COVID-19 Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2022, PM Garib Kalyan Yojana package, Benefit List, PMGKY Application Form, 32 Crore Corona Sahayata Package, Apply online PMGKY Scheme प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2022 PMGKY आवेदन फॉर्म, Pradhan Mantri Garib Kalyan Package: Insurance Scheme for health Workers Fighting
The Indian Government has announced the PM Garib Kalyan Anna Yojana for the Indian Citizens. For 21 days Lockdown in India due to Corona Virus (COVID-19), Govt has issued PMGKY Scheme. Therefore candidates first check required Eligibility and then fill PMGKY Application Form using below link. They also check PM Garib Kalyan Package Beneficiary List
PM Garib Kalyan Anna Yojana 2022- PMGKY Scheme Instructions
Indian Government has released the various schemes under PM Garib Kalyan Yojana (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना). Ministry of Home affairs has issued the relief package of 1.7 Lakh Crore under the PMGKY Yojana for the help of the poorest people. Under this scheme government has introduced schemes likes PM Kisan Yojna for Farmers, Ration Card Holders (80 Crore People) – 5 KG Ration Free of Cost, Corona Warriors (Doctors, Nurse, Staff) – 50 Lakh Insurance, Jan Dhan Yojana – 500/- for next three months, for {Widow, Poor Citizens, Disabled, senior Citizens}- 1000/- (For next three months), Ujjwala Yojna- Gas Cylinder Free of cost for the next 3 months, SHGs – Extra to lakh collateral Loan, for construction worker – 31000 Crore funds Release, EPF – the government will be paid 24% (12% +12%) for next three months. Check the detailed information from the below section.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2022 PMGKY आवेदन फॉर्म
वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने ‘कोरोना वायरस‘ के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद करने के उद्देश्य से 26 मार्च को गरीबो के लिए ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना‘ के तहत 170 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी जिससे से सम्बंधित पूरी जानकारी आप इस पेज पर निचे देख सकते है । इस पैकेज से देश के गरीब परिवारों को कोरोना संक्रमण (कोविद 19) से लड़ने में काफी हद तक मदद मिल सकेगी ।
अभी देश में लॉकडाउन (लोखड़ौन) लगा हुआ है । ऐसे में सभी के रोजगार बंद है । इस महामारी के चलते लोग अपने घरो में बंद है । वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा की इस घोषणा का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगो के गाठो में भोजन एवं पैसा देकर उनकी मदद करना है । COVID-19 Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2021 के जरिये 1.70 लाख करोड़ रूपये राहत पैकेज के उप में घोषणा की गई है ।
Importance of PM Garib Kalyan Yojana 2021
· कोरोना महामारी (Corona Virus –19) के खिलाफ लड़ने वाले प्रत्येक स्वास्थ्य आर्मी कर्मी को बीमा योजना के तहत 50 लाख रूपये का बीमा कवर दिया जायेगा ।
· देश के 80 करोड़ गरीबो को गले तीन हिनो के ये हर होने 5 किलो गेंहू या चावल और 1 किलो दाल मुफ्त में मिलेगी ।
· 20 करोड़ जान धन खता धारको को भी अगले तीन महीनो के लिए हर महीने 500 रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी
· मनरेगा के तहत प्रतिदिन मजदूरी को 182 रूपये से बढ़ाकर 202 रूपये प्रति दिन कर दिया गया है । इससे 13।62 करोड़ परिवार को लाभ मिलेगा ।
· देश 3 करोड़ गरीब वरिष्ठ नागरिको अरीब विधवाओं और अरीब दिव्यांगजनो को 1000 रूपये की अनुग्रह राशि भी दी जाएगी ।
· भारत सरकार वर्तमान प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अप्रैल माह के पहले सप्ताह में की खातों में 2000 रूपये डालेगी जिससे 87 करोड़ किसान लाभ ले सकेंगे ।
· केंद्र सरकार ने निर्माण श्रमिकों को राहत देने के लिए राज्य सरकारों को भवन और निर्माण श्रमिक कल्याण कोष का उपयोग करने के निर्देश दिए है ।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभ
जो भी लोग COVID-19 Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2021 का लाभ लेना चाहते है तो अपना राशन कार्ड लेकर अपना राशन कार्ड लेकर अपनी उचित मूल्य की dukan से गेंहू करत या चावल और दाल ले सकते है और अधिकृत विक्रेता से अपने राशन कार्ड लिए ये सामान की एंट्री करवा है ।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको मोबाइल नंबर पर OTP बताने की जरूरत नहीं देगी पड़ेगी । बिना मोबाइल OTP के भी आप राशन सामग्री ले है ।
Rajasthan Public Housing scheme
Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana Beneficiary List
The Finance Minister of India Nirmala Sitaraman introduced the relief package for poor families through Cash Transfer and Food Security. The Finance ministry has released this package during the Lockdown period that nobody will remain without food and money.
For Ration card Holders (80 Crore People)- 5 KG Ration Free of Cost
80 करोड़ गरीबों को अगले तीन महीने तक हर माह 5 किलो गेहूं या चावल और पसंद की 1 किलो दालें मुफ्त में मिलेंगी |
Corona Warriors (Doctors, Nurse, Staff)- 50 Lakh Insurance
कोविड-19’ से लड़ने वाले प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को बीमा योजना के तहत 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा |
Farmers (Who Registered in PM kisan Yojana)- 2000/- (Send in April First week)
पीएम किसान योजना’ के तहत अप्रैल के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में 2,000 रुपये डालेगी, 8.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे |
Jan Dhan Yojana Beneficiary – Rs 500/- For next three months
20 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को अगले तीन महीने तक हर माह 500 रुपये मिलेंगे!
Widow /poor Citizens/ Disabled Pensioner /Senior Citizens – Rs 1000/- (For next three months)
3 करोड़ गरीब वरिष्ठ नागरिकों, गरीब विधवाओं और गरीब दिव्यांगजनों को 1,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी !
Ujjawala Yojana – Gas Cylinder Free of Cost for next 3 Months
पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अगले तीन महीनों में 8 करोड़ गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे!
मनरेगा के तहत मजदूरी को 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है, 13.62 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे
SHGs Workers- Extra 10 Lakh Collateral Loan
Under this lockdown the finance Minister Nirmala Sitaraman has released that 63 lakhs SHGs workers are getting extra benefits of Rs 10 lakh Collateral Loan. under this Scheme 7 Crore families under the national rural livelihood get benefits. Earlier they are getting to 10 lakh Collateral Loan, now they get a total of 20 lakh Collateral Loan.
Construction worker- 31000 Crore Funds Release
The Welfare of Building and other construction worker (BOCW) has announced the 31000 Crore funds for contraction worker. This scheme is beneficial for 3.5 Crore Constriction workers.
EPF – The Govt Will be paid 24% (12%+12%) for next three months
भारत का वित्त मंत्रालय भी एक बयान जारी करता है कि वे कर्मचारी और नियोक्ता के ईपीएफ का भुगतान करेंगे (यदि उनकी कंपनी में 100 से कम कर्मचारी हैं) जिनकी मासिक आय 15000 से कम है। अगले तीन महीनों के लिए 24% (12% + 12%) का भुगतान करेगा।
PMGKY Application Form 2021 FAQs
Q- Do we need register online for Prime Minister Garib Kalyan Yojana Benefits?
Answer- No, you do not need o register for benefits of Garib Kalyan Yojana.
Q. How many months we will get the benefits of PMGKY Scheme ?
Beneficiaries will get free ration for 3 months under PM Garib Kalyan Yojana.
Q- How much wheat and Rice will candidates get?
Answer- Under PM Garib Kalyan Anna Scheme contenders will get 5 KG of Wheat and 1 KG of Rice and 1 KG of preferred pules till June 2022.
Q. How much money women will get under Jan Dhan Yojana
Answer- There is provision of Rs 500 per month for women under Jan Dhan Yojana.