
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानि 02 नवम्बर को REET 2021 का Result जारी कर दिया है | REET Level 1 & Level 2 का परिणाम रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जारी किया गया है |
Note (02 November 2021, 08 PM) – जैसे कि आप जानते है कि अभी REET परिणाम और मार्क्स जारी हुए है | परिणाम के बाद सभी अभियर्थी 3rd grade teacher के लिए REET की cut-off देख रहे है | लेकिन आपको बता दे अभी REET के Qualify मार्क्स के आधार पर परिणाम जारी हुआ है | |
REET Result Declared- Download RBSE REET Exam Result Name wise
26 सितम्बर को रीट परीक्षा का आयोजन हुआ था। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा को आयोजित की थी और प्रदेशभर से लगभग 16 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। रीट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को लगभग 31 हजार पदों पर नियुक्तियां मिलेगी। इस बार रीट की परीक्षा में काफी ज्यादा संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए। REET Exam को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर तथा पुलिस प्रशासन ने बहुत ही तैयारियां की थी, मगर फिर भी इस परीक्षा में नकल के कई मामले सामने आए हैं |
वैसे बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिया है। और कटऑफ 3rd टीचर फॉर्म भरने के बाद जारी होगी। 3rd ग्रेड लेवल-1 और लेवल-2 की तैयारी करने वाले छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है। REET Result की डायरेक्ट लिंक निचे दी गई है। आप अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी डालकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है ।
यहाँ से देखे रीट परीक्षा परिणाम
बीएड वालों को रीट लेवल-1 में लिया जाए या नहीं
शिक्षा मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी. उनका कहना था की एक से डेढ़ महीने में REET Result 2021 घोषित कर दिए जाएंगे. अगर कोर्ट में मामला नहीं अटकता है, तो रिजल्ट हम समय पर घोषित कर देंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट बीएड वाले मामले पर अदालत का जो फैसला होगा, हम उसी के अनुसार परिणाम की घोषणा करेंगे.
राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर अदालत की तरफ से कहा जाएगा कि B.Ed वालों को REET Level 1 में लिया जा सकता है, तो हम आदेश का पालन करेंगे. अगर कोर्ट की ओर से ऐसा आदेश नहीं आया, तो हम नहीं लेंगे. अगर अदालत हमारे विवेक पर फैसला छोड़ देगा, तो फिर हम उस आधार पर निर्णय लेंगे.
#Jaipur : रीट परीक्षा के परिणाम को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान
कहा-"अगले 1 महीने में परिणाम निकालने की तैयारी, विभाग की ओर से परिणाम को लेकर की जा रही तैयारी, जल्द ही परिणाम जारी करने को लेकर की जा रही तैयारी"@GovindDotasra @lalitverma510 #REETExam #RajasthanWithZee pic.twitter.com/7CTsjioqoY
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 27, 2021
13 लाख एस्पिरेंट्स का भविष्य अधर में
26 सितंबर 2021,को होने वाली REET Exam से पहले हाईकोर्ट ने बीएड (B.Ed) डिग्रीधारकों का Level-1 का रिजल्ट जारी करने पर अंतरिम रोक लगा दी है. NCTE ने बीएड डिग्रीधारकों को Level-1 के लिए पात्र माना है. मगर इस फैसले को BSTC स्टूडेंट ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी है.
शिक्षा विभाग जल्द ही 29,000 नई भर्तियां निकालेगा
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग जल्द ही 29,000 नई भर्तियां निकालेगा. इनमें 10,000 से ज्यादा कंप्यूटर अनुदेशकों (Computer Instructors) की भर्ती के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को नोडल एजेंसी (Nodal Department) बनाकर सिलेबस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा राजीव गांधी करियर पोर्टल बनाया गया है, जो छात्रों को सही मार्गदर्शन करने में मदद करेगा.
10,453 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक शिक्षकों की भर्ती
डोटासरा ने RTE के तहत गैर सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए Free Admission के लिए लॉटरी निकाली. प्रदेश की PGI इंडेक्स में रिकॉर्ड 20 नंबरों का सुधार हुआ है.