By | 13/07/2022
REET Latest News 2022

REET Latest News 2022 – RBSE REET 2022 Notification, Check Rajasthan REET 3rd Grade 15500 Level-I 20,000 Vacancies, Rajasthan Eligibility Exam for Teachers will be held on 23rd & 24th July 2022. Apply for REET Bharti 

रीट के बाद होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (3rd Grade) परीक्षा अगले साल जनवरी 2023 में होगी। REET 2022 के लिए आवेदन दिनांक 18 अप्रैल से शुरू हो गए है। परीक्षार्थी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए 23 मई 202 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। रीट परीक्षा अब 23, 24 & 25 जुलाई 2022 को तीन दिन आयोजित करवाई जाने की संभावना है

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा REET 2021 लेवल-1 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान सरकार ने 26 सितम्बर 2021 को हुई रीट (लेवल-2) परीक्षा को रद्द कर दिया था। लेकिन लेवल-I के 15500 पदों पर अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अगल साल आयोजित होगी। प्राथमिक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा रीट लेवल-1 भर्ती 2021 की फाइनल कट ऑफ लिस्ट 17 अप्रैल 2022 को जारी कर दी गए है | अभ्यर्थी Category के अनुसार अपनी सूची देख सकते है।
शिक्षा विभाग ने REET के बाद आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए Syllabus & Exam Pattern जारी किया |

राजस्थान अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2022) का आयोजन 23 & 24 July 2022 को होगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर 14 July 2022 से उपलब्ध रहेंगे।

राजस्थान सरकार ने फिर से REET 2022 भर्ती के लिए विज्ञापति जारी कर दी है। इस बार 20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित होगी रीट परीक्षा। मुख्यमंत्री आशिक गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल पर परीक्षा तारीख और पदों की संख्या शेयर की है। अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने तथा रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार निरंतर फैसले ले रही है। इस साल 23-24 July को Rajasthan REET परीक्षा का आयोजन होगा।

REET 2022 Exam Notification- 62 हजार ने शिक्षकों कि भर्ती के लिए रीट 2022 की तारीखें जारी 

Chief Minister Ashok Gahlot has announced notification to conduct REET Bharti 2022. This year Rajasthan Eligibility Exam for Teachers will be held for 20,000 Vacancies of Level-1 and Level-2 posts. Recently Government has completed REET 2022 for 31,000 vacancies. 

Now in view of the vacant posts and the demand of the youth to increase the post, the government has again issued the REET Exam Date for the recruitment of 20 thousand teachers.

Many candidates are preparing for REET Bharti 2022 for Primary Teacher Level-I (Classes 1 to 5) and Elementary Teacher Level-II (Classes 6 to 8). So all candidates will be able to fill out REET Application Form 2022 from January month. On this page, we have updated details about RBSE REET 2022 like Eligibility, Registration, Age Limit, Fee, Exam Pattern and Syllabus.

REET Latest News 2022- Apply online for 62,000 3rd Grade Teacher Posts 

Rajasthan Government has again announced Notification for REET 3rd Grade Bharti. Now the government will recruit eligible candidates for 20,000 vacancies of 3rd Grade Teacher Level-1 and Level-2.

Selection for REET 3rd Grade Bharti will be made on the basis of marks secured by candidates in the Rajasthan Eligibility Exam for Teachers.

REET लेवल प्रथम में परीक्षार्थियों का चयन रीट के 150 नंबर के आधार पर किया जायेगा। इसका मतलब है Level-1 में अभ्यर्थी के रीट में 150 अंक में से जितने अंक आएंगे सीधे उसी के आधार पर मेरिट बनेगी। प्राइमरी टीचर के लिए कोई अन्य नंबर नहीं जुड़ेंगे। जबकि Reet Level २ में 90 फीसदी अंक रीट के और 10 फीसदी वेटज स्नातक के अंको का होगा। दोनों को मिलकर रीट लेवल द्वितीय की मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

Eligibility Criteria for BSER REET 2022

Before filling RBSE REET Application form, students must check the complete eligibility criteria post-wise. From here, first, they check education qualification for REET paper-I (Primary Teacher) and Paper-II (Elementary Teacher).

Class 1 to 5 (Level-I) Primary Teacher

Candidates must have Senior Secondary pass certificate with at least 50% Marks and passed or appearing in final year of 2 Year Diploma n Elementary Education.

न्यनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्वितीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत। 

अथवा

12th Intermediate with at least 45% marks and pass 2 year Diploma in Elementary Education in accordance with the NCTE

न्यनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्वितीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण,जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

अथवा

Senior Secondary with at least 50% Marks and passed or appearing in final year of 4 Year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed)

न्यनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं ४ वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी एल एड) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

अथवा

Senior Secondary with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Education (Special Education).

न्यनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

अथवा

Graduation and Two Year Diploma in Elementary Education passed

स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण
REET Level-II Elementary Teacher Classes- 6 to 8 (Paper-2)

Graduation and 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) passed.

OR

At least 50% marks either in Graduation or Post Graduation and B.Ed. passed or appearing in the final year of Bachelor in Education (B.Ed).

OR

Graduation with at least 45% marks and 1-year B.Ed. passed, in accordance with the NCTE (Recognition, Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard.

OR

Senior Secondary (or it’s equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in the final year of 4- year Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed).

OR

Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4- year B.A. /B.Sc.Ed. or B.A.Ed./B.Sc.Ed. OR

Graduation or Post Graduation with at least 50% marks and 1-year B.Ed. (Special Education) passed or appearing in the final year of B.Ed (Special Education)

Latest REET News – RBSE REET 2022 Important Points

बहुत समय से विवादों में चली आ रही REET Exam का रास्ता अब साफ़ हो चूका है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह टोड़ासरा ने रीट भर्ती में कुछ बदलाव करते हुए परीक्षा के लिए हरी झंडी दे दी है। 11 जनवरी से REET के लिए आवेदन शुरू किये जायेंगे। पिछली बार से रीट में कुछ बदलाव किये गए जिसमे चयन प्रक्रिया, योग्यता, एग्जाम पैटर्न इत्यादि।

REET Level-II के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंको के आधार पर किया जायेगा। पहले यह अनुपात 70% और 30% का था।

3rd ग्रेड टीचर भर्ती के पद जो की पहले 31 हजार थे अब इनको बढाकर पदों की संख्या 32 हजार कर दी है। अब REET लेवल 1 और लेवल 2 के लिए 32000 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जायेगा।

रीट परीक्षा के लेवल-1 में सिर्फ BSTC के अभ्यर्थी ही शामिल किये जायेंगे।

REET Exam का आवेदन शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

REET Minimum Qualifying Marks – रीट 2022 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी के लिए 40%, जबकि सहरिया जनजाति के लिए उत्तीर्ण अंक 36% रहेंगे |

RBSE REET Application Form 2022 – परीक्षा 14 और 15 मई को होगी 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग द्वारा REET Exam Notification 2022 January महीने में जारी किया जायेगा।  रीट की लिखित परीक्षा का आयोजन 14 & 15 May 2022 को होगा। इस समय उम्मीदवार REET आवेदन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे है।  तो योग्य अभ्यर्थी यहाँ पर REET Application Form 2022पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है।  इस बार रीट में दो की जगह एक ही पेपर होगा और कॉमर्स के छात्रों को मौका दिया जायेगा।

REET Latest News 2022- रीट में दो की जगह एक ही पेपर – 

गवर्नमेंट के नए स्टेटमेंट के अनुसार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार दो की जगह एक ही पेपर होगा।  शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने रीट भर्ती के सम्बन्ध में उच्च अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की थी जिसमे भर्ती प्रक्रिया को लेके अहम् निर्णय लिए गए है।  यहाँ प्राप्त करे रीट सिलेबस 

  • राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स परीक्षा में कॉमर्स के विद्यार्थियों को भी मौका दिया जायेगा।  
  • इस बार REET में दो की जगह एक ही होगा पेपर 
  • कॉमर्स अभ्यर्थियों को सामाजिक विज्ञानं के अंतर्गत सम्मिलित किया जायेगा।  
  • REET Exam में 70-30 के अनुपात को भी काम किया जायेगा 
RBSE REET Application Form REET Answer key 
Rajasthan REET Result  REET Previous Question Papers 

रीट 2022 योग्यता (REET Eligibility Criteria)

REET स्तर- I: प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5 के लिए) मानदंड:

कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण।

या

वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण।

या

सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 साल के बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.EL.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण।

या

सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 2 साल के डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण।

या

प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में स्नातक और उत्तीर्ण या उत्तीर्ण।

REET 2022 Level- II: प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8)

माध्यमिक स्तर के आवेदक को 2 साल के डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन के फाइनल में ग्रेजुएशन और उत्तीर्ण या उत्तीर्ण होना चाहिए

या

कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्ष बी.एड उत्तीर्ण या 2 वर्ष स्नातक शिक्षा के अंतिम वर्ष में प्रदर्शित होना।

या

कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्ष बी.एड उत्तीर्ण या एनसीटीई के अनुसार 2 वर्ष स्नातक शिक्षा के अंतिम वर्ष में प्रदर्शित होना।

Or

कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4 साल के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हुए

या

कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4 वर्ष के अंतिम वर्ष में बी.ए. / बी.एससी। या बी.एड. B.Sc.Ed.

या

कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और I वर्ष में बी.एड.

ऐसे करे REET 2022 के लिए आवेदन 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग रीट के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर माह से शुरू करेगा।  सीएम अशोक गहलोत ने रीट राजस्थान 3rd ग्रेड भर्ती 2022को मंजूरी दे दी है।  REET Notification के साथ ही आवेदन की तिथियां, शुल्क, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया भी जारी होगी है।  यहाँ हमने कुछ आसान स्टेप्स दी है जिसके द्वारा आप REET Application Form 2022 को आसानी से भर सकते है।  

  • सबसे पहले, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • होम पेज से REET / RTET लिंक का चयन करें
  • REET 2022 अधिसूचना लिंक चुनें और इसे खोलें
  • REET Level 1 & 2 के लिए पूर्ण विवरण ध्यान से और योग्य शर्तों को पढ़ें
  • अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और SSO पोर्टल कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण सही तरीके से भरें।
  • निर्दिष्ट प्रारूप में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें
  • BSER REET 2022 के लिए आवेदन शुल्क को पैट करें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और REET एप्लीकेशन फॉर्म को सेव करें

REET Cut off Marks 

REET 2022 Important Dates

Events Dates
REET Notification Release Date January 2022
Start date to REET Application Jan 2022
Close date to submit application February 2022
REET Admit Card Date May 2022
RBSE REET Exam Date 14 & 15 May 2022
Declaration of Result July 2022

FAQs for REET Bharti 2022

Question- क्या बीएड धारी विद्यार्थी रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड दोनों में सम्मिलित हो सकेंगे?

Answer– रीट लेवल प्रथम में केवल बीएसटीसी धारी युवा ही आवेदन कर सकते हैं. जबकि रीट लेवल द्वितीय में बीएड धारी युवा आवेदन कर सकते हैं

Question- REET Bharti 2022 का आयोजन कितने पदों के लिए किया जाएगा ?

Answer- रीट भर्ती 2022 का आयोजन 20,000 पदों के लिए होगा

Question- क्या REET Bharti के Syllabus में बदलाव किया जाएगा ?

Answer- रीट भर्ती 2022 के सिलेबस में बदलाव नहीं किया जाएगा. केवल रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा

Question- REET Online form का Notification किस वेबसाइट पर जारी किया जाएगा ?

Answer- रीट भर्ती 2022 से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन केवल राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होगा

क्या इस बार वाणिज्य वर्ग के अभ्यर्थी भी रीट परीक्षा में शामिल होंगे?

हाँ जी, उनको सामाजिक विज्ञान विषय में शामिल किया जायेगा |

बीएड व बीएसटीसी अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी भी रीट परीक्षा में शामिल हो सकते है या नहीं ?

हाँ,अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते है | लेकिन रीट परीक्षा का रिजल्ट आने तक इसका परिणाम आने जरुरी है |

रीट परीक्षा में सबसे अधिक टक्कर किस विषय में होगी?

सामाजिक विज्ञान विषय में होगी,क्योंकि इस बार वाणिज्य वर्ग वाले अभ्यर्थी भी इसी विषय में शामिल होंगे |

क्या, में अंक सुधार के लिए रीट परीक्षा दुबारा दे सकता हूँ?

हाँ जी, आप बिल्कुल दुबारा से परीक्षा से सकते हो |

We have given REET the Latest news Like when will REET Exam Notification 2022 Release, What is REET Exam Date, Eligibility Criteria and REET New Exam pattern & Syllabus.