By | 01/09/2020
Rajasthan Hitkari Nidhi Yojanantargat Scholarship Form

Rajasthan Hitkari Nidhi Yojanantargat Scholarship Form – राजस्थान हितकारी निधि योजनान्तर्गत – 10वी पास को मिलेगी 11,000 रुपयों की छात्रवृति

दोस्तों हितकारी निधि योजनान्तर्गत छात्रवृति के आवेदन शुरू हो गए है। जप भी छात्र 10वी परीक्षा में 70 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं को 11000 रूपये दिए जायेंगे। माध्यमिक /प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर उन छात्रों को छात्रवृति प्रदान करेगा इनके पेरेंट्स कार्मिक सेवा में कार्यरत है। Rajasthan Hitkari Nidhi Scholarship की सहायता राशि जुलाई 2020 में आये परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण होने पर देय होगी।

इस आर्टिकल में हमारी टीम राजस्थान हितकारी निधि योजनान्तर्गत आवेदन कैसे करे, योग्यता क्या है और लाभ के बारे में बता रही है। सभी छात्र आवेदन की अंतिम थिति से पहले अप्लाई करे। Rajasthan Hitkari Nidhi Yojanantargat Scholarship Form की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2020 है।

राजस्थान हितकारी निधि (Hitkari nidhi) योजना

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विभागीय कार्मिको के बच्चो को दी जाने वाली छात्रवृति (11000 रुपये की सहायता राशि) के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान (बीकानेर) द्वारा 2020-21 के लिए हितकारी निधि योजनान्तर्गत छात्रवृति (Hitkari Nidhi Scholarship) के आवेदन पत्र (Application Form) की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान राजस्थान हितकारी निधि योजनान्तर्गत के लिए आवेदन शुरू कर चूका है। विभाग द्वारा विभागीय कार्मिक जो सेवा में कार्यरत है (संस्कृत शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिको को छोड़कर), समस्त वर्ग के अधिकारियों/ कर्मचारियों के पुत्र/ पुत्री को 11000 रूपये एक मुश्त छात्रवृति प्रदान कर रहा है जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (अजमेर) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में 70% या अधिक अंक प्राप्त किये है |

हितकारी निधि योजनान्तर्गत के लिए पात्रता

Rajasthan Hitkari Nidhi Yojanantargat Scholarship फॉर्म भरते समय एवं सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अग्रेषित करवाते समय निम्नलिखित बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए आवेदन फॉर्म को भरा जाए।

  • योजनान्तर्गत शिक्षा विभागीय कार्मिक के पुत्र/पुत्री द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (अजमेर) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा राजकीय विधालय म अध्ययन करते हुए उत्तीर्ण की हो।
  • विभागीय कार्मिक के पुत्र/ पुत्री द्वारा 70% या अधिक अंक प्राप्त किये हो, पात्र होंगे।
  • हितकारी निधि योजनान्तर्गत 950 छात्र/ छात्रा कक्षा 10वीं के एवं 50 छात्र/ छात्राएं वरिष्ठ उपाध्याय, संस्कृत के उत्तीर्ण हो को देय है।
  • प्राप्तांक का आधार, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं के प्राप्तांक है, तथा टॉप 1000 छात्र/ छात्राओं को यह राशि प्रदान की जावेगी।
  • सहायता राशि हेतु निर्धारित प्रपत्र जारी किया जा रहा है, तथा प्रार्थना-पत्र प्राप्त होने पर मैरिट के आधार पर सूची तैयार कर राशि प्रदान की जावेगी
  • आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित अधिकारी से अग्रेषित करवाकर भेजना होगा ।
  • वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में अंशदान कटौती के कटौती शिड्यूल एवं ई.सी.एस. की प्रति आवशयक रूप से सलंग्न की जानी है।
  • यह सहायता राशि वर्ष जुलाई 2020 में आये परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए है, पर लागु होगी ।
  • अपूर्ण प्रार्थना-पत्र एवं देरी से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा, अतः ऐसी स्थिति में एवं निरस्त प्रार्थना-पत्र के बारे में कोई अलग से सूचना नहीं दी जावेगी।
  • कार्मिक के पुत्र/पुत्री को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर या अन्य राजकीय स्रोतों से इस प्रकार की कोई छात्रवृति प्राप्त की हो, वे पात्र नहीं होंगे।
  • हितकारी निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि कार्मिक के खातों में ई.सी.एस. की जरिये जमा की जावेगी, इस बाबत अनावश्यक पत्र व्यवहार नहीं किया जावे।
  • संस्था प्रधान एवं अग्रेषण करने वाले अधिकारी गण उक्त बिन्दुओ के बारे में आश्वस्त होने के उपरांत प्रार्थना-पत्र अनुशंषा सहित निम्न हताक्षरकर्ता सचिव, हितकारी निधि, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर के नाम से परषित किया जावे ।

Hitkari Nidhi Scholarship Scheme Rajasthan-Overview

Department Name  Office of the Director, Secondary Education, Rajasthan (Bikaner)
Scholarship Name Hitkari Nidhi Yojanantargat 
Beneficiary  Children of Secondary / Elementary Education Rajasthan Bikaner Departmental Personnel
Scholarship Price  Lump-sum Rs 11,000/-
10th Class Required Percentage 70% or more 
Benefit of Scheme  Passed the exam in session 2020 (exam result July 2020)
Last date to apply  19 October 2020
Notification  Download here
official website https://education.rajasthan.gov.in/content/raj/education/en/home.html

FAQs on Rajasthan Hitkari Nidhi Yojanantargat

प्रश्न – क्या हितकारी निधि योजनान्तर्गत आवेदन केवल विभागीय कार्मिको के पुत्र/पुत्री की कर सकते है ?

उत्तर- हाँ, जी केवल विभागीय कार्मिको के बच्चे ही आवेदन के पात्र है |

प्रश्न – हितकारी निधि योजनान्तर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि कितनी है ?

उत्तर- आवेदन कर्ता दिनांक 19 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकता है|

प्रश्न – विभागीय कार्मिक के पुत्र/पुत्री के कितने प्रतिशत अंक होने जरुरी है?

उत्तर- कक्षा 10वीं में 70% या अधिक अंक जरुरी है|

प्रश्न – कितने छात्र/छात्राओं को हितकारी निधि योजनान्तर्गत सहायता राशि मिलेगी?

उत्तर- 1000 छात्र/छात्राओं को |

प्रश्न – प्रति छात्र/छात्रा को एक मुश्त छात्रवृति की राशि कितनी दी जावेगी?

उत्तर– 11000/- रूपये प्रति छात्र/छात्रा को |

Download Hitkari Nidhi Yojanantargat Application Form

More Govt Scheme/Yojana 

PM Ujjwala Yojana Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojna 
PM Kisan Samman Nidhi Yojana  Rajasthan Public Housing Scheme