By | 10/11/2020
Khatushyam open on 11 November

Khatu Shyam ji Daily Darshan Online Booking- Khatu Shyam Ji Mandir Open Date, Online Registration कर 2000 लोग कर सकेंगे प्रतिदिन दर्शन। दोस्तों बाबा खाटू नरेश के दर्शन के लिए बहुत लोगो को इंतजार है।

लोकडाउन के बाद खाटूश्यामजी का मंदिर खुलने जा रहा है. मंदिर कमेटी ने मंदिर को 11 नवंबर से खोलने का फैसला किया है। लेकिन इस बीच कोरोना बीमारी को ध्यान में रखते हुए नियमो का पालन करना होगा। अगर आप भी Baba Shyam के दर्शन के इच्छुक है तो आपको खुतश्याम बाबा की वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा. एक दिन में 2000 लोग दर्शन कर सकेंगे, छोटे बच्चो और 65 साल से अधिक आयु वाले लोग मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Shree Khatu shyam baba के पट कल यानी 11 November से खुलने वाला है. श्रदालु कल से Khatu Shyam Ji Daily Darshan Online Booking के जरिये दर्शन के पात्र होंग। हम आपको इस पेज के माध्यम से बाबा खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए Online Registration प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे रहे है। कोरोना वायरस की वजह से मार्च 2020 से देश में Lockdown लगा दिया गया था।

दोस्तों, देश में लोकडाउन के कारण सभी कॉलेज, स्कूल, मंदिर, मस्जिद आदि बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब देश में अनलॉक लगने के बाद से लोगो का जीवन अब फिर से पहले की तरह शुरू होने लगा है। ऐसे में अब स्कूल, कॉलेज, बाजार खुलने लगे है। भारत के लोग आस्था में भी विश्वास रखते है। लेकिन Lockdown के कारण से देश के सभी छोटे – बड़े मंदिरो को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब धीरे धीरे सभी मंदिर खोले जाने पर विचार किया जा रहा है | Baba Kahtu Shyam Ji के दर्शन के लिए आपको पहले वेबसाइट से online registration करवाना होगा |

ऐसे करे Khatu Shyam ji Daily Darshan के लिए Online Registration

अगर आप Baba Khatu Shyam ji दर्शन करना चाहते हो तो इसके लिए आपको पहले वेबसाइट से ऑनलाइन रेजिट्रेशन करने की जरुरत है। बाबा खाटूश्याम कर दरबार अतिशीघ्र ही खुलने वाला है। जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी के बीच कुछ नियम कायदो का पालन करते हुए 11 Number से मंदिर को लोगो के खोला जायेगा। Baba khatushyam के दर्शन online Registration के आधार पर होंगे। सूत्रों के मुताबिक एक दिन में अधिकतम 2000 श्रदालु दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा दस साल से कम आयु व 65 साल से अधिक आयु के लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा | Shri Shyam Mandir Committee के व्यवस्थापक ने बताया कि दर्शन के लिए Committee की वेबसाइट पर Aadhar Card से पंजीयन कराने के बाद समय अलॉट होगा |

अगर आप Baba Kahtu Shyam Ji दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना चाहते हो तो, इसके लिए हमारी टीम आपको कुछ आसान स्टेप बता रही है | जिससे आप आसानी से अपना पंजीयन करवा सकेंगे |

  • सबसे पहले आप Baba Kahtu Shyam Ji की Official website को विजिट करे|
    http://www.shrishyammandirkhatushyamji.com/
  • उसके बाद आपके सामने website का Home Page खुलेगा|
  • होम पेज पर Register की कैटेगरी बनी हुई है |
  • आप Register पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • नए पेज में आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी-Email address ,Login Name,Password ,Phone और City आदि |
  • उसके बाद आप आपका अकाउंट बन जायेगा |

Click here for Khatushyam Mandir Dharshn Online Registration 

Temple Timing and Aarti timing of shri khatu shyam

यहाँ से आप Timing of opening & closing of Shri Khatu Shyam ji Mandir और आरती एवं मंगला आरती का समय देख सकते है। कल यानी 11 नवंबर श्याम भक्तो के लिए सुनहरा दिन है क्यूंकि कल से बाबा श्याम के दर्शन होने वाले है।

आरती के नाम सर्दियों में समय गर्मियों में समय
मंगला आरती 05.30 प्रात: 04.30 प्रात:
श्रृंगार आरती 08.00 प्रात: 07.00 प्रात:
भोग आरती 12.30 दोपहर 01.30 दोपहर
संध्या आरती 06:30 सायं 07:30 सायं
शयन आरती 09.00 रात्रि 10.00 रात्रि

Baba Khatu Shyam Ji Aarti 

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे | खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे ||

ॐ रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे | तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े ||

ॐ गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे | खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले ||

ॐ मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे | सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे ||

ॐ झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे | भक्त आरती गावे, जय – जयकार करे ||

ॐ जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे | सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम – श्याम उचरे ||

ॐ श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे | कहत भक्त – जन, मनवांछित फल पावे ||

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे | निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे ||

ॐ जय श्री श्याम हरे | 

Important: On every Shukla Paksh Ekadshi (11th) doors of Shri Khatu Shyam Mandir remains open for 24 hrs.

On Every Kartik Sudi Ekadshi, Shyamji birthday is being celebrated with great hustle & bustle. And from Phalgun Sudi Dashmi till the end of the festival doors of Shri Khatu Shyam Ji remains open all the time.

Temple Timing and Aarti timing of shri khatu shyam

इस प्रकार सभी भक्तजन Khatu Shyam ji Daily Darshan Online Booking के साथ बाबा श्याम के दर्शन पा सकते है। हमने यहाँ पर baba Khatu shyam Mandir Open online Registration के बारे में दिया है। पहले आप ऑनलाइन पंजीयन करना होगा
उसके बाद आप प्रतिदिन बाबा श्याम के दर्शन कर सकते है | अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप 01576-231482, 231182 पर संपर्क कर सकते है।