By | 08/08/2020
Jan Dhan Account खोलने के लिए अब डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं, ऐसे खोले जन धन खाता

Jan Dhan Account खोलने के लिए अब डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं, ऐसे खोले जन धन खाता

PMJDY Account – कोरोना वायरस से जंग लड़ने और Lockdown में सरकार ने महिला जन धन खता धारको की काफी मदद की है । केंद्र सरकार ने Jan Dhan खातों में 500-500 रूपये की तीन क़िस्त ट्रांसफर की है ताकि Lockdown के चलते उनको राशन सामग्री मिल सके । अगर आप भी जनधन खाता खोलना चाहते है तो बिना कोई दस्तावेजों की आप इसलिए लिए अप्लाई कर सकते है । जन धन अकाउंट को घर के पास किसी भी सरकारी बैंक में जाकर खुलवाया जा सकता है । मतलब आपके पास कोई जरुरी दस्तावेज (Document) जैसे Pan Card Aadhaar Card नहीं है तो भी यह अकाउंट खुल जायेगा ।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत Direct benefit transfer से लगभग 39 करोड़ लोगों को कैश मदद की गई है। अब तक इसके लिए 34,800 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसमें 20।05 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500 रुपये की पहली किस्त के तौर पर 10,025 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। वहीं, 5.57 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खाते में दूसरी किस्त के तौर पर कुल 2,785 करोड़ रुपये भेजे गए हैं ।

ऐसे खोले Jan Dhan Account – देखे क्या है नियम और शर्ते

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने जनधन खातों के लिए गाइडलाइन बनाई है जिसके मुताबिक अगर नागरिक के पास उनके डॉक्यूमेंट नहीं है (Voter id कार्ड, Pan, Aadhaar) तब भी वह खाता खुलवा सकता है । आपको पास के बैंक की ब्रांच में जाकर खाता खुलवाने के लिए बैंक अधिकारी की मौजूदगी में सेल्फ अटेस्टेड फोटोग्राफ देना होगा । फोटो पर सिग्न या अंगूठा लगा होना चाहिए । फिर बैंकर अकाउंट खोल देता है । Apply PM Jan Dhan Yojana

फिर Jan Dhan Account चालू रखने के लिए 12 महीने के अंदर कोई भी एक Valid आईडी कार्ड बैंक में जमा करना होता है जिसके बाद यह जनधन खाता चलता रहेगा ।

आवश्यक दस्तावेज (Valid document)

  • Aadhaar card
  • Pan card
  • Voter id
  • Driving license
  • Passport
  • Narega Job card

इस प्रकार आप PMJDY Scheme के तहत Jan Dhan Account बिना किसी डॉक्यूमेंट के भी खुलवा सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स क्वेरी डाल के पूछ सकते है ।