PMJDY: महिला जनधन खाताधारकों को आज से मिलेगी 500 रुपये की दूसरी किस्त, ऐसे करे चेक, जन धन खाते की दूसरी क़िस्त खाते में जमा हुई या नहीं देखे एक क्लिक पे pmjdy.gov.in/hi-scheme, PMJDY महिला जनधन खाताधारकों के लिए खुशखबरी आज से मिलेगी 500 रूपये की दूसरी क़िस्त
Check PM Jan Dhan Account Balance- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana’s second installment of corona epidemic aid will start depositing in your account from tomorrow (4 May). As you know, there is a lockdown in the entire country to avoid the corona epidemic. And this has been extended till 17 May 2020 in Lockdown 3.0. So the central and state government is sending assistance funds under the DBT scheme to Jan Dhan accounts. From here, candidates get the PM Jan Dhan 2nd Installment
कोरोना virus के कारन जो देशभर में लॉकडाउन हुआ है उसमे सरकार की तरफ से महिला जन धन खाता धारको को अगले तीन महीने तक हर माह 500 रूपये दिए जा रहे है । Govt ने PMJDY महिला A/c Holders के खाते में 500 रु जमा किये है । यह अप्रैल माह के है मई जून में भी 500-500 रु डाले जायेंगे । PMJDY: महिला जनधन खाताधारकों के लिए खुशखबरी, आज (4 मई) से मिलेगी 500 रुपये की दूसरी किस्त-
मोबाइल फोन से देखे जन धन बैंक खाते में जमा राशि
देखे महिला जनधन खाते में दूसरी किश्त जमा
दोस्तों इस समय पूरा देश कोरोना वायरस (Covid 19) जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है । इसके चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में भारत सरकार गरीबो की मदद के हर सम्भव प्रयास कर रही है । इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के जरिये महिला जनधन खाताधारकों को 500 – 500 रूपये (तीन क़िस्त) आर्थिक सहायता दी जा रही है । कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार जन धन खातों में अप्रैल मई और जून महीने में 500-500 रूपये जमा करवाएगी । पीएम जन धन अकाउंट में दूसरी किश्त 4,5,6,8 और 11 मई को डाली जाएगी, https://pmjdy.gov.in/hi-scheme
PM Jan Dhan Yojana Beneficiary List
एक क्लिक से देखे जन धन खाते की दूसरी किश्त जमा हुई या नहीं
अगर आप अपने जनधन खाता में जमा हुई राशि को देखना चाहते हो तो, इसके लिए हमारी टीम आपको कुछ स्टेप बता रही है । जिससे आप आसानी से अपने बैंक खाते में जमा हुई किश्त को देख सकते है ।
- सबसे पहले आपका जन धन खाता जिस भी बैंक में खुलवाया गया है ।
- आप बैंक की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे |
- उसके बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर (जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में दिए हुए है) से कॉल करे |
- आपके द्वारा कॉल करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज आएगा, उसमे आपको आपके खाते में शेष जमा राशि बता दी जाएगी |
कब होगी जनधन की दूसरी क़िस्त जमा
आपको बता दे की केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए 26 मार्च को महिला जनधन खाताधारकों के खातों में अप्रैल से तीन mah tk 500 रूपये की राशि देने की घोषणा की थी । यह घोषणा पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत की गई है ।
पहली क़िस्त तो अप्रैल माह में देश की जनधन खातों में जमा कर दी गई थी । परन्तु अब दूसरी क़िस्त पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मई के प्रथम सप्ताह में जमा कर दी जाएगी । हम यहाँ बता रहे है की दूसरी क़िस्त कब और किस दिनांक को जमा होगी ।
बैंक खाते का आखिरी अंक | विवरण का दिन / दिनाँक |
0 व 1 | 04 मई 2020 |
2 व 3 | 05 मई 2020 |
4 व 5 | 06 मई 2020 |
6 व 7 | 08 मई 2020 |
8 व 9 | 11 मई 2020 |
इस समय सारणी के मुताबिक जिन महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट का आखिरी अंक शून्य या एक है, वे चार मई को दूसरी किस्त की निकासी कर सकती हैं। वहीं, जिन अकाउंट्स के आखिर में दो या तीन अंक आते हैं, वे इस योजना के तहत पांच मई को पैसे निकाल सकती हैं। इसी तरह जिन लोगों के अकाउंट का आखिरी अंक चार या पांच है, उन्हें छह मई को पैसे मिलेंगे। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) के जिन खाताधारकों के अकाउंट नंबर छह और सात नंबर से समाप्त होने वाले हैं, वे आठ मई को दूसरी किस्त निकाल सकते हैं। वहीं, जिन लोगों के अकाउंट का आखिरी अंक आठ और नौ नंबर है, उन्हें 11 मई को दूसरी किस्त मिल जाएगी।