Akshya kumar के बाद अब सलमान खान आए आर्थिक मदद को आगे – सलमान खान करेंगे दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक सहायता, मांगी 25 जहर मजदूरों की बैंक अकॉउंट डिटेल्स
Korona Virus के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी उद्योगपति, बॉलीवुड सेलिब्रिटी और अन्य पूंजीपति, धार्मिक ट्रस्ट आर्थिक सहायता के लिए दान दे रहे है । पिछले दिनों टाटा समूह ने 5000 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी । बहुत सरे बॉलीवुड सितारे भी अपने अपने हिसाब से लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है । सबसे पहले अक्षय कुमार ने 24 करोड़ की सहायता के लिए रूपये दिए थे । इसी क्रम में अब सलमान खान की और से 25000 मजदूरों के बैंक खातों की जानकारी मंगाई है ताकि उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचे सके ।
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) की बीमारी से जूझ रहा है और देशभर में 21 दिन के लॉक डाउन के बाद और भी स्थिति खराब होती जा रही है । ऐसे में फिल्मो, टीवी सीरियल, विज्ञापनों और वेब शोज की शूटिंग से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की रोजीरोटी का संकट आ गया है । कोरोना वायरस से पैदा हुए इस भीषण संकट की घड़ी में अब बोलीवूड के superstar सलमान खान ने इन मजदूरों के लिए मदद की है ।
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान की ओर से इंडस्ट्री की मातृ संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को फोन कर 25000 दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों की जानकारी मंगाई है ताकि उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके ।
जानकारी के मुताबिक सलमान खान की सीईओ शमीरा नाम्बियार ने कुछ दिनों पहले दिहाड़ी मजदूरों की मदद को लेकर फेडरेशन को फ़ोन किया था ।
भारत ने तोडा चीन का रिकॉर्ड, केवल 6 दिन में खड़ा किया 2200 बेड का कोविड हॉस्पिटल
FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि यूं तो फेडरेशन कर साथ विभिन्न विधाओं से संबंधित पांच लाख वर्कर जुड़े हुए हैं, मगर दिहाड़ी मजदूरों की संख्या तकरीबन 25000 है. इसके बाद हमें तीन दिन बाद फिर से फोन आया और उन्होंने 25000 दिहाड़ी मज़दूरों के बैंक खातों को लेकर जानकारी मांगी, जो हमने उन्हें भेज दी है.”
अमेरिका के द्वारा कोरोना को लेकर चीन को बर्बाद करने की तैयारी शुरू
इस बीच, अशोक दुबे ने एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी भी दी कि सलमान के चैरिटी संगठन ‘बीइंग ह्यूमन’ फेडरेशन के मजदूरों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के मद्देनजर काफी मदद करते रहे हैं और पिछले दो साल में संगठन की तरफ से फेडरेशन को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है.