Lockdown Wine Shop news- कब खुलेगी शराब और पान गुटखा की दुकाने, लॉकडाउन 3.0: ग्रीन जोन में आने जिलों में खुलेंगी शराब की दुकाने। Alcohol Shops to open in Green and orange zones with effect from 4 May, The Central Govt has extended two week to the ongoing Lockdown. People have to follow Lockdown Guidelines and only five People will be allowed a given time in liquor stores.
Lockdown 3.0: Wine Shop will open in Orange & Green Zones
दोस्तों केंद्र सरकार ने लोखड़ौन की अवधि 3 मई से आगे बढाकर 17 मई 2020 कर दी है । अब लॉकडाउन 3.0 में लोगो के पास सिर्फ एक ही सवाल है की क्या शराब की दुकाने (Wine Shop) भी खुलेंगी ? तो आइये bat करते है क्या लोकडाउन में खुलेगी शराब (दारू) और गुटखा पान मसाला की दुकान | खबरों के मुताबिक दारू की दुकान किस जिले और अजय में सबसे पहले खुल सकती है और सभी रेड जोन में भी खुल सकती है दारू की दुकाने ।
हम सभी जानते है की देश में 25 मार्च से Lockdown लगा हुआ है । अब सरकार ने इसे और बढाकर 17 मई 2020 कर दिया है । ऐसे में देश में शराब और गुटखा का अवैध कारोबार ज्यादा बढ़ गया है । इसी को देखकर सरकार ने सभी COVID-19 Zones में दारू की दुकाने खोलने के निर्देश जारी किये है । आपको बता दे की कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार कई Prayas Kar rhi है और साथ ही ये भी चेक कर रही है किन किन स्टेट्स और जिलों में कोरोना संक्रमितो की संख्या ज्यादा है । इसलिए Corona Virus (Covid 19) Hotspot in India के माध्यम से तीन zones बनाये है – रेड (Red) ऑरेंज (Orange) और ग्रीन (Green) ।
Wine Shop news- कब खुलेगी शराब और पान गुटखा की दुकाने
दुनिया भर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है और हमारे देश में भी इसके चलते लॉकडाउन लगा रखा है । ऐसे में शराब (दारू) ki दुकानों पर भी संकट के बादल मंडरा मँडरा रहे है दोस्तों इसी बीच आबकारी विभाग द्वारा राज्यों में शराब की नई दुकानों की Wine Shop Lottery भी जारी कर दी गई थी| लेकिन यह दुकानें अभी तक शुरू नहीं हुई है | पहले यह सूचना जारी हुई थी, कि शराब की दुकानें कब खुलेंगी या खुलेंगी | इस बात निर्णय 03 May 2020 को किया जायेगा | लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी शराब की दुकाने नहीं खुल सकती है |
किस कारण ने नहीं खुल रही शराब की दुकाने
हम आपको यहाँ पर Wine Shop news- कब खुलेगी शराब और पान गुटखा की दुकाने की जानकारी दे रहे है । दारू और पान मसाला की दुकाने नहीं खुलने का कारण कोरोना महामारी को रोकना है । अगर वाइन शॉप खोलते है तो सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रहेगी और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहेगा । लेकिन शराब की दुकानों पर यह नियम कायदे टूट जायेंगे । इसलिए केंद्र और सभी राज्यों की सरकारों ने मिलकर फैसला लिया है ।
3 मई के बाद खुल सकती हैं शराब की दुकानें
Lock Down Wine Shop: देश की राजधानी दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए जल्द ही बड़ी राहत की घोषण हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में लंबे समय से बंद शराब की दुकानों को तीन मई के बाद खोलने की छूट कुछ शर्तों के साथ मिल मिलती है।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शराब की दुकानें खोलने पर नए सिरे से विचार किया जा रहा है। इसका आधार केंद्रीय गृह मंत्रालय का शुक्रवार को जारी हुआ आदेश है, जिसकी शर्त के अनुसार रेड जोन घोषित जिले के कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाके में छूट को लेकर राज्य सरकारें निर्णय ले सकती हैं।