By | 02/12/2023

Rajasthan Panchayati Raj Election 2024-25, Check Rajasthan Panchayat Election Lottery Result List, Rajasthan Sarpanch Chunav, Search your name in Voter List, Check Rajasthan ke Sarpanch Chunav Date and Result Live

Hello, guys, we are sharing details about Rajasthan Panchayati Raj Election, the Voter list, Election Dates. The State Election Commission Department is organizing the Rajasthan Sarpanch Chunav 2024 (First Stage) in December 2024. The department has released a List of candidates and also release Rajasthan Panchayati Raj Election Dates. People can check the voter list, Dates and Result from here. If there is not in the Voter list then add a name using below given process. Previous Election were completed in three stages on 17, 22 and 29 January 2025.

राजस्थान पंचायत चुनाव-2024: 9171 पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव

पंचायतीराज संस्थाओ (पंच एवं सरपंच) के आम चुनाव इसी साल या जनवरी 2025 में होंगे – चुनाव कार्यक्रम की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 9171 ग्राम पंचायतो में पंच एवं सरपंच के आम चुनाव माह जनवरी 2025 में संपन्न कराये जायेंगे। पंचायती राज इलेक्शन तीन चरणों में होंगे। अब आयोग प्रथम चरण में Rajasthan sarpanch Chunav का आयोजन सितम्बर 2024 को होगा। The Rajasthan Panchayati Raj Selection Result मतदान के तुरंत बाद जारी होगा।

दोस्तों इस समय राजस्थान पंचायत आम चुनावो को माहौल है । निर्वाचन आयोग से सभी जिलों में सरपंच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है । और साथ ही आयोग ने सभी जिलों में मतदाता सूची (Voter List) को लेकर नए निर्देश जारी किये है । राजस्थान में पंच और सरपंच के चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है । इस बार Rajasthan Panchayati Raj Election 2024 चार तारीख को होंगे – 28 सितम्बर, 03 अक्टूबर, 06 अक्टूबर और 10 अक्टूबर 2024 को आयोजित किये जायेंगे ।

राजस्थान सरपंच चुनाव 2024-25 Gram Panchayat Sarpanch Chunav Date

इस आर्टिकल के माध्यम से हम यहाँ पर राजस्थान ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव कब होंगे (Rajasthan Sarpanch Chunav Dates), योग्यता नियम उम्र एवं आरक्षण लॉटरी के बारे में बताने जा रहे है । दोस्तों राजस्थान पंचायत चुनाव अन्य चुनावों के मुकाबले अधिक चुनौतीपूर्ण होते है । उस चुनाव सीमित क्षेत्रों में होने के कारण लोगो की दिलचस्पी भी ज्यादा होती है । इसमें आप राजस्थान सरपंच चुनाव तारीख राजस्थान सपंच चुनाव के लिए योग्यता राजस्थान पंचायती राज, ग्राम पंचायत चुनाव के नियम व शर्ते आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है. राजस्थान पंचायत चुनाव/ राजस्थान सरपंच चुनाव 2024 से जुड़े विस्तृत कार्यक्रम दिसंबर माह के अंत तक घोषित किया जाएगा ।

राजस्थान सरपंच चुनाव कब और कितने चरणों में होंगे?

Rajasthan Panchayati Raj Election 2024 तीन चरणों में किए जाएंगे और 30 January 2025 तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा ली जाएगी । कुछ सूत्रों की माने तो चुनाव 4 चरणों में होंगे जिसमें पहले चरण का चुनाव 17 Jan दूसरे चरण का 22 Jan, तीसरे चरण का मतदान 29 January  और चौथे चरण February को होगा ।

राजस्थान ग्राम पंचायत चुनाव 2024 के लिए किसको कितना पैसा खर्च करने की अनुमति है?

इन चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए चुनाव खर्च सीमा तय कर दी है जिसके अनुसार सरपंच 50,000 पंचायत समिति सदस्य 75,000 और जिला परिषद सदस्य ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपए कर सकते हैं |

सरपंच चुनाव में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या तय की गई है?

जानकारी के लिए बता दें इन चुनावों में शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है कोई भी इच्छुक व्यक्ति चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित राजस्थान सरपंच चुनाव लड़ सकता है |

Rajasthan Panchayat Chunav List 2024

इस बार कुल 204 पंचायतो और 9 पंचायत समितियों का पूर्णगठन रद्द हो गया है । हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार पुर्नगठन के सभी दावे जो 16 नवंबर के बाद जरिओ हुए थे उनको ख़ारिज कर दिया है । 12 दिसम्बर की जारी नोटिस के अनुसार झुंझुनूं व नागौर में 26 ग्राम पंचायतों व 3 पंचायत समितियों के लिए नोटिस जारी हुआ था जिसका गठन अब रद्द समझा जायेगा | इन सभी की पीडीऍफ़ फाइल निचे लिंक में दी गयी है |

राजस्थान पंचायत चुनाव 2024 के लिए नई सुचना – राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति में 48 नई पंचायत समितिया और 1264 नई ग्राम पंचायतो के गठन को मंजूरी दी है है । इसके बाद एक बार फिर से संसोधन हुआ और 178 नयी ग्राम पंचायत और 6 नयी पंचायत समितियां बनाई गयी है | तो अब कुल नयी 1442 ग्राम पंचायत और 54 नयी पंचायत समितियां बन गयी है |

Rajasthan Panchayat Department District Panchayat Samitis Total Number of Gram Panchayats

  • Department of Panchayati Raj Department- Rajasthan
  • Number of districts in Rajasthan- 33
  • Total Panchayat Committees in Rajasthan- 340 (include 48 New)
  • Total number of Gram Panchayats in Rajasthan- 11,140 (Include 1264 New)
  • Rajasthan Panchayati Raj Department Official Website-rajpanchayat.rajasthan.gov.in

Assbemly Election (विधान सभा चुनाव)

Achar Sanhita in Rajasthan 

Rajasthan Panchayati Raj Election 2024 lottery Result List 

राजस्थान में पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Election 2024)- आरक्षण लॉटरी निकल चुकी है – देखे किस पंचायत में किसको सरपंच की सीट मिली है | राजस्थान सरपंचत चुनाव को लेकर आरक्षण निर्धारित किया गया है । सरपंच की सीट किसे मिलेगी यह लॉटरी के माध्यम से तय किया जाता है । आज सभी पंचायत सिमितियो के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतो के वार्ड पांच तथा सरपंच पद के लिए आरक्षण की लॉटरी निकली गई है ।

राजस्थान सरपंच चुनाव और वार्ड पंचो के चुनाव अगले साल जनवरी /फरवरी माह में होने जा रहे है । राजस्थान चुनाव आयोग द्वारा वार्डो का गठन और आम चुनाव में आरक्षण (Reservation) के संबंध में Lottery List जारी हो चुकी है । निचे दी गई टेबल से आप अपनी पंचायत समिति के अनुसार सरपंच की सीट किस category को दी गई है और वार्डो के गठन की लिस्ट यहाँ से देख सकते है ।

इस समय लोगो निगाहे किस पंचायत समिति में नै ग्राम पंचायत बानी है उनपर है । क्योकि नहीं और पूरानी ग्राम पंचायतो में आरक्षण से Lottery जारी की जाएगी । लेकिंन जो नई ग्राम पंचायत बनी है, उनमे किस प्रकार से आरक्षण (Reservation) व्यवस्था रहेगी, कितनी ग्राम पंचायतों में General Category (सामान्य) की सीटे रहेगी और कितनी Gram Panchayat में OBC/ SC / ST की सीटे रहेगी, इनके अलावा इन सभी में महिला उमीदवारों के लिए कितनी सीटे आरक्षित होगी ।

सूत्रों के अनुसार Sarpanch Chunav Lottery list जारी को चुकी है । Rajasthan Panchayat Election 2024 के लिए आरक्षण (Reservation) की Lottery दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में निकालने की संभावना है, हमारी टीम आपकी सुविधा के लिए District Wise Lottery का लिंक आपको उपलब्ध करवा रही है, आप अपने जिले और पंचायत की Lottery की लिस्ट नीचे दिए गए लिंक से देख सकते है|

Rajasthan Panchayati Raj Election Dates

दोस्तों राजस्थान में ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के चुनाव फरवरी माह में होने जा रहे है । राज्य निर्वचन आयोग ने राजस्थान सरपंच चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है । आगामी माह में राजस्थान पंचायती राज चुनाव करवाए जायेंगे । राजस्थान सरपंच चुनाव के लिए आयोग ने जिलेवार (District Wise) रिजर्वेशन लॉटरी लिस्ट जारी कर दिए है । आप निचे दी गई टेबल से अपनी पंचय के हिसाब से सरपंच की सीट किसे मिली है (किस केटेगरी) ये चेक कर सकते है | Rajasthan Panchayati Raj Election 2024-25 

 In December 2024, The Election Commissionwill be released Panchayat Raj Election Voter List. Regarding preparations related to the Rajasthan Panchayat election date, State Election Commission Commissioner PS Mehra has given instructions to complete the work of voter list Rajasthan on time. People can add name and an amendment in the Voter list from 7th to 8th December 2024. Last date for submission of claims and objections related to nominations is 13th December. Department has assumed 15th February as the Cut off date of Rajasthan Panchayati Raj Election 2024-25.

जिलेवार नई बनी पंचायतों की संख्या

Search Name in Rajasthan Panchayati Raj Election 2024 Voter List

The Election Commission issues the Rajasthan Sarpanch Chunav Voter list before election commencing. The State selection department is responsible to add nomination in  Rajasthan Panchayat Election Voter list. If you are able to give voter in Rajasthan Sarpanch Election then check your name on Voter list. We are providing the process to check Name in voter list.

After completion the Rajasthan Panchayati Raj Election people can check the election result. The Rajasthan Panchayat Election Result will be declared in February 2025.

राजस्थान पंचायत आम चुनाव मतदाता सूची (Voter List) जारी, 7 दिसंबर से जोड़े जायेंगे नाम 

राज्य निर्वाचन आयोग ने Rajasthan Panchayat Election Date जारी कर दी है । आयोग के आयुक्त पीएस महरा ने मतदाता सूची का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश भी गए है । 4 दिसंबर को फिर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या किसी भी तरह के संशोधन के लिए विशेष अभियान 7 से 8 दिसंबर 2024 तक होगा । राज्य में चुनाव 18 जनवरी, 24 जनवरी  और 01 फरवरी 2025 को तीन चरणों में आयोजित करवाए जायेंगे ।

निर्वाचन आयोग ने 15 फ़रवरी 2025 को कट ऑफ डेट मानते हुए गाठ चार वर्षो में सम्बंधित जिलों में पदस्थापित अफसरों को इधर उधर करने को लेकर निर्देशित किया है |

How to check your name is on Voter List online ‘

Only Voter ID card is not enough to be eligible to vote in Rajasthan Sarpanch Chunav 2024. Before the elections, the candidate should whether his/her name is present on the voter list or not. Here we are providing the process to check Name in Voter List online –

The Election Commission will soon announce the Rajasthan Panchayati Raj Elections Date 2024. The Government was launched the “BLO Hybrid App” for online Voter ID Verification or correction in Voter list. By this electoral Verification Program (EVP), voters can verify online voter ID through the voter helpline App or BLO Hybrid Application. Using the BLO Hybrid App voters can also make correction in their Voter IDs such as Name, Address, Father or husband Name etc.

Visit State Election Commission Site for More details

दोस्तों राजस्थान पंचायती राज चुनाव के बारे में सारी डिटेल्स इस पोस्ट में दे दी है । उम्मीदवार यहाँ से मतदाता सूची, इलेक्शन तारीख, रिजल्ट के बारे में जान सकते है । Rajasthan Panchayati Raj Election 2024 जनवरी /फरवरी 2025 में होने जा रहे है । Rajasthan Sarpanch Chunav का परिणाम फरवरी में जारी होंगे ।

2 Replies to “Rajasthan Panchayati Raj Election 2024-25 पंच एवं सरपंच चुनाव कार्यक्रम”

  1. Jitendra Gurjar

    kis panchayat m kis ki sheet aaayi h ye btao

  2. admin Post author

    Hello Jitendra, we have mentioned the official site link in this post. Category wise Panchyat Sarpanch seat are mentioned there. You can find……

Comments are closed.