By | 14/05/2022
Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration- Login at rajcareerportal.com, What is Rajiv Gandhi Career Guidance Postal, How to use राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल

राजस्थान के राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल rajcareerportal.com को राजस्थान सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक के स्कूली छात्रों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओ, छात्रवृतियो और रोजगार कोर्स के लिए बेहतर मार्गदर्शन करने के लिए बनाया गया है ।
इस पोर्टल के माध्यम से हम आपको बता रहे है की “राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल” के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करवा रहे है

जिसमे आप जान सकते है की Rajiv Gandhi Career Portal क्या है ? विद्यार्थी इस पोर्टल का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते है ? पोर्टल की आधिकारिक website कोनसी है ? Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration process , लॉगिन आईडी, छात्र यूनिक आई । डी, शालादर्पण आईडी, विद्यार्थी का स्कूल रजिस्ट्रेशन नंबर, उच्च शिक्षा, विभिन्न करियर एवं इसे प्रयोग करने का तरीका इत्यादि ।

राजस्थान सरकार द्वारा छात्रों के लिए एक नई पहल चलाई गई है । राजस्थान प्रदेश के सभी 9वी और 12वी कक्षा के छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन की सुविधा शुरू की है । सभी छात्र इसके यूट्यूब सीरीज में भाग लेकर राजस्थान करियर पोर्टल के बारे में जान सकते है । अध्यापक भी यह जान सकते है की किस तरह से बच्चो के साथ करियर मार्गदर्शन पर काम किया जा सकता है ।

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के कक्षा 9वी से 12वी तक अध्यनरत बच्चो के करियर मार्गदर्शन की सुविधा शुरू की गई है । इसमें आप लगभग करियर पोर्टल से 546 प्रकार के करियर के बारे में जान सकते है ।

कैसे करे Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration

अगर कोई विद्यार्थी राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहता है तो विद्यार्थी यूनिक आईडी शाला दर्पण आई डी जैसे 223959 है और विद्यार्थी का स्कूल रजिस्टर नंबर 425 है तो लॉगिन करने के लिए विद्यार्थी यूनिक आई डी जैसे – 223959425 होगी । आप अपनी आई डी लॉगिन करके करियर, college, प्रवेश, vocational courses और छात्रवृति के बारे में जानकारी मिलेगी । अगर आपको विद्यालय की शाला दर्पण आई डी पता नहीं है तो आप अपने शिक्षक या संस्था प्रधान से सम्पर्क करे ।

How to login in Raj Career Portal

In this section, students know about how to register for Rajiv Gandhi Career Guidance Portal. Students have to use a unique ID and password to login the Raj Career portal. They follow the below steps for Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration- 

छात्र यूनिक आई डी और पॉसवर्ड कहा से मिलेगा ?

छात्र यूनिक आई डी जो की आपको स्कूल से प्राप्त करना होगा । यह आईडी शाला दर्पण ID और स्कूल रजिस्टर (SR) नंबर से मिलकर बना हुआ है । For Example Shaladarpan आईडी 214690 है और छात्र का रजिस्टर नंबर 4110 है तो विद्यार्थी की student Unique ID 2146904110 होगी । इसके बाद आपको पासवर्ड बनाने है जो की पोर्टल पर default पासवर्ड 123456 set किया हुआ है jise आप badal भी सकते है ।

  • आप निचे दिए आसान स्टेप को फॉलो करके idreamcareercom या rajcareerportalcom पोर्टल का लाभ उठा सकते है ।
  • सबसे पहले Student Unique ID और पासवर्ड दर्ज करना है जैसा की इस चित्र में दिखाया गया है ।

  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा जैसा की आप यहाँ देख रहे है
    डैशबोर्ड (Dashboard)

Visit official website 

Rajiv Gandhi Education Career portal

लॉगिन करने के बाद आप डैशबोर्ड पर आएंगे और आपको लिम्नलिखित Menu दिखाई देगी इनमे से आपको जिसके अंतर्गत जानकारी चाहिए उस पर लीक करना है –

  • करियर संबंधी जानकारी
  • कॉलेज सम्बन्धी जानकारी
  • प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी जानकारी
  • छात्रवृति, प्रतियोगिता और फेलोशिप सम्बन्धी जानकारी

राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल पर Live Session कब से शुरू होगा ।

राजस्थान सरकार द्वारा चलाया जा रहा राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल लाइव सेशन हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम ०4:०० से ०5:०० PM तक चलेगा । कक्षा 09वी से 12वी तक के विधार्थी और उनके अभिभावकों को सूचित किया जा रहा है, की राजस्थान सरकार की पहल शुरू हो रही है, जिसमे आपको घर बैठे Career मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी | यह सुविधा आपको Youtube पर Live Session के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी |

Click here-Live Session 1-Career Portal Youtube

Date Live Session
10 अप्रैल 2020 करियर पोर्टल से 546 करियर के बारे में जाने
14 अप्रैल 2020 10वी/ 12वी के बाद ऑप्शन
17 अप्रैल 2020 वोकेशनल/ डिप्लोमा करियर का स्कोप
21 अप्रैल 2020 टीचिंग में करियर ऑप्शन
24 अप्रैल 2020 मेडिकल में करियर ऑप्शन

राजीव गाँधी करियर पोर्टल की शुरूआत दिनांक 6 फरवरी 2019 को शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा द्वारा की जा चुकी है । जो की राजस्थान सरकार की रोजगारोन्मुखी शिक्षा (Employment oriented education) के क्षेत्र में यह एक बड़ी पहल है। यह Unicef के सहयोग से तैयार देश का पहला करियर गाइडेंस पोर्टल है, जिसे राजस्थान सरकार द्वारा तैयार किया गया है।

इस पोर्टल के जरिये छात्रों को बेहतर करियर के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओ, छात्रवृतियो एवं रोजगार पाठ्यक्रमों की जानकारी मिल सकेगी । Raj Career Portal में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थीयों को यहाँ 200 से अधिक व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education Courses), 237 से अधिक पेशेवर करियर (Professional career) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs for Rajiv Gandhi Career Portal

What is the official website for Rajiv Gandhi Career Guidance Portal?

You can see details at www.rajcareerportal.com

Whose class students can get career guidance through this postal

For class 9 to 12 standard

How to login the Rajasthan Rajiv Gandhi Career Portal

Students can use the Unique ID and password

अगर कोई छात्र अपने पासवर्ड भूल जाये तो, राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल को लॉगिन कैसे कर सकता है?

आप अपनी यूनिक आईडी या रोल नंबर से पासवर्ड देख सकते है |

अगर किसी विधार्थी को अपने विधालय की शाला दर्पण आईडी पता नहीं हो तो, कैसे पता करे ?

अपने विधालय के शिक्षक या संस्था प्रधान से पता कर सकते है |

राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल पर करियर से संबंधित जानकारी कौन कौन से वार को दी जाएगी ?

हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 04 से 05 बजे तक

करियर पोर्टल से 546 करियर के बारे में जानकारी की तिथि को मिलेगी ?

10 April 2020 को

कक्षा 10वी/ 12वी के बाद में क्या Option है, इसके बारे में जानकारी किस तिथि को दी जाएगी ?

14 April 2020 को

Vocational/ Diploma Course में Career का क्या Scope है इसकी जानकारी किस तारीख को मिलेगी

17 April 2020 को

Teaching में Career का Option क्या है, इसकी जानकारी किस तारीख को दी जाएगी?

21 April 2020 को

Medical में Career का Option की जानकारी किस तिथि को मिलेगी?

24th April 2020

One Reply to “Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration / Login-rajcareerportal.com”

Comments are closed.