
Kalibai Scooty Yojana 2022-23 Apply online for Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojna List मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य ।। लाभ और विशेषताएं पात्रता।। कालीबाई स्कूटी योजना लिस्ट at www.hte.rajasthan.gov.in
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना में इस बार गाठ वर्षों की अपेक्षा सर्वाधिक 120 छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को सत्र 2020-21 की योजना के तहत स्कूटी दी जाएगी
उच्च तकनीक और चिकित्सा शिक्षा ने “कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना 2020-21” के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य छात्रों 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकती है। हमारी टीम यहाँ पर काली बाई स्कूटी योजना से संबंधित सारी जानकारी दे रही है। हम बताना चाहते है की Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन /पंजीकरण शुरू हो चुके है। राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन हेतु इस योजना को प्रारंभ किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान (बीकानेर) ने पिछली कालीबाई स्कूटी योजना 2020-21 की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।
इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं के लिए चल रही अन्य स्कूटी वितरण योजनाओ को एकीकृत कर अनुसूचित जाति/अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं सहित प्रतिवर्ष लगभग 10050 लड़कियों को स्कूटी देकर लाभान्वित किया जायेगा। इसमें राजस्थान के प्रत्येक जिले के लिए अलग अलग स्कूटी की संख्या रखी गई है। इसके अलावा विज्ञानं, वाणिज्य, कला संकाय में भी अलग अलग प्रतिशत के आधार पर स्कूटी की संख्या रखी गई है।
Kali Bai Scooty Yojna- राजस्थान कालीबाई भील स्कूटी योजना का उद्देश्य
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान (जयपुर) वर्ष 2020-21 के लिए Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojanaआवेदन शुरू किये है। कालीबाई मेधावी स्कूटी योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलेगा जो सरकारी /निजी स्कूलों में कक्षा 10वी, प्रवेशिका, कक्षा-12वी (कला, वाणिज्य, विज्ञान) व वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त किये हो। ये योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है 18 वर्ष 2020 में कक्षा 12वी पास के आधार पर स्कूटी प्रदान की जाएगी। राजस्थान कालीबाई मेधावी स्कूटी योजना का लाभ राज्य के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वी तक नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने एवं कक्षा 12वी में अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मिलेगा।
नोट- कालीबाई भील व देवनारायण छात्रा स्कूटी के तहत 2 साल बाद दी जा रही है 120 बेटियों को स्कूटी। नोडल कॉलेज श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल प्रो नीलम भार्गव ने बताया कि पिछले सत्रों की तुलना में इस बार दोनों योजनाओ में छात्राओं को सर्वाधिक स्कूटी दी जा रही है। देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत जिले की 48 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
सत्र 2021-22 के लिए आवेदन पुरे- कोविड के चलते कालीबाई भील मेधावी व देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत पिछले दो साल से स्कूटी के आवेदन नहीं लिए गए थे। 2021-22 की योजना के अभी आवेदन लिए गए है वितरण होना बाकी है। सरकार कि ओर स बजट देने के बाद ये स्कूटियां वितरित कि जाएगी।
कालीबाई मेधावी स्कूटी योजना के लिए पात्रता
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana योजना का लाभ प्राप्त करेंगी जो राजस्थान की निवासी होनी चाहिए।
उन छात्राओं को योग्य मन जायेगा जो की गरीब परिवार से आती है जो जरूरतमंद परिवार की है।
कालीबाई भील मेधावी छात्रास्कूटी योजना का लाभ उठाने के लिए सभी मेधावी छात्राओं का कक्षा 12वी में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में न्यूनतम 75% अंक एवं केंद्रीय शिक्षा बोर्ड में न्यूनतम 85% अंक आना अनिवार्य है।
योजना में ऐसी छात्राएं जोकि दिव्यांग है उन्हें भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा किन्तु यदि ऐसा होता है की राज्य में कोई भी दिव्यांग छात्राइसके लिए पात्र नहीं होती है, तो वह स्कूटी सम्बंधित संकाय के अंतर्गत आ जाएगी।
देवनारायण योजना एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत समाहित योजनाओ में लाभार्थी छात्रा के माता-पिता की आय सीमा 2.5 लाख रूपये सालाना होगी।
टीएडी विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ आयकर नहीं देने वाले सभी परिवार की पात्र छात्राओं को दिया जायेगा।
ऐसे करे Kalibai Scooty Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन
कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना का आवेदन पत्र भरने से पहले योजना से सम्बंधित दिशा -निर्देशों को भली भांति अध्ययन कर लेवे और उसके बाद ही आवेदन करे।
Kalibai Medhavi Chhatra Scooty Yojana से सम्बंधित विज्ञाप्ति एवं नियम, पात्रता विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जिन छात्राओं को उनके महाविधालय पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे है, वे अपने महाविधालय के प्राचार्य से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन की कार्यवाही करावें |
जिन महाविधालयो द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन नहीं किया गया है| वे शीघ्र उक्त कार्यवाही करें |
इसके आभाव में महाविधालयों में अध्यनरत छात्राएं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेगीं| जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित महाविधालय की होगी |
Check kalibai Scooty Yojna Notification
Benefit of Kalibai Bheel Scooty Yojana
इस योजना का पूरा नाम काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना है।
यह योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है 18 वर्ष 2020 में कक्षा 12वी पास के आधार पर स्कूटी प्रदान की जाएगी।
योजना के अंतर्गत निम्न लाभ प्रदान किये जायेंगे –
स्कूटी
स्कूटी के साथ
- छात्रा को सुपुर्द करने तक का (रजिस्ट्रेशन, छात्रा के नाम हस्तांतरण) परिवहन व्यय
- एक वर्ष का सामान्य बीमा
- पांच वर्षीय तृतीय पक्षकार बीमा
- दो लीटर पेट्रोल (वितरण के समय एक बार)
- एक हेलमेट
More Yojana in Rajasthan State
मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन
Rajasthan Public Housing Scheme
नोट- स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 5 वर्ष से पूर्व स्कूटी का विक्रय /बेचान नहीं किया जा सकेगा।