By | 18/08/2023

CBSE CTET Admit Card December Exam has been Released – The E-Admit Cards of Candidates and allotted Examination date 20 August 2023 have been uploaded on the CTET Website www.ctet.nic.in. CTET Admit Card Roll Number wise . 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने Central Teacher Eligibility Test (CTET) की परीक्षा और प्रवेश पत्र दिनांक जारी कर दी है। केंद्रीय अध्यापक पात्रता टेस्ट का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2023 को होगा।  बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी इस पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े और Schedule CTET July 2023 के अनुसार सीटेट एग्जाम की तैयारी जारी रखे।  

हर साल सीबीएसई बोर्ड  केंद्रीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की योग्यता की जाँच के लिए यह परीक्षा का आयोजन करवाता है। CTET में दो पेपर होंगे – पहला पेपर Primary Teacher (Class 1 to 5) और दूसरा पेपर Elementary Teacher (Class 6 to 8) के लिए होगा। 

यदि आपने Central Secondary School में Teacher के लिए आवेदन किया है तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद है। हमे पता है इस समय अभ्यर्थी CBSE CTET 2023 के Admit Card जारी होने का इंतजार कर रहे है तो यहाँ सीटीईटी एडमिट कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकते है।  

CBSE CTET 2023 के Admit Card 18 अगस्त 2023 को जारी 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने Central Secondary School में Teachers की योग्यता जांचने के लिए CTET – July 2023 Notification जारी किया था। इस साल बोर्ड ने 20 अगस्त 2023 से CTET Exam के लिए आवेदन शुरू कर दिया था और आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2023 तक थी। केंद्रीय विद्यालयों में अध्यापक बननेके लिए लाखो उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।  CTET Certificate के माध्यम से परीक्षार्थी TGT (Trained Graduate Teacher) और PRT (Primary Teacher) के लिए अप्लाई कर सकेंगे।  

परीक्षार्थी निचे दी गई ऑफिसियल लिंक से CTET July Exam Admit Card प्राप्त कर सकते है।

Check CTET Admit Card Notice here 

Click here to Download Admit Card

Central Teacher Eligibility Test 2023 Details 

Board Name Central Board of Secondary Education
Test Name Central Teacher Eligibility test (CTET-December 2023)
Job Type Primary and Elementary Teacher
Job category Teaching Jobs from classes 1 to 5 and 6 to 8
CTET Admit Card Date 18 August 2023
CBSE CTET Exam Date 20 August 2023
Official website https://ctet.nic.in/

CTET Admit Card Date, Schedule and Mode of Exam 

सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही announce कर दिया है कि CTET 2023 के Admit Card दिनांक 18 अगस्त 2023 को 12 बजे से उपलब्ध है। सीटीईटी परीक्षा दिनांक 20 अगस्त 2023 को दो शिफ्ट्स (Shift-I & Shift-II) आयोजित होगी।  परीक्षा के लिए समय 2.30 घंटे निर्धारित है। अभ्यर्थी दिए गए Reporting Time पर परीक्षा केंद्र पर जरूर पहुंचे।  

उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और दिए गए केंद्र पर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार के विवरण, फोटो और हस्ताक्षर या किसी अन्य जानकारी के संबंध में ई-प्रवेश पत्र में किसी भी विसंगति के मामले में, जो पुष्टि पृष्ठ से अलग है, वह आवश्यक सुधार के लिए तुरंत सीटीईटी इकाई से संपर्क कर सकता है। 

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 बजे शिफ्ट -1 और 12.30 बजे शिफ्ट- II के लिए यानी परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा। SHIFT-I में सुबह 9:30 बजे के बाद और SHIFT-II में दोपहर 2:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा के दौरान उनका पालन करें।

CBSE CTET Exam Schedule 2023

Activity  Paper-I Paper-II
CTET Exam Date 20-08-2023 (Exact date and Shift of Exam will be mentioned on the Admit Card of the Candidate)
Entry in the Examination Centre 07:30 AM 12:30 PM
Checking of Admit Card 09:00 AM to 09:15 AM 02:00 PM to 02:15 PM
Checking of Computer 09:15 AM 02:15 PM
Last Entry in the Exam centre 09:30 AM 02:30 PM
Test Commences 09:30 AM 02:30 PM
Test Concludes 12:20 Noon 05:00 PM

CBSE CTET 2023 ke Admit Card 

CTET 2023 ke Admit Card 18 August ko Jari Ho gye hai. सीटीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी निचे दिए प्रोसेस को ध्यानपूर्वक पढ़े।  इसके लिए उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड कि official Website ctet.nic.in से भी जुड़े रहे। इसी वेबसाइट पर CTET Exam Admit Card जय होंगे। अभी CTET एडमिट कार्ड कि आधिकारिक तिथि आई नहीं है। CTET परीक्षा 20 अगस्त को होनी है इस प्रकार अभ्यर्थी यहाँ से सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले परीक्षार्थी ऑफिसियल वेबसाइट – ctet.nic.in पर जायेंगे 
  • वेबसाइट के home page पर CTET Admit Card लिंक को ढूंढे।  
  • CTET प्रवेश पत्र ओपन करे, अब आपको login पेज दिखेगा। 
  • यहाँ अपना Application Number और Date of Birth डाले 
  • उसके बाद Submit button पर क्लिक करे 
  • अब CBSE CTET 2023 ke Admit Card पर दी गई जानकारी धयपूर्वक पढ़े। 

अब तक हमारे पास जानकारी है कि CBSE CTET 2023 के Admit Card December के प्रथम सप्ताह में जारी होंगे। सीटीइटी एडमिट कार्ड जारी होने के उपरांत यहाँ पर लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।  इसलिए छात्र हमारे इस पेज पर बने रहे। धन्यवाद !

CTET July 2023 से सम्बंधित लिंक

CBSe CTET पेपर-II और पेपर-II का Syllabus 

CTET Exam के बाद Answer key यहाँ से देखे 

CTET दोनों Papers की Cutoff 

सीटीइटी परीक्षा परिणाम यहाँ देखे