By | 25/02/2023
Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2022-23

Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2023, RSMSSB Teacher (Level-I & Leve-II) Exam Pattern, REET Mains Exam Study Notes, Coaching Notes, Preparation Tips, Download Syllabus for Primary & Upper Primary Teacher Main Exam 

Rajasthan Staff Selection Board will conduct the Primary & Upper Primary School Teacher Direct Bharti Competitive Exam on 04 & 05 February 2023. Board is planning to fill 46500 vacancies of Leve-I Primary Teachers (Class 1 to 5) and Level-II Upper Primary Teacher (Class 6 to 8). Candidates who cleared REET 2022 (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) they are now eligible for REET Mains Exam. All candidates first check Rajasthan 3rd Grade Exam Pattern & Syllabus for both Levels and start preparation.

There will only be one Question Paper for 300 Marks in REET Main Examination. The Question Paper will carry 150 questions in Main Exam and each question carry 2 marks. Therefore aspirants download REET Level-1 & 2 Mains Syllabus & Exam Pattern using below official link. They collect the latest study materials like Best Books, Coaching Notes, GK Notes, Previous year Papers and others for 3rd Grade Teacher Exam Preparation.

Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2023 REET Main Exam Pattern Level 1 & 2

The Board of Secondary Education, Rajasthan has organized Rajasthan Eligibility Exam for Teachers (REET) in July 2022. And lakhs number of candidates have scored minimum passing Marks in this Entrance Exam. Now they are eligible for Rajasthan 3rd Grade Bharti (REET Main Exam). Rajasthan Staff Selection Board will conduct the Teacher (Level-I & Level-II) Main Exam from 25 February to 01 March 2023. There are 15000 vacancies for Level-I Primary Teachers (Class 1 to 5) and 31500 Vacancies for Level-II Upper Primary Teachers (Class 6 to 8). Many candidates are preparing for 3rd Grade Bharti and they want the latest REET Main Exam Syllabus in Hindi PDF. We have provided here Rajasthan 3rd Grade Syllabus for Primary and Upper Primary School Teachers (Level-I & Level-II).

रीट परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद राजस्थान कम्चारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग दिनांक 25 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक “राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्रमिक अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा” आयोजित करेगा। पिछली बार रीट सेकंड लेवल की परीक्षा रद्द हुई थी। अब 46500 पदों में 31500 पदों पर लेवल सेकंड और 15 हजार पदों पर लेवल-वन के शिक्षकों की भर्ती होगी। राज्य सरकार ने तृतीय सगरेनि शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस अपलोड किया है। रीट के बाद होने वाली लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र की अवधि ढाई घंटे की होगी। 300 अंको के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2022

REET Main Exam Date

MP TET Varg 1 Admit Card 

Rajasthan 3rd Grade Level-I and Level-II Syllabus PDF 

Department Name Rajasthan Staff Selection Board 
Exam Name Rajasthan 3rd Grade Bharti (Main) Exam 2022
Job Category  Teacher Jobs (Level-I & Level-II)
Job Type Primary Teacher (Class 1 to 5) and Elementary Teacher (Class 6 to 8)
Total posts 27000 Level-2 

21000 Level-1

Exam Date 25th to 01 March 2023 
Post Category  Rajasthan 3rd Grade Exam Syllabus
Official website rajeduboard.rajasthan.gov.in & www.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan 3rd Grade Teacher Exam Pattern 2023

राजस्थान चर्मचारी चयन बोर्ड REET 2022 में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के लिए अध्यापक (लेवल-I & लेवल-II) सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा दिनांक 25 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक होगी। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन दिनांक 23 & 24 जुलाई 2022 को किया था। बोर्ड ने राजस्थान 3rd ग्रेड सिलेबस & एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है। अब शिक्षक भर्ती परीक्षा में 300 अंक का एक प्रश्न-पत्र होगा जिसमे 150 सवाल पूछे जायेंगे। परीक्षा में ढाई घंटे का पेपर होगा व इस बार बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा का नया सिलेबस जारी किया है जिसमे राजस्थान का सामान्य ज्ञान को जोड़ा गया है। अब लेवल-1 व लेवल-2 मैन्स एग्जाम 300 अंक को होगी।

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक परीक्षा (थर्ड ग्रेड) 300 अंको की होगी। परीक्षा के लिए एक प्रश्न -पत्र होगा जिसमे 150 सवाल होंगे। रीट मुख्य परीक्षा प्रश्न-पत्र की स्वयवधि 02 घंटे 30 मिनट होगी। प्रश्न-पत्र में कुल 150 प्रश्न होने। समस्त प्रश्न बहु विकल्पी प्रश्न होंगे। उत्तरो के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक उत्तर के लिए उस विशिष्ठ प्रश्न के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जायेगा।

यहाँ हमने राजस्थान थर्ड ग्रेड परीक्षा (लेवल-I व लेवल-II) का पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न दिया है। लेवल-1 व लेवल-2 में राजस्थान की भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान के पार्ट में लेवल-1 में 90 अंक थे और लेवे-2 में 70 अंक के सवाल पूछे जाने थे। इसमें अब 10 अंक की राजस्थानी भाषा जोड़कर इसे क्रमशः 100 व 80 अंक कर दिया है। वही लेवल-2 में भी 10 अंक घटाकर 50 अंक कर दिया है। शेष परीक्षा स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में ढाई घंटे का पेपर होगा, राजस्थान के सामान्य ज्ञान को वेटेज।

 Level-I Exam Pattern (Class I to V)

S. No. Subject Name Questions No. of Marks
1 राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान (Geographysical, Historical and Cultural Knowledge of Rajasthan) 50 100
2 राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय (General Knowledge of Rajasthan, Educational Scenario, Act of Free and Compulsory Child Education and Current Affairs)  40 80
3 विद्यालय विषय (School Subject)  
हिंदी (Hindi)  05 10 Marks
गणित (Maths) 05 10 Marks
अंग्रेजी (English) 05 10 Marks
सामान्य विज्ञान (General Science) 05 10 Marks
सामाजिक अध्ययन (Social Studies) 05 10 Marks
4 शैक्षणिक रीति रिवाज (Pedagogy)  
हिंदी (Hindi) 04 08 Marks
गणित (Maths) 04 08 Marks
अंग्रेजी (English) 04 08 Marks
सामान्य विज्ञान (General Science) 04 08 Marks
सामाजिक अध्ययन (Social Studies) 04 08 Marks
5 शैक्षणिक मनोविज्ञान (Educational Pedagogy) 10 20 Marks
सुचना तकनीकी (Information Technology) 05 10 Marks
  Total 150 Question 300 Marks

Level 2 Exam Pattern-  (Class VI to VIII)

S. No Subjects Questions No. of Marks
1. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान (Geographysical, Historical and Cultural Knowledge of Rajasthan) 35 70 Marks
2.  राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय (General Knowledge of Rajasthan, Educational Scenario, Act of Free and Compulsory Child Education and Current Affairs) 30 60 Marks
3. सम्बंधित विद्यालय विषय का ज्ञान (Knowledge of concerned School Subject) 60 120 Marks 
4. शैक्षिक रीति विज्ञान (Pedagogy) 10 20 Marks
5. शैक्षणिक मनोविज्ञान (Educational Pedagogy) 10 20 Marks
6. सूचना तकनीकी (Information Technology)  05  10 Marks 
  Total 150 Questions  300 Marks 

Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus Subject Wise

Many candidates are searching latest REET Main Exam Syllabus for Level-I and Level-II Direct Bharti Examination. Board has released the new Rajasthan 3rd Grade Level-I1 & 2 Syllabus in Hindi PDF. Candidates can check REET 3rd Grade Teacher Main Syllabus subject wise i.e. Language-I, II, Science, Maths, Social Sciences, English, Hindi and Sanskrit. They can also download the Level 1 and Level 2 Subject wise Syllabus in detail. We know that Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus consists History, Geography and Culture of Rajasthan, Rajasthan GK, School Subject, Pedagogy, Educational Pedagogy, Information Technology etc.

थर्ड ग्रेड अध्यापक लेवल-प्रथम सिलेबस (कक्षा 1 से 5 तक के लिए)

राजस्थान का भूगोल, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 

भूगोल- 

  • राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप 
  • मानसून तंत्र एवं जलवायु 
  • अपवाह तंत्र-झीले, नदिया, बांध 
  • राजस्थान की वन-सम्पदा 
  • वन्य जीव-जंतु, वन्य जीव संरक्षण एवं अभयारण्य 
  • मृदायें एवं मृदा संरक्षण 
  • राजस्थान की प्रमुख फैसले 
  • जनसँख्या, जनसँख्या-घनत्व, साक्षरता और लिंगानुपात 
  • राजस्थान की जनजातियां एवं जनजातीय क्षेत्र 
  • धात्विक एवं अधात्विक खनिज 
  • राजस्थान के ऊर्जा संसाधन: परम्परागत एवं गैर-परम्परागत 
  • राजस्थान के पर्यटन स्थल 
  • राजस्थान में यातायात के साधन 

इतिहास एवं संस्कृति 

  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ: कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बेराथ इत्यादि।  
  • राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाये, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था इत्यादि 
  • राजस्थान की स्थापत्य कला: किले, स्मारक 
  • राजस्थान के मेले, त्यौहार, लोक कला, लोक संगीत, लोक नाट्य एवं लोक नृत्य 
  • राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा एवं विरासत 
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, प्रमुख संत एवं लोक देवता 
  • राजस्थान के महत्वपूर्ण इस्तिहासिक स्थल 
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व 
  • राजस्थान के वस्त्र एवं आभूषण 
  • राजस्थान की चित्रकलाये एवं हस्तशिल्प 
  • 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति एवं किसान आंदोलन 
  • प्रजामण्डल एवं राजस्थान का एकीकरण 

Rajasthan 3rd Grade Syllabus- General Knowledge of Rajasthan 

राजस्थान का सामान्य ज्ञान 

राजस्थान के प्रतीक चिन्ह, राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाए, प्रमुख अनुसन्धान केंद्र, धार्मिक स्थल, खिलाडी, प्रसिद्ध नगर एवं स्थल इत्यादि, प्रमुख उद्योग, राजनितिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, जान कल्याणकारी योजनाए 

शैक्षिक परिदृश्य 

शिक्षण अधिगम के नवाचार, राज्य के केंद्र एवं राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाए एवं पुरुस्कार, विद्यालय प्रबंधन एवं सम्बंधित समितियां, राष्ट्रिय शिक्षा निति, 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में, 

निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 

निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009: प्रावधान एवं क्रियान्विति, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011, राजस्थान के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश।  

सामयिक विषय 

राजस्थान की सैम-सामयिक घटनाये, राज्य की अभिनव विकास योजनाए एवं क्रियान्विति, अन्य

सम-सामयिक विषय 

REET Level-1 & 2 Mains Syllabus for School Subject 

हिंदी- शब्द-भेद (संज्ञा, स्वर्णम, विशेषण, क्रिया, क्रिया-विशेषण), संधि, समास, शब्द-रूपांतरण, शब्द, शुद्धि, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ 

English- Articles, Tense, Voice, Narration, Idioms & Proverbs, Phrasal Verbas, One Word Substitution

गणित- पूर्ण संख्याये, अभाज्य और भाज्य संख्याएँ, गणितीय मूल संक्रियाएँ- जोड़, बाकी, गुना, भाग, भिन्न की अवधारणा एवं दशमलव संख्याएँ, अभाज्य हुनानखंड, लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य, प्रतिशत, लाभ-हानि, सरल ब्याज, चक्रव्रद्धि ब्याज, रेखा एवं कोण, समतलीय आकृतियों के परिमाण एवं क्षेत्रफल, ठोस आकृतियों (गहन, घनाभ, बेलन, शंकु, गोले) का पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन 

सामान्य विज्ञान- अम्ल, क्षारक और लवण, तत्व, योगिक एवं मिश्रण, भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, गति, बल तथा गति के नियम, प्रकाश, कोशिका: संरचना एवं प्रकार्य, जीवो में श्वसन एवं परिवहन, जन्तुओ में जनन 

सामाजिक अध्ययन 

राजस्थान: एक परिचय, मुग़ल साम्राज्य राजस्थान की अर्थव्यवस्था, पृथ्वी की प्रमुख स्थलरूप, भारत: प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीव व वयं जीव संरक्षण, राजस्थान में कृषि, भारतीय संविधान, राजस्थान का संविधान निर्माण में योगदान, राजस्थान में लोक प्रशासन

शैक्षणिक रीति विज्ञान Pedagogy Syllabus 

(अ) हिंदी- हिंदी भाषा की शिक्षण विधियां, भाषायी कौशल (सुनना, बोलना, पढ़ना एवं लिखना) एवं भष्यि कौशलों का विकास, हिंदी भाषा शिक्षण के उपागम, हिंदी शिक्षण में चुनौतियां, हिंदी शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री एवं उनका उपयोग, हिंदी शिक्षण की मूल्यांकन विधियां, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण 

(ब) English- Priciples of Teaching English, Communicative English Language Teaching, Methods of Teaching English, Difficulties in Learning English (Role of home Language multilingualism), Methods of evaluation, Remedial Teaching, 

(स) गणित – गणित विषय की शिक्षण विधिया, उपागम, चुनौतियां, सहायक सामग्री एवं उपयोग, मूल्यांकन विधियां, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण, 

(द) सामान्य विज्ञान – विज्ञान की शिक्षण विधियां, उपागम, चुनौतियां, सहायक सामग्री एवं उपयोग, मूल्यांकन विधियां, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

(य) सामाजिक अध्ययन- सामाजिक अध्ययन की संकल्पना एवं प्रकृति, शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री, अध्यापन सम्बन्धी समस्याएं, प्रायोजना कार्य, सामाजिक अध्ययन में मूल्यांकन, नोदनात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण 

Rajasthan 3rd Grade Syllabus for Pedagogy 

शैक्षिक मनोविज्ञान: अर्थम क्षेत्र एवं कार्य, बाल विकास: अर्थ, बाल विकास के सिद्धांत एवं विकास को प्रभावित करना वाले कारक, बाल विकास में वंशनुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव, व्यक्तित्व: संकल्पना, प्रकार, व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक और व्यक्तित्व मापन, बुद्धि: संकल्पना, विभिन्न बुद्धि सिद्धांत एवं मापन, अधिगम का अर्थ एवं अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक, अधिगम के विभिन्न सिद्धांत, अधिगम की विभिन्न प्रक्रियाएं, विविध अधिगमकर्ता के प्रकार: पिछड़े, विमंदित, प्रतिभाशाली, सर्जनशील, विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी, अधिगम में आने वाली कठिनाइयां, अभिप्रेरणा एवं अधिगम में इसका प्रभाव, समायोजन की संकल्पना, तरीके एवं समायोजन में अध्यापक की भूमिका 

सूचना तकनिकी 

सूचना प्रोधोगिकी के आधार, सूचना प्रौद्योगिक उपकरण (टूल्स), अनुप्रयोग, सामाजिक प्रभाव,

Important Links for REET Mains Exam 2023

Level-1 Syllabus- Primary Teacher (Class 1 to 5)

Level-2 Syllabus- Upper Primary Teacher (Class 6 to 8)

Download RSMSSB 3rd Grade Admit Card

Guys, We have mentioned full details about the Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2023 here. We hope that all candidates will easily download the Syllabus from this article. If you face any problem while downloading or any type of query you comment in the comment box.

Visit official website 

One Reply to “Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2023 Level 1 & Level 2 Main Exam Pattern”

  1. Sachida

    कामर्स वाले कहा जाएंगे जो बी काम किये हैं

Comments are closed.