By | 15/08/2020
Final year Marksheet Required for B.Ed Admission Counselling

दोस्तों यूजीसी की नई गाइडलाइन के अनुसार बीएड प्रवेश (BEd Admission) के लिए अंतिम वर्ष की अंकतालिका जरुरी होगी।  लेकिन फ़िलहाल स्नांतक अंतिम वर्ष (Last Year) की परीक्षा नहीं हुई है।  इसलिए सभी छात्र असमंजस में है की आखिर कब होगी अंतिम वर्ष की परीक्षा।

यूजीसी (UGC) ने पहले ही साफ कर दिया है की बिना परीक्षा डिग्री नहीं मिलेगी। लेकिन अभी तक स्नातक परीक्षाओ के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है की परीक्षा होगी या नहीं होगी।  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) ने पहले ही स्टेटमेंट दिया था की परीक्षा करवानी होगी ।

अभी फ़िलहाल सबसे ज्यादा परेशानी स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को है जो बीएड में प्रवेश लेना चाहते है या आगे सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है और उनको  प्रवेश के लिए अंतिम वर्ष की अंकतालिका की जरुरत है।  उनके लिए अंतिम वर्ष का परिणाम जारी होना बहुत जरुरी है।  इसलिए परिणाम के लिए या तो परीक्षा आयोजित की जाये या फिर पिछली परीक्षा या अंकतालिका /आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाये। देखे कब होंगी PTET परीक्षा 

छात्रों में बढ़ा बीएड प्रवेश के लिए असमंजस – कब होगी परीक्षा

दोस्तों कोरोना महामारी के कारण सम्पूर्ण देश को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।  इसके कारण किसी को नौकरी को लेकर परेशानी हुई है तो कोई पढाई को लेकर चिंता में है।  हमारी टीम यहाँ पर बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के बारे में जानकारी दे रही है।  हम सब जानते है की स्नातक के बाद कई अभ्यर्थी पिगी कोर्स करते है और कुछ छात्र बीएड पाठ्यक्रम में परवश लेते है।  लेकिन छात्रों के सामने समस्या है- बीएड में प्रवेश के लिए फाइनल ईयर की मार्क शीट जरुरी।

अभी तक यूजीसी द्वारा दिए गए आदेश के बाद भी अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं हो पाई है।  ऐसे में अभ्यर्थियों को सोच रहे है की उनको बीएड में प्रवेश मिल पायेगा या नहीं।  क्योकि बीएड काउंसलिंग (B.Ed Counselling) प्रक्रिया के समय छात्रों को अंतिम वर्ष की अंकतालिका प्रस्तुत करनी पड़ती है।

बीएड में प्रवेश के लिए क्या है योग्यता और बाध्यता

अगर आप बीएड (Bachelor in Education) कोर्स के लिए स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्यनरत अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।  बीएड प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उनको काउन्सलिंग के लिए बुलाया जाता है।  काउंसलिंग के समय छात्रों के पास अंतिम वर्ष की अंकतालिका होनी जरुरी है। (राजस्थान पुलिस भर्ती)

लेकिन पिछले कुछ वर्षो से उच्च न्यायालय द्वारा आदेश जारी किया गया था, कि जो छात्र अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे है | वे भी बीएड प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते है | लेकिन बीएड की काउन्सलिंग के वक्त उनको अंतिम वर्ष की अंकतालिका भी दिखानी होगी, अन्यथा वे प्रवेश से वंचित रह सकते है |

अगर नहीं हुई परीक्षा तो लाखो छात्र प्रवेश से होंगे वंचित

University Grant Commission ने अपने आदेश में कहा है की अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा देनी होगी।  यूजीसी ने ये साफ कर दिया है बिना परीक्षा डिग्री नहीं मिलेगी।  इस प्रकार कुछ राज्यों ने स्नातक परीक्षा करवाली है लेकिन कुछ राज्यों ने इस वर्ष कॉलजों में किसी भी वर्ष की परीक्षा नहीं करवाने के आदेश जारी किये है। (राजस्थान में 7624 पदों पर भर्तियों को मंजूरी)

लेकिन यूजीसी और राज्यों सरकारों के बीच छात्र फंसे हुए है।  छात्रों का कहना है, कि एक और यूजीसी (UGC) बिना परीक्षा दिए डिग्री देने से इनकार कर रही है | लेकिन राज्य सरकार ने इस वर्ष बिना परीक्षा लिए ही प्रोमोट करने के आदेश जारी किये है | राजस्थान आईटीआई एडमिशन

अगर बीएड में प्रवेश के लिए फाइनल ईयर की मार्क शीट जरुरी है तो राज्य सरकार द्वारा जल्द से जल्द कोई फैसला लेना चाहिए जिससे लाखो छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।