थाना क्षेत्र कौन सा है?

उत्तर- आप लॉकडाउनपास के एंट्री फॉर्म में थाने का चयन मैप पर अपनी लोकेशन मार्क करके कर सकते है।

प्रश्न 10- क्या आवेदक की फोटो ,पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज अपलोड करने आवश्यक है?

उत्तर- जी हॉ,लॉकडाउनपास के एंट्री फॉर्म में फोटो,पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज अपलोड करने चाहिए, ताकि पास जारी के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ जारीकर्ता को मिल सके ।

प्रश्न 11- मुझे प्रशासन द्वारा ऑफलाइन पास जारी किया हुआ है, क्या मुझे ऑनलाइन पास के लिए आवेदन करना चाहिए?

उत्तर- जी हॉ,ऑनलाइन पास के लिए आवेदन करना चाहिए, जिससे आपको डिजिटल पास मय फोटो, वाहन के लिए QR CODE मिल सके, जिसको आप अपने वाहन पर लगा सकते है।

प्रश्न 12- पास जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?

उत्तरपास जारी करने के सम्बन्ध में गृह विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेश (Click Here……)

प्रश्न 13- मैं पास जारी करने वाला अधिकारी हूँ, मुझे पास जारी करने के लिए क्या करना हैं?

उत्तर – आपकी अधिकृत email id पर पास से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त होगी| आप सम्बंधित विभागीय निर्देश अनुसार अपने विवेक से कार्यवाही करें| आप पास को स्वीकृत कर सकते हैं या तो कारण समेत अस्वीकृत कर सकते हैं| यदि पास का आवेदन आपकी email पर आया हैं किन्तु आपसे सम्बंधित नहीं हैं, तो सम्बंधित अधिकारी को उसकी email id पर फॉरवर्ड करें|

प्रश्न 14-पुलिस अधिकारी लॉक डाउन पास का स्टेटस कैसे चैक करेंगे?

 उत्तर -RajCop Official App open करेंगे| लॉक डाउन पास का आप्शन सेलेक्ट करें| इस स्क्रीन में पास नंबर डालेंगे एवं खोजे पर क्लिक करेंगे| क्लिक करने पर आवेदक का विवरण प्रदर्शित होगा| आवेदक के नाम पर क्लिक करते ही उसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदर्शित होगी| यदि किसी का पास बना हुआ नहीं है तो 24 घंटे के लिए पुलिस अधिकारी emergency तत्काल पास जरी कर सकता है, जरी करने के लिए ‘तत्काल पास जरी करें’ बटन पर क्लिक करे| बटन पर क्लिक करते ही फॉर्म खुलेगा, जिसमें पुलिस अधिकारी के सूचना भरकर प्रस्तुत करने पर 24 घंटे के लिए तत्काल एमरजेंसी पास जरी हो जायेगा| जैसे (डिलीवरी केस,एक्सीडेंट,अचानक गंभीर बीमार,गंभीर चोट लगने पर आदि) Click Here to Read More

प्रश्न 15-क्या महानिदेशक, पुलिस मोहदय द्वारा डिजिटल पास जारी करने के एवं पास को जांचने के संबंध में कोई आर्डर जारी हुआ है क्या?

उत्तर – लॉकडाउन के दौरान आमजन को राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप्प(RajCop Citizen App) एवं वेब (epass.rajasthan.gov.in) के माध्यम से डिजिटल पास जारी करने के एवं राजकॉप एप से पास को जांचने के संबंध में महानिदेशक, पुलिस मोहदय द्वारा दिनांक 15/04/2020 को दिशा निर्देश जरी किये गए है| Click Here to Read Order

दोस्तों हमने यहाँ पर Rajasthan Lockdown E-pass Frequently Asked Questions से जुडी सारी जानकारी दे दी है । अगर आपको Rajasthan Lockdown RajCop Citizen FAQs से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप निचे कमेंट सेक्शन में क्वेरी डाल के पूछ सकते  है |

One Reply to “Rajasthan Lockdown E-pass Frequently Asked Questions- RajCop Citizen App FAQs”

  1. Yogesh.vishwa

    Sir, when we apply a lock down pass.only one side pass issued by you or both side.in this connection I am not clear.please clearity in this connection. Suppose I and driver going from Ajmer to bikaner,where my mother is stayed.i want to back with my mother and driver (Total three person) from bikaner to ajmer.in this connection I both side lock down pass issue or not. Clear it sir.

Comments are closed.