By | 08/06/2022
RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022

RPSC स्कूल व्याख्याता के 6000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2022 से शुरू होगी।  

राजस्थान 1st ग्रेड अध्यापक की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है।  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रथम श्रेणी के कुल 6000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है।  RPSC स्कूल व्याख्याता के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2022 से शुरू होगी।  इस आर्टिकल से आप Lecturer के Subject wise पदों की संख्या, एप्लीकेशन प्रोसेस, योग्यता, आयु सीमा, फीस और चयन प्रक्रिया के बारे में जाने।  

राजस्थान सरकार ने इस वर्ष 2022 में कई बड़ी भर्तियों निकली है। आरपीएससी ने 2nd ग्रेड और 1st ग्रेड टीचर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  जो उम्मीदवार RPSC 1st grade Teacher Recruitment का इंतजार कर रहे थे वे यहाँ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  Rajasthan School Lecturer Bharti के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून 2022 है।    

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022 – School Lecturer नोटिफिकेशन  

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने School Lecturer भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे विभिन्न विषयो के 6000 पद शामिल है।  Rajasthan 1st Grade Teacher Subject wise Vacancies इस प्रकार है:- हिंदी- 1462, इतिहास- 807 पद, वाणिज्य-130, राजनीति विज्ञान- 1196, अंग्रेजी- 342, संस्कृत- 194, जीव विज्ञान- 162, रसायन विज्ञान- 122, ग्रह विज्ञान- 22, गणित- 68, भौतिक विज्ञान- 82, कृषि विज्ञान- 280, भूगोल- 793, अर्थशास्त्र- 62, समाजशास्त्र- 13, लोकप्रशासन- 09, उर्दू- 40, चित्रकला- 70, संगीत- 12, पंजाबी- 15, शारीरिक शिक्षा- 112, Coach (Wrestling)-01, Coach (Kho-Kho)-1, Coach (Hockey)-1, Coach (Gymnastics)-1, Coach (Football)-3, पद शामिल है।  

विभाग के द्वारा RPSC 1st ग्रेड अध्यापक (प्रथम श्रेणी शिक्षक) के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन चरण आयोजित किया जायेगा।  लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे, पहहला प्रश्नपत्र 150 अंक का होगा और दूसरा प्रश्नपत्र 300 अंको का होगा।  अभ्यर्थी राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा क्या है और स्कूल व्याख्याता भर्ती से संबंधित जुड़े हैं महत्वपूर्ण बिंदु क्या है के बारे में ध्यानपूर्वक पढ़े।  

Rajasthan School Lecturer Recruitment Details

Department Name Rajasthan Public Service Commission
Total Posts 6000
Post Name First Grade Teacher/School Lecturer
Exam Name School Lecturer (School Education Dept) Exam 2022
Category Latest Teaching Jobs
Location Rajasthan
Application Mode Online
Start Date to apply online 5th May 2022
Close date for Application Form 4th June 2022
Selection Process Phase-I: Written Exam (Paper-I & Paper-II)

Phase-II: Personal Interview

 

Official website www.rpsc.rajasthan.gov.in

Eligibility Criteria for RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022 

राजस्थान स्कूल व्याख्याता जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार एक बार योग्यता (Eligibility) की जाँच कर ले क्योकि एक बार फॉर्म सबमिट होने के बाद कोई Change नहीं होगा।  यहाँ से आप post wise शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा देख सकते है।  इसके अलावा आप निचे दिए लिंक से RPSC फर्स्ट ग्रेड नोटिफिकेशन को पढ़े।  

शैक्षणिक – उम्मीदवारों के पास सम्बंधित विषय में स्नातक (Graduation), स्नोतर (Postgraduate) डिग्री होनी चाहिए।  साथ ही उम्मीदवार के पास B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है ल

आयु सीमा – RPSC First Grade Teacher Bharti के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है  इस भर्ती के तहत अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।  जो भी उम्मीदवार राजस्थान की आरक्षित श्रेणी से संबंधित है, उन्हें अपनी कैटेगरी के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी l जिसकी जानकारी आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन के माध्यम से मिल जाएगी।  

RPSC 1st Grade Vacancy 2022 Post wise 

Post S.No. Subject  No. of Posts 
1.  Biology (जीव विज्ञान) 162
2 Commerce (वाणिज्य) 130
3 Music (संगीत) 12
4 Drawing (चित्रकला) 70
5 Agriculture (कृषि विज्ञान) 280
6 Geography (भूगोल) 793
7 History (इतिहास) 807
8 Hindi (हिंदी) 1462
9 Political Science (राजनीति विज्ञान) 1196
10 English (अंग्रेजी) 342
11 Sanskrit (संस्कृत) 194
12 Chemistry (रसायन विज्ञान) 122
13  Home Science (गृह विज्ञान) 22
14 Physics (भौतिक विज्ञान) 82
15 Maths (गणित) 68
16 Economics (अर्थशास्त्र) 62
17 Sociology (समाजशास्त्र) 13
18 Public Administration (लोकप्रशासन)  09
19 Punjabi (पंजाबी) 15
20 Urdu (उर्दू) 40
21 Coach (Wrestling) 01
22 Coach (Kho-Kho) 01
23 Coach (Hockey) 01
24 Coach (Gymnastics) 01
25 Coach (Football) 03
26 Physical Education (शारीरिक शिक्षा) 112
Total Posts 6000

Post wise Education Qualification for Rajasthan School Lecturer Recruitment 

पद क्रम संख्या 6 से 20 तक के लिए – Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in the relevant subject with Degree or Diploma in Education recognized by the National Council of Teacher Education/Government.

पद क्रम संख्या 1 के लिये- & Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC with Zoology/Botany/Micro Biology/Bio-Technology provided they have studied Botany and Zoology at Graduation level with Degree or Diploma in Education recognized by the National Council of Teacher Education/Government

पद क्रम संख्या 2 के लिये- (i) Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in Commerce with B.Com.(ii) Degree or Diploma in education recognized by the National Council of Teacher Education/Government. 

पद क्रम संख्या 3 के लिये– Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in Music or the qualification declared equivalent thereto by the Government.

पद क्रम संख्या 4 के लिये– Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in Drawing or the qualification declared equivalent thereto by the Government. OR Diploma of five years’ duration in Arts of any school/college of Arts recognized by the Government

पद क्रम संख्या 5 के लिये- Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in Agriculture in either Agronomy/Horticulture/Animal Husbandry with Degree or Diploma in Education recognized by the National Council of Teacher Education/Government.

पद क्रम संख्या 21 से 25 के लिये- Graduate or equivalent examination recognized by UGC with Degree or Diploma in Physical Education and Full-term National Institute of Sports (NIS) Certificate from any branch of National Institute of Sports 

पद क्रम संख्या 26 के लिये – Graduate or equivalent examination recognized by UGC and Post Graduate in Physical Education/M.P.Ed. (2 years duration) recognized by the National Council of Teacher Education/Government.

नोट- Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani culture.

आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती हेतु आवेदन शुल्क 

राजस्थान 1st Grade भर्ती के लिये आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी को शुल्क जमा करना होगा।  विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में केटेगरी वाइज आवेदन शुल्क दिया गया है।  अभ्यर्थी applying Fees ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते है जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड व UPI इत्यादि।  

General/Obc /EWS  350/-
OBC(Non Creamy Layer) /MBC 250/-
SC/ST 150/-

How to apply online for RPSC School Lecturer Bharti 2022

हम यह पगले बता चुके है कि RPSC School Lecturer Bharti ke 6000 Pado ke liye Online फॉर्म दिनांक 5 मई 2022 से शुरू हो चुके है।  अभ्यर्थी राजस्थान SSO पोर्टल पर जाकर सबसे पहले अपना पंजीकरण करे और उसके बाद SSO ID से लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करे।  

सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े। अगर आप विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता रखते है तो RPSC School Lecturer भर्ती ऑनलाइन फॉर्म शुरू करे।  

Rajasthan 1st Grade Teacher Application फॉर्म निम्न चरणों में पूरा होगा- 

  • Personal Details 
  • Academic Details 
  • Upload Photo एवं Signature 
  • Payment of Application Fees

Detailed Notification- Click here

Apply online- Click here