By | 06/07/2022
Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment 2022

Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment 2022- राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् भर्ती नोटिफिकेशन, RAJSMSA Bharti online Registration, Eligibility, Selection Process and Interview Schedule 

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में विभिन्न पदों पर पदस्थापन के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार नोटिफिकेशन- राजस्थान में 134 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालयों में प्रधानाचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालयाध्यक्ष, वरिष्ठ सहायक व कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू।  इन रिक्त पदों पर पदस्थापन हेतु दिनांक 13 से 22 जुलाई 2022 को डॉ राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् कार्यालय द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा।   

Rajasthan School Shiksha Parishad भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01.07.2022 से 06.07.2022 को रात्रि 12:00 बजे तक शाला दर्पण पर स्टाफ विंडो के माध्यम से स्वयं की लॉगिन आईडी से किया जा सकेगा। 

Department of School Education Govt of Rajasthan has released a Notification for Rajasthan School Shiksha Parishad Bharti. Many candidates are searching Latest Rajasthan Govt Jobs. Candidates must apply for Principal, Lecturer, Teacher, Assistant, and Librarian posts. 

First candidates have to complete online Registration for Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment. And then they will be called for online Interviews from 13 July to 22 July 2022. 

Therefore applicants visit the official website to check Rajasthan School Shiksha Sahayak Jobs Notification. More details like Eligibility, Selection Process, Application Fees, How to apply, etc are given here. 

Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment 2022- साक्षात्कार के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण शर्ते

  • स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालयों में पदस्थापन हेतु राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक पात्र होंगे।  
  • 55 वर्ष से अधिक आयु के कार्मिक आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।  
  • जिन कार्मिको की नियुक्ति राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण सेवा नियम 2011 के अंतर्गत हुई है वे कार्मिक आवेदन के पात्र नहीं है।  
  • मॉडल विद्यालयों में पदस्थापित कार्मिको का कार्यकाल न्यूनतम 02 वर्ष होगा, लेकिन कार्मिक की सेवा संतोषप्रद नहीं होने पर 02 वर्ष से पूर्व भी कार्मिक को नियोक्ता /सक्षम अधिकारी हेतु कार्यमुक्त किया जा सकेगा।  
  • स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालयों में पदस्थापित कार्मिको की 5 वर्ष की संतोषजनक सेवा के पश्चात् निदेशक, अम्ध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर द्वारा उन्हें इच्छित जिले में रिक्त पद पर पदस्थापित किया जा सकेगा ।  
  • राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर के पास रिक्त पदों की संख्या में कमी /वृद्धि करना का अधिकार सुरक्षित रहेगा।  
  • प्रधानाचार्य एवं अन्य शैक्षणिक कार्मिको (व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक) को प्रोत्साहन राशि वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अधीन रहेगी तथा डे-बोर्डिंग मॉडल विद्यालय के लिए भी प्रोत्साहन राशि व क्षतिपूर्ति भत्ता वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अधीन रहेगा।  
  • मॉडल विद्यालयों में पदस्थापन हेतु परिवीक्षाकाल के कार्मिक भी पात्र होंगे।  
  • जिन कार्मिको के विरुद्ध विभागीय जाँच विचारधीन है अथवा राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत किसी प्रकार से दण्डित किया ही, वे पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे।  
  • अभ्यर्थी दो जिलों में मॉडल विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकता है, इसके लिए उन्हें केवल एक बार ही साक्षात्कार देना होगा।  
  • मॉडल विद्यालय से मॉडल विद्यालय तथा महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) से मॉडल विद्यालय के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होगा।  
  • आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की सुचना गलत पाए जाने पर अभ्यर्थी का पदस्थापन निरस्त कर उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।  
  • साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा /दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।  

RAJSMSA Recruitment 2022 Details 

Department Name  Department of School Education Govt of Rajasthan 
Total Posts Various 
Post Name Principal, Lecturer, Senior Teacher, Laboratory Assistant, Librarian, Senior Assistant and Junior Assistant
Qualification  As per RAJSMSA Notification 
Age Limit  57 Years
Application Mode Online 
Online Registration Date  1st July to 6th July 2022
Online Interview Date 13 to 22 July 2022 
Official website www.rajsmsa.nic.in

Eligibility Criteria for Rajasthan School Shiksha Parishad Bharti 

  • Ability to write and speak in English as well as teach in the English medium
  • General Knowledge about Rajasthan, India, and the world
  • Ability to type in Hindi and English on the computer, use of Internet/e-mail, data collection and transfer, Word/Access./PowerPoint/Smart Class/e-content creation, etc.
  • Complete information about your subject/job
  • Complete Physical and nasal health

Selection Process for RAJSMSA Recruitment 2022 

 इस Rajasthan Council of School Education Notification 2022 के लिए इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।कृपया चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

Important Date

  • Start Date to apply online- 01 July 2022 
  • Close date to submit Application- 06 July 2022
  • Online Interview Dates- 13 to 22 July 2022 

How to apply online for RAJSMSA Job vacancies at rajsmsa.nic.in

Candidates first check detailed Notification before applying for Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment 2022. They visit below simple steps to apply for Raj School Shiksha Parishad Jobs. At the time of registration, candidates must keep remembering a valid E-Mail ID and Mobile Number. They fill RAJSMSA Online application form with the correct details. 

  • All candidates visit the official website i.e. www.rajsmsa.nic.in
  • After that go to the ‘Career’ section 
  • Select and click on स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में विभिन्न पदों पर पदस्थापन के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार
  • Read the detailed notification carefully and click on Registration 
  • Enter personal and academic details in the RAJSMSA Application Form. 
  • Click on submit button and Save the Application Form

Check Notification PDF 

Apply Online 

Hence, we have provided complete details about Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment 2022. We hope that eligible candidates will easily for RAJSMSA Teacher Jobs from here.