By | 03/01/2022
UPSSSC Health Worker Female Recruitment 2021

UPSSSC Health Worker Female Recruitment 2021- स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) भर्ती Notification जारी- Exam Date – 06 February 2022. 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा -2021 के अंतर्गत विज्ञापन संख्या – 02-परीक्षा/2021 के तहत एएनएम भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने (Preliminary Eligibility Test- PET-2021) दी है वे स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।  

आयोग इस भर्ती के माध्यम से 9212 Health Worker (Female) Vacancies को भरेगा।  योगये उम्मीदवार Health Worker (Female) Main Exam (PET-2021) के लिए दिनांक 15 दिसंबर 2021 से पंजीकरण शुरू कर सकते है।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2022 होगी।  

इस आर्टिकल में आप UPSSSC ANM Vacancy से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे योग्यता, फीस, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया एवं UPSSSC Staff Nurse Recruitment के लिए आवेदन कैसे करे इत्यादि के बारे में जान सकते है।  

Latest Update- Subordinate Service Selection Commission has released Exam Date of Female Health worker Mains Exam. The Written test is scheduled to be held on 06-02-2022. Aspirants stay connected with us for upcoming updates.

UPSSSC Jobs 2021-22: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू 

यदि आप उत्तर प्रदेश health Department में जॉब ढूंढ रहे है तो यूपी में 12वी पास महिला उम्मीदवारों के लिए 9000 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है।  यूपीएसएसएससी एएनएम भर्ती के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन जमा करवाया जा सकता है।  लेकिन इससे पहले आप UPSSSC Health Worker Female Recruitment के लिए आवश्यक योग्यता और आयु सीमा के बारे में जान ले।  

प्रदेश में एएनएम (Auxiliary Nursing Midwifery or ANM) के 9212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए आवेदन 15 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक जमा होंगे।  

 यूपीएसएसएससी एएनएम भर्ती के लिए योग्यता (PET-2021 Score Required)

 UPSSSC Health worker भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test -2021) के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी।  अतः स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2021) में सम्मिलित हुए है।  

Education Qualification for UPSSSC Health Worker Female Recruitment 

स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थी को निन्मलिखित अनिवार्य अर्हताएं आवेदन की अंतिम तिथि तक रखनी होगी – 

अभ्यर्थी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या उसके समकक्ष सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण कर ली हो।  

अभ्यर्थी ने भारतीय परिचर्या परिषद् के अनुसार एक वर्ष छः माह /दो वर्ष का सहायक नर्सेज एण्ड मिडवाइब्ज (एएनएम) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक अवश्य पूर्ण कर लिया ो और जो उत्तर प्रदेश नर्सेज एण्ड मिडवाइफ कॉउन्सिल, लखनऊ में विधिवत पंजीकृत हो।  

आयु सीमा 

सीधी भर्ती के लिए या आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने उस Calendar वर्ष कि, जिसमे आयोग द्वारा सीधी भर्ती के लिए रिक्तिया विह्यपित कि जाय, पहली जुलाई को अठारह (18) वर्ष कि आयु प्राप्त कर ली हो, और चालीस (40) वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो।  

UPSSSC Health Worker Vacancy 2021 

आयोग ने 9212 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रिक्तियाँ जारी की है। यहाँ हम सभी केटेगरी के  यूपीएसएसएससी एएनएम वैकेंसी बता रहे है।  अनारक्षित केटेगरी के लिए 4865 पद, अनुसूचित जाति के 1346 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 420 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1660 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए 921 पद निर्धारित है।  

UPSSSC ANM Vacancy Details 

Category  No. of Posts
General 4865
SC 1346
ST 420
OBC 1660
EWS  921
Total 9212 

यूपीएसएसएससी एएनएम भर्ती- आवेदन शुल्क 

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।  उम्मीदवार 25 रूपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क जमा करवाए।  अभ्यर्थियों के लिए यह दिन देने योग्य बात है कि निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit Card /Debit Card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्यम से ही किया जा सकता है।  

 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा हेतु शुल्क का भुगतान केवल मुख्य परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों द्वारा ही अलग से किया जाना होगा।  इसके लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व परीक्षा शुल्क जमा किया जायेगा। 

ऐसे करे UPSSSC Health Worker Female Recruitment आवेदन 

अभ्यर्थी, आयोग कि वेबसाइट upsssc.gov.in के homepage पर live advertisement Segment के अंतर्गत सम्बंधित विज्ञापन पर क्लिक क्र उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकता है।  अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएं एक बार में ही पूर्ण कि जा सकती है।  

 यूपीएसएसएससी एएनएम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

Applicant Authentication/Login Through PET Registration Number – अभ्यर्थी को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test PET-2021) के रजिस्ट्रेशन नंबर के प्रमाणीकरण हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराये गए है – 

व्यक्तिगत विवरण के साथ (Through Personal Details)- अभ्यर्थी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, लिंग, उतर प्रदेश का मूल निवास (Domicile) व श्रेणी (केटेगरी) सम्बन्धी विवरण भरकर आवेदन हेतु लॉगिन कर सकता है।  

ओटीपी के माध्यम से (Through OTP)- अभ्यर्थी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 के पंजीकरण नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर /ईमेल पर प्रेषित किये गए OTP के माध्यम से लॉगिन कर सकता है।  

Check Detailed Notification 

Apply online for UPSSSC ANM Recruitment 

Check ANM Exam D ate Notice 

हमने इस आर्टिकल में UPSSSC Health Worker Female Recruitment 2021 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी है।  अगर आपको उत्तर प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के बारे और जानकारी चाहिए तो यहाँ कमेंट करे।  हमे आशा है कि उम्मीदवार ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से  यूपीएसएसएससी एएनएम भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है।