By | 10/08/2020
Latest Rajasthan Govt Jobs Notification

Latest Rajasthan Govt Jobs Notification- Job seekers can apply for 326 Vacancies in Police Department, 6310 in Health Department (Rajswasthya) and 400 posts in Animal Husbandry Department. Therefore this is a great career opportunity for candidates who want to career in Government Sector. Total of 7624 recruiters approved on 4 Departments. The process of applying for the latest Rajasthan Govt Jobs will start shortly. Students stay tuned here for Rajasthan Government vacancies for 6310 Community health officer (CHO), Class Employees, 588 in subdivision offices and 400 New posts in Veterinary Sub Centers.

We have updated here latest Rajasthan Govt Jobs Notification for 7624 vacancies in Medical, Animals Husbandry and Police Departments.

Rajasthan Police 326 Posts will be recruited directly.

There will be direct recruitment to 326 vacant posts of Class IV employees in Police Department. In this, Cook’s 72, Sweeper’s 58, Dhobi’s 51, Class IV employee’s 31, Jalhari / Aerator 30, Barber’s 26, Tailor & Say’s 10-10, Mochi’s 8, Khati’s 7, Canal Boy’s 6, Includes 2 posts of fitter and one post each of Bagwan and Farrash.

राजस्थान में 7624 पदों पर भर्तियों मिली मंजूरी – पुलिस, चिकित्सा, पशुपालन एवं उपखण्ड कार्यालयों में भरे जायेंगे रिक्त पद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच भी बेरोजगार युवाओ के उत्थान के लिए बड़े फैसले ले रहे है।  अभी उन्होंने मेडिकल, पशुपालन व पुलिस विभाग में कुल 7624 पदों पर नियुक्तियों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।  इनमें स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचओ के 6310 पदों पर भर्ती होगी। नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 400 तथा उपखण्ड कार्यालयों में 588 नए पद सृजित होंगे तथा पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी जिलों में ब्लाॅक स्तर तक संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 6310 पदों पर संविदा आधार पर जल्द भर्ती की जाएगी।Latest Rajasthan Govt Jobs Notification

पशुपालन- 400 नए पदों का सृजन होगा…

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2020-21 में खोले जाने वाले 200 नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 200 पशुधन सहायकों एवं 200 जलधारी के यानी कुल 400 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। latest Jobs in Rajasthan 

राजस्थान सरकार ने दी 7624 पदों पर भर्ती को मंजूरी- 4 विभागों में कुल 7624 पद भरे जायेंगे-

07 अगस्त को मुख्यमंत्री ने 4 विभागों में कुल 7624 पदों के लिए प्रस्ताव को मंजरी दी है | यह पद मेडिकल, पशुपालन व पुलिस विभाग में भरे जायेंगे | अन्य जानकारी जैसे-भर्ती विज्ञापन की तिथि, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया एवं परीक्षा तिथि आदि के लिए आप इस पैराग्राफ को अंत तक जरूर पढ़े |

Rajasthan Govt Jobs – NHM Rajasthan Police Animal Husbandry 7624 Upcoming Vacancies

भर्तियों के लिए मंजूरी दी गई राजस्थान सरकार (अशोक गहलोत)
कुल कितने पदों पर मंजूरी मिली 7624 पद
चिकित्सा विभाग में कुल पद भरे जायेंगे 6310 पद
पशुपालन विभाग में कुल पद भरे जायेंगे 400 पद
पुलिस विभाग में कुल पद भरे जायेंगे 326 पद
कुक के पद 72 पद
स्वीपर के पद 58 पद
धोबी के पद 51 पद
चतुर्थ श्रेणी के पद 31 पद
जलधारी/ जलवाहक के पद 30 पद
नाई के पद 26 पद
दर्जी एवं सईस के पद 10-10 पद
मोची के पद 08 पद
खाती के पद 07 पद
कैनल बॉय के पद 06 पद
फिटर के पद 02 पद
बागवान एवं फर्राश के पद 01-01 पद
उपखण्ड कार्यालयों में कुल पद भरे जायेंगे 588 पद
विज्ञापन तिथि अतिशीघ्र जारी की जाएगी
चिकित्सा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट http://www.rajswasthya.nic.in/
पुलिस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in/
पशुपालन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट http://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/

We will soon update the complete details here after Latest Rajasthan Govt Jobs Notification releasing officially. Till now candidates stay tuned here for upcoming updates.