By | 25/01/2024
Rajasthan Abkari Vibhag Theka Lottery Form 2024

Rajasthan Abkari Vibhag Theka Lottery Form 2024, Rajasthan Daru Theka Wine Shop Online Form started from February 2024, Check Rules and Regulation for Wine Shop Tender, Desi Angreji Daru Theka Lottery Online Registration form, Application Fee, Lottery Date, Documents, Challan Amount and Eligibility- District wise Lottery List/ Winner List is to be available in March 2024

Rajasthan Daru Theka online forms 2024– Rajasthan Excise Department has released a notification for the Wine Shop Tender lottery form. The Department has been started the registration process from 12th February. First candidates check complete eligibility criteria, Challan Amount, Application fee, Lottery Date and required documents. Candidates have to pay the Excise Wine Shop License Fee and Challan process. We have provided complete policy details in this article.

राजस्थान आबकारी विभाग की और से वर्ष 2023-24 के लिए शराब ठेको के आवेदन की तिथि जारी कर दी है । इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट 12 फरवरी से 27 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकता है । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी को 6:00 बजे तक रहेगी। शराब दुकानों के लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, ई ग्रास चालान और डीडी के माध्यम से जमा करवाया जा सकेगा। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन पेमेंट के बाद आवेदन पत्र और चालान की प्रति जिला आबकारी अधिकारी को जमा कराने की आवश्यकता नहीं है ।

डाउनलोड करे राजस्थान आबकारी विभाग ठेका लाटरी रिजल्ट

Rajasthan Aabkari Vibhag Lottery Form 2024 Wine Shop Tender Application form

The date for the application of liquor contracts for the year 2023-24 has been released by the Rajasthan Excise Department. Interested and eligible candidates can apply online from February 12 to February 27 on the website of the Excise Department. The last date for online application will be till 6:00 pm on 27 February 2024. For the license of liquor shops, the payment of the application fee can be deposited through Internet banking, e-Grass Challan and DD. The applicant is not required to submit a copy of the application form and Challan to the District Excise Officer after online application and online payment.Rajasthan Abkari Vibhag Theka Lottery Form 2020

After registration, candidates have to submit their necessary documents to the Excise Department office. The Department will open the Rajasthan Win Shop Lottery on 7th March 2024. Aspirants have to also pay the License Challan along with required certificates on Desi Angreji Daru Theka Tender Lottery date.

Click here Complete Rajasthan Wine Shop Registration Process 

Desi Angreji Daru Theka Registration के लिए दिशा निर्देश

एक व्यक्ति को एक ही दुकान – विभाग के निर्देशानुसार एक व्यक्ति को केवल एक दुकान का आवंटन किया जायेगा । यहाँ नियम हर साल लागु होता है । इसमें यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक समूह या दुकान के लिए आवेदन करता है और एक से अधिक समूह या दुकान में उसका चयन हो जाता है तो उसे वह दुकान आवंटित की हयेगी जिसके लिए सबसे काम आवेदन प्राप्त हुए है । यदि आवेदनों की संख्या समान है तो उसे वह दुकान आवंटित की जाएगी जिसकी वार्षिक राशि अधिक है ।

Rajasthan Win shop Tender Application form – दुकानों की संख्या

इस बार शराब की दुकानों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है । यानि शराब की दुकानों में बढ़ोतरी नहीं की है । अंग्रेजी शराब की दुकाने 1000 और देसी शराब की दुकाने 6665 है । बिक्री का समय सुबह 10:00 से शाम 8:00 बजे तक । देसी शराब समूह के लिए 10 लाख तक वाले समूह के लिए 25000 और 10 लाख से अधिक के समूह के लिए 30000 आवेदन शुल्क रखा गया है ।

Desi Angreji Daru Theka License Fee

इस सेक्शन में Rajasthan Aabkari Vibhag Theka Lottery Form के लिए ऑनलाइन चालान के बारे में जानेंगे । जयपुर और जोधपुर के लिए सालाना बेसिक लाइसेंस फीस (yearly Basic License Fee) 26 लाख रहेगी । शेष 5 संभाग मुख्यलयों समेत माउंट आबू और जैसलमेर के लिए यह 22 लाख रूपये रहेगी । अलवर सीकर भीलवाड़ा पाली और गंगानगर जिला मुख्यालय के लिए बेसिक लाइसेंस फीस 16 लाख रुपए रहेगी। शेष जिला मुख्यालय और कोटपुतली, ब्यावर, किशनगढ़, कुचामन सिटी, मकराना, देवली, रामगंज मंडी, झालरापाटन, भवानी मंडी, आबूरोड़, बालोतरा, भीनमाल, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, निम्बाहेड़ा, फलौदी, सागवाड़ा और सूरतगढ़ नगरपालिका/ नगरपरिषद क्षेत्र में लाइसेंस फीस 15 लाख रुपए रहेगी ।

Eligibility for Rajasthan Aabkari Vibhag Theka Lottery Form 2024 

सबसे पहले राजस्थान आबकारी विभाग देसी अंग्रेजी बेयर ठेका आवेदन करने के लिए पात्रता की जाँच जरूर करे । वे ही व्यक्ति Rajasthan Aabkari Vibhag Theka Lottery Form भर सकते है जो राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 एवं इसके अंतर्गत बनाये गए नियम और भारतीय संविदा अधिनियम के तहत अनुबंध करने की योग्यता रखते है ।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • 18 वर्ष की आयु वाले लोग राजस्थान दारू ठेका ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के पात्र होंगे |
  • आवेदक जामिन या अन्य किसी रूप में आबकारी विभाग का बाकीदार नहीं होना चाहिए |
  • 2023-24 के अनुज्ञाधारी जिनके दिसम्बर 2023 की विशेषाधिकार राशी / लाइसेंस फीस या अन्य कोई राशी बकाया नहीं होनी चाहिए |
  • राज्य सरकार / केंद्र सरकार / स्थानीय निकायों / अन्य किसी भी राजकीय / अर्द्धराजकीय संस्थान में सेवारत व्यक्तियों / जन सेवको को राजकीय अधिकारिता के अलावा व्यक्तिगत क्षमता में अनुज्ञापत्र धारण करने के लिए पात्र नहीं होंगे |

Rajasthan Desi/Angreji Daru Theka –Wine Shop Tender Application Fee

Rajasthan Aabkari Vibhag Daru Theka License Fee & Challan

Rajasthan Daru Theka Online Form 2024 कैसे  भरे

Rajasthan Daru can pay the contract form through DD, e-Grass Challan, online and e-Mitra। Here Rajasthan Excise Department has given all the procedure to pay the contract form fee। Applicants can submit the Rajasthan Daru Theka Online Form 2024 Rajasthan Contract Form online application fee at their convenience।

अगर आवेदक एक से अधिक राजस्थान वाइन शॉप ऑनलाइन करता है तो इसे प्रत्येक फॉर्म के भुगतान के लिए अलग अलग डी डी बनवानी होगी

 Deposit through e-Grass Challan for Rajasthan Daru Theka online Form Fee

ई- ग्रास चलनो के माध्यम से राजस्थान दारु ठेका ऑनलाइन फॉर्म शुल्क State Bank of India, Canara Bank, Bank of Baroda, IDBI Bank, Punjab National Bank, Central Bank of India, Oriental Bank of Commerce, Union Bank, Bank Of India की किसी भी शाखा में नकद, चेक या डी.डी. द्वारा शुल्क जमा करवाया जा सकता है | Rajasthan Daru Theka Online Form e-Grass Challan बनाने की प्रक्रिया यहाँ देखे |

official website- rajexcise.gov.in

FAQs for Rajasthan Wine Shop Tender Lottery Form 2024 

Question– राजस्थान आबकारी विभाग दारू ठेका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लास्ट डेट क्या है?

Answer – 12 Feb to 27 Feb 2024 at 6:00 PM

QuestionRajasthan Abkari Vibhag Theka Lottery Form 2024 आवेदन करने की वेबसाइट कोनसी है?

Answer – www.rajexcise.gov.in

Question– राजस्थान Aabkari Desi Daru Theka Form के लिए आवेदन दस्तावेज

Answer – इस आर्टिकल में देख सकते है |

Question– क्या राजस्थान आबकारी विभाग दारू ठेका के लिए आवेदन शुल्क प्रत्येक फॉर्म का अलग-अलग देना होगा?

Answer – हाँ प्रत्येक दारू ठेका फॉर्म का आवेदन शुल्क अलग-अलग होगा |

Question – राजस्थान आबकारी विभाग दारू ठेका के शिकायत नंबर/टोल फ्री नंबर क्या है?

Answer. – 1800 180 6436