RPSC SI Bharti online Application Correction Process- Edit details in Rajasthan Police Sub Inspector Application form online till 6th October 2021
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए सभी अभ्यर्थी अब SI भर्ती के आवेदन में online Correction कर सकते है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक फिर से अभ्यर्थियों को आवेदन में गलतियां सुधारने का मौका दिया है। राजस्थान उपनिरीक्षक आवेदन पत्र में Name, Exam Centre, Photo, Signature आदि को छोड़कर अभ्यर्थी अन्य किसी भी प्रकार का संशोधन कर सकेगा। RPSC SI Application Correction Process has been started from 27th September 2021
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के द्वारा Sub Inspector /Platoon Commander Competitive Exam का आयोजन 13 सितम्बर से 15 सितम्बर 2021 तक 3 चरणों में कराया गया था। इस परीक्षा में लाखो उम्मीदवार बैठे थे। राज्य में सब इंस्पेक्टर एग्जाम जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर जिलों में अलग अलग परीक्षा केन्द्रो पर हुई थी। राजस्थान के बाहर के राज्यों से भी उम्मीदवारों ने Rajasthan Police SI भर्ती के लिए आवेदन किया है और परीक्षा में शामिल हुए थे।
इस प्रकार राजस्थान एसआई भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म भरते समय गलतियां हुई थी। उन्हें अब लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा गलतियां सुधारने का मौका दिया जाएगा |
RPSC SI Bharti के आवेदन में online Correction की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2021 तक रहेगी
RPSC SI Bharti के आवेदन में online Correction की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2021 तक रहेगी। उक्त परीक्षा हेतु दिनांक 27092021 से 06102021 तक अभ्यर्थी का नाम, परीक्षा केंद्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑन ऑनलाइन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी ई-मित्र /ऑन लाइन बैंकिंग के माध्यम से रु 300/- का शुल्क जमा कराते हुए आयोग के ऑन लाइन पोर्टल www.rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply Online Link अथवा SSO Portal से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर सम्बंधित परीक्षा में ऑन लाईन संशोधन कर सकते है।
उक्त परीक्षा में केवल ऑन लाईन संशोधन के विकल्प का ही प्रयोग करे। ऑफ लाईन संशोधन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उपरोक्त ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। संशोधन परीक्षा हेतु जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तो के अनुरूप ही मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्ते पूर्वानुसार ही रहेंगी।
उपरोक्त संशोधन के संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फ़ोन न. 9352323625 व 7340557555 पर सम्पर्क कर सकते है।
Procedure of Rajasthan Police SI Application Online Correction
Under the recently held Police Sub Inspector / Platoon Commander Competitive Examination 2021, any candidates who want to get their Name, Exam Centre, Photo, Signature and any kind of amendment in addition to the subject, can do it from here.
Candidates will have to make online amendments before 6th October 2021. Let us tell you that the process of amendment under this examination has been opened from 27 September 2021 to 6 October 2021. Any candidate who wants to make amendments now can easily make amendments through the online portal given by the commission.
The fee for doing online correction in the SI recruitment application will have to be deposited at Rs 300. The amendment under this examination can be done through online mode only. Modifications through offline mode will not be accepted.
RPSC Sub Inspector Application Form Online Correction
जो भी अभ्यर्थी संशोधन करना कहते है तो वह किसी भी Common Service Center के माध्यम से आसानी से संशोधन कर सकते है, जो अभ्यर्थी खुद ही संशोधन करना चाहते है तो वे Rajasthan Public Service Commission के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी सेसंशोधन कर सकते है।
संशोधन करने में कठिनाई होने पर ईमेल या फ़ोन करे –
- अगर किसी भी अभ्यर्थी को संशोधन करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या संशोधन नहीं हो पा रहा है, तो उस परिस्थिति में अभ्यर्थी आयोग के द्वारा दिए गए Helpline number पर कॉल कर सकते है। Helpline Numbers 9352323625 and 7340557555
- E mail ID भी विभाग के द्वारा जारी की गई है | इस ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके आप अपनी परेशानी को विभाग तक पहुंचा सकते हैं और आपकी परेशानी का समाधान भी किया जाएगा |
We have updated details about RPSC SI Bharti online Application Correction Process in this article. We hope that this article will helpful for you.