By | 02/12/2023

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Rajasthan Election Dates, Candidates Full List, Rajasthan Assembly Election Latest Updates – 25 November को होगी Voting 

देश के पांच राज्यों में असेंबली चुनाव होने वाले है और इलेक्शन कमीशन ने मतदान एवं मतगणना की तारीखे भी जारी कर दी है।  राजस्थान राज्य की 200 विधान सभा सीटों पर चुनाव का कार्य्रकम जारी हो गया है। चुनाव आयोग के राजस्थान इलेक्शन/मतदान के एलान के बाद राज्य में आचार संहिता लागु हो गई है, इस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने 41 उम्मीदवारों कि लिस्ट जारी कर दी है जिसमे 7 एमपी (Member of Parliament) को टिकट दी है।  इसके अलावा कांग्रेस जल्द ही राज्य कि 200 विधानसभा सीटों पर अपनी लिस्ट जारी करने वाला है। इस बार राजस्थान विधान सभा चुनाव दिनांक 25 नवंबर 2023 को होंगे। और मतगणना या rajasthan MLA chunav रिजल्ट दिनांक 03 दिसंबर 2023 को घोषित होंगे।   

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Date 2023 

इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (ECI) ने राज्य कि 200 सीटों पर वोटिंग और काउंटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। और साथ ही आयोग ने Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Schedule भी जारी कर दिया है।  बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा वितरित टिकट पर उम्मीदवार दिनांक 30 अक्टूबर 2023 से नामांकन भरेंगे। और राजस्थान इलेक्शन के लिए नामांकन कि अंतिम तारीख 06 नवम्बर है। इलेक्शन हेतु enrolled Candidates के नामांकन पत्रों का स्क्रूटिनी होगा और नाम वापसी की आखिरी तारीख 09 नवंबर 2023 है। उसके बाद राज्य की सभी विधान सभा सीटों पर Rajasthan election (मतदान /वोटिंग) होगी।  

Rajasthan Election 2023 Updates- 

  • Date of Gazette Notification- 30.10.2023 
  • Last Date of Nominations- 06.11.2023 
  • Scrutiny of Nominations Last Date- 07.11.2023 
  • Last date for Withdrawal of Candidatures- 09.11.2023 
  • Polling Date- 25.11.2023 
  • Voting Counting – 03.12.023 

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023

Rajasthan Assembly Election Schedule 2023 

The Election Commission of India has announced Rajasthan Election Schedule 2023. People can see the Rajasthan Polling Date. According to the latest news, the Rajasthan Assembly Election will be held on 25 November 2023. And the Vidhan Sabha Chunav shall be in a single phase across the State. And then, ECI will declare the Rajasthan Assembly Election Result on 03.12.2023. The State has 200 seats of Member of the Legislative Assembly (MLA). Presently, the term of the Rajasthan Assembly ends on 14 January 2024. Currently, a congress let government is in power in the State. Many people are searching Rajasthan Assembly Polls. 

Previous Assembly elections were held in a single phase on 07 December 2018. The Congress party emerged as the single largest party with 100 seats. And the BJP won 73 seats, a significant decrease from the 2013 polls where they had secured an absolute majority with 163 seats.

आचार संहिता 2023

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Dates 2023 

चुनाव इवेंट  तारीख 
अधिसूचना और नामांकन की शुरुआत  30 अक्टूबर 2023
नामांकन की आखिरी तारीख  06 नवंबर 2023
नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी  07 नवंबर 2023
नाम वापसी की आखिरी तारीख  09 नवंबर 2023
मतदान  25 नवंबर 2023
मतगणना  03 दिसंबर 

राजस्थान विधान सभा चुनाव 2023 कब होगी वोटिंग 

चुनाव आयोग की मुताबिक, राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जायेंगे और इलेक्शन रिजल्ट 03 दिसंबर को जारी किये जायेंगे। इसके अलावा चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी उसके बाद उम्मीदवार एमएलए हेतु दावेदारी के लिए नामांकन पत्र भर सकते है। इसके अलावा आयोग नामांकन पत्रों की जाँच करेगा। राजस्थान में मतदाताओं की संख्या कुल 5.25 करोड़ है। इनमे से 2.73 करोड़ पुरुष वोटर और 2.51 करोड़ महिला वोटर है। जबकि 21.9 लाख वोटर ऐसे है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। वही 80 से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 11.8 लाख है।  

राजस्थान में अब तक हुई वोटिंग पर नजर डालें तो साल 2013 में यहां सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। राजस्थान में 1998 में 63 फीसदी, साल 2003 में 67 फीसदी, साल 2008 में 66 फीसदी, साल 2013 में 75 फीसदी | जबकि पिछली बार साल 2018 में राजस्थान में 74 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं इस बार के चुनाव में देखना होगा कि प्रदेश में कितने प्रतिशत मतदान होता है।   

Check Rajasthan Election News- Click here 

Visit Latestjobhub Home page – Click here 

2 Replies to “Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Date, Nomination, Voting & Counting”

  1. Pingback: Rajasthan Achar Sanhita Date 2023 Implementation, Benefits

  2. Pingback: Rajasthan Panchayati Raj Election 2024 Sarpanch Chunav Date

Comments are closed.