By | 15/08/2020
Rajasthan RIICO Recruitment 2020-21

Rajasthan RIICO Recruitment 2020-21, http://www.industries.rajasthan.gov.in/ 238 Vacancy Notification, Apply online for Assistant Engineer (Civil), Assistant Accountant Grade-II, Junior Engineer and Junior Assistant Posts, Check RICO Auto Industries Recruitment Eligibility Criteria, Selection Process.  

राजस्थान रीको विभाग में लगभग 238 पदों पर भर्ती होगी, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया की विभिन्न खालो पदों को जल्द भरा जायेगा।  यहाँ आप रीको भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करे। 

रीको (RIICO) भर्ती 2020-21

हमारी टीम यहाँ पर Rajasthan RIICO Recruitment 2020-21 के बारे में बता रही है   इस बार रीको में सीधी भर्ती से भरे जाएँगे 238 पद।  यद्योग मंत्री ने रीको में विभिन्न श्रेणी के 238 पदों को सीधी भर्ती से भरने की स्वीकृति देते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के अधिकारियो को निर्देश दिए है।  मंत्री ने बताया की रीको भर्ती (RIICO Recruitment) के तहत उप महाप्रबंदजक आईटी के 8, उप प्रबंधक एचआरडी, जीएडी, इंफ़्रा के २, प्रोग्रामर छुम ऑपरेटर के 2, सहायक अभियंता सिविल के 43, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय के 23, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 12, कनिष्ठ अभियंता के 12, कनिष्ठ अभियंता, पावर के 3, कंप्यूटर ऑपरेटर छुम सीनियर असिस्टेंट  के 2, कनिष्ठ सहायक के 74 पदों समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। 

RIICO Recruitment 2020 Details

We have given brief details about RIICO Bharti such as Total Vacancies, Eligibility Criteria for Rajasthan RICO Recruitment, Selection process and how to apply here. (राजस्थान में 7624 पदों पर भर्तियों को मंजूरी)

Department Name Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation
Total Vacancies 238
Post Name Various
Job Category Government Jobs
Job Location Rajasthan
Application mode Onlinw
Opening date for RIICO Bharti Application form Updates
Last date to apply Update Soon
Official website http://www.industries.rajasthan.gov.in/

Eligibility Criteria for RIICO Bharti (रीको भर्ती पात्रता)

 रीको विभाग की और से विज्ञापन जारी नहीं किया गया है | लेकिन जैसे ही विभाग की और से विज्ञप्ति जारी की जाएगी | उसके बाद आपको शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा की पदों के अनुसार विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी |

RIICO Vacancy 2020 Details

Post Name No. of Posts
Deputy General Manager IT 08
Deputy Manager Posts HRD, GAD, Infra 02
Programmer cum Operator 02
Assistant Engineer Civil 43
Assistant Accountant-II 23
Junior law officer 12
Junior engineer (Power) 03
Computer Operator cum Senior Assistant 02
Junior Assistant 74

 रीको भर्ती के लिए ऐसे करे आवेदन

अगर आप Rajasthan RIICO Recruitment के लिए आवेदन करना चाहते हो तो, इसके लिए हमारी टीम आपको कुछ आसान स्टेप बता रही है | जिससे आप आसानी से अधिकारिक विज्ञापन देख सकेंगे |

  • सबसे पहले आप रीको की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे-http://www.industries.rajasthan.gov.in/riico#
  • उसके बाद आपके सामने रीको वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • होम पेज अधिकारिक विज्ञापन का लिंक दिया हुआ मिलेगा |
  • उस लिंक पर आप क्लिक करे, और विज्ञप्ति की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करे |
  • पीडीएफ फाइल को सेव करे |
  • उसके बाद आप विज्ञप्ति को अच्छी तरह से पढ़े |
  • फिर आप ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करे |
  • ऑनलाइन आवेदन में पूछी गई, सभी आवश्यक जानकारी को भलीभाँति भरकर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे |
  • आवेदन फॉर्म की एक प्रतिलिपि अपने पास जरूर रख लेवे |

यहाँ देखे-राजस्थान रीको की अधिकारिक वेबसाइट

One Reply to “राजस्थान रीको विभाग में लगभग 238 पदों पर भर्ती होगी, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया”

Comments are closed.