By | 02/12/2022
Pradhan Mantra Sahaj Har Ghar Bijli Yojna

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana – PM Sahaj Bijli Har Ghar Yojana, Check Eligibility Criteria, Benefits, Advantages, Application form and how to Registration for PM Saubhagya Yojana 2022 

Saubhagya Scheme (Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana) was launched by the PM Narendra Modi on 25th September 2017. The Saubhagya Scheme was established to ensure the electrification of all the willing households in the country in rural and as well as urban areas.

प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य)- हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर घर तक बिजली पहुंचने के लिए “सहज बिजली हर घर योजना” की शुरुआत की है।  इस योजना की शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर की गई थी। सौभाग्य (Saubhaya Scheme)  के द्वारा विशेष रूप गरीब लोगो को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है।  इस आर्टिकल हम प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, उद्देश्य, लाभ और योजना के तहत चयनित इलाको की सूची के बारे में जानेंगे।

क्या है प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना (Saubhaya Scheme)

जिन लोगो का नाम साल 2011 की जनगणना में है उन्हें प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाता। इस योजना के द्वारा कुछ विशेष राज्यों और इलाको की सूची बनाई जिसमे बिजली कनेक्शन फ्री में दिए जा रहे है।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के सभी गांव में बिजली पहुंचना है।

जिन लोगों का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना में नहीं है, उन्हें बिजली का कनेक्शन सिर्फ 500 रुपये के शुल्क पर मिल सकता है. ऐसे लोग यह 500 रुपये भी दस आसान किस्तों में चुका सकते हैं

देश के जिन इलाके में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां (SAUBHAGYA योजना के तहत सरकार हर घर को एक सोलर पैक देगी, जिसमें पांच एलईडी बल्ब और एक पंखा होगा. बिजली से वंचित देश के चार करोड़ घर के हिसाब से सरकार ने SAUBHAGYA योजना के लिए 16 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है. SAUBHAGYA योजना के तहत सरकार मिट्टी के तेल का विकल्प बिजली को बनाएगी।

Eligibility Criteria for Pradhan Mantri Sahaj Har Ghr Bijli Yojana  प्रधान मंत्री सहज हर घर बिजली योजना के लिए पात्रता

जो लोग Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है उनके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए

  • पीएम सौभाग्य योजना के आवेदन हेतु पात्र होने के लिए यह जरुरी है की आवेदक गरीब तबके का हो तथा उसके घर बिजली का कनेक्शन न हो
  • 2011 की सामाजिक -आर्थिक जनगणना में जिन परिवारों के नाम है केवल उन्ही परिवारों को बिना शुल्क बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा।
  • जिन परिवारों के नाम सामाजिक – आर्थिक जनगणना में नहीं होंगे, उन परिवारों को बिजली का कनेक्शन लेने हेतु 500 रूपए देने होंगे जिसे वह 10 किस्तों में दे सकेंगे।

Benefits of Pradhan Mantri Saubhagya Yojana

प्रधान मंत्री सहज हर घर बिजली योजना के लाभ एवं उद्देश्य

प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना का लाभ केवल उन गरीब परिवारों को मिलेगा जिनका नाम 2011 की सामाजिक- आर्थिक जनगणना में शामिल होगा। जिनके परिवार का नाम जनगणना में नहीं है उन्हें बिजली का कनेक्शन लेने के लिए 500 रूपए देने होंगे जिसे वे 10 किस्तों में दे सकेंगे। अभी तक 59,82,386 घरों में सरकार द्वारा बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है एवं 3,20,45,929 घरों में सरकार द्वारा बिजली का कनेक्शन प्रदान किया जाने वाला है।  सरकार Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के तहत बिहार में सबसे ज्यादा बिजली कनेक्शन प्रदान कर चुकी है।  यहाँ पर 93 प्रतिशत घरो में बिजली का कनेक्शन हो चूका है।  PM Sahaj Har Ghar bijali Yojana के लाभ निम्नलिखित है –

  • Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के तहत जिन जगहों तक बिजली पहुँचाने की स्थिति नहीं होगी, वहाँ सरकार के द्वारा सोलर पैक दिए जाएँगे तथा इस सोलर पैक में 5 एलईडी बल्ब तथा 1 डीसी पंखा शामिल होंगे।
  • बैट्री बैंक के मरम्मत का जो खर्च होगा, वो 5 वर्ष तक सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत हर गाँव में बिजली के कनेक्शन के हेतु कैम्प लगेंगे।
  • इस योजना के तहत ट्रांस्फर्मर, मीटर तथा तार जैसी चीज़ों पर भी सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।
  • बिजली के बिल हेतु स्मार्ट तथा पेड मीटर लगाया जाएगा।

सौभाग्य योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • Pradhan Mantri Sahaj har Ghar Bijli (Saubhagya Yojana) के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://saubhagya.gov.in/ को विजिट करे।
  • इसके बाद होम पेज पर “Guest” लिंक पर क्लिक करे
  • यहाँ पर आपको Sign In विकल्प को क्लिक करे।
  • आवेदक की Role ID तथा Password भरे।
  • Sign In पर क्लिक करे।
  • इस तरह आवेदक का रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।
  • इसके बाद आवेदक विद्युतीकरण प्रगति, उपलब्धियाँ, मासिक लक्ष्य, इत्यादि को पोर्टल के ज़रिए ट्रैक कर सकेंगे, तथा यह भी जान सकेंगे कि उन्हें बिजली कब मिलेगी।

सौभाग्य योजना विज्ञप्ति

प्रधान मंत्री सहज हर घर बिजली योजना के लिए दिशा निर्देश  

Visit official website 

Required Documents for Pradhan Mantri Saubhagya Scheme

  • Passport size photo of the applicant
  • Voter ID card
  • Residence certificate
  • Aadhaar card
  • Proof of address
  • Driving license
  • PAN card
  • Bank account passbook
  • Mobile number

सौभाग्य (SAUBHAGYA) योजना के तहत चयनित इलाके की सूची

  • बिहार
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • ओडिशा
  • झारखंड
  • जम्मू और कश्मीर
  • राजस्थान पूर्वोत्तर के राज्य आदि

सरकरी योजना एक नजर में –

Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana  मध्य प्रदेश जीवन शक्ति योजना पंजीकरण
बिहार राज्य फसल सहायता योजना Nekar Samman Yojana 2020

Frequently Asked Questions on PM Saubhagya Yojana

Question- What is Saubhagya Scheme?

Answer- “Saubhagya” scheme (Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana) was launched by the Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi on 25th September 2017 to ensure electrification of all the willing households in the country in rural and as well as urban areas.

Question- What is the objective of this new scheme?

Answer- The objective of the scheme is to achieve universal household electrification by providing last mile connectivity and electricity connections to all households in rural as well as urban areas

Question- In which mode is the application process of Pradhan Mantri Saubhagya Yojana?

Answer- The application process is in online mode.

Question- What is the official website of Pradhan Mantri Saubhagya Yojana?

Answer- The official website of this scheme is https://saubhagya.gov.in/.

Question- What is the helpline number of Pradhan Mantri Saubhagya Yojana?

Answer- The helpline number of this scheme is 1800 – 121 – 5555 (Toll-Free).

Question- Which places have been selected under Pradhan Mantri Saubhagya Yojana?

Answer- Under this scheme, places like Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Odisha, Rajasthan, Madhya Pradesh, North Eastern States, Jammu, and Kashmir, etc. have been selected.

Question- Is there any mobile app of Pradhan Mantri Saubhagya Yojana?

Answer- Yes, Pradhan Mantri Saubhagya Yojana has Mobile App.