Rajasthan Sarpanch Chunav Result 2020- Rajasthan Panchayati Raj Election Results, Sarpanch Chunav Result, Sarpanch Chunav Phase 3 Dates
Rajasthan Panchayat इलेक्शन Sarpanch Result 2020 राजस्थान पंच सरपंच चुनाव रिजल्ट / परिणाम 28th October Sarpanch List Rajasthan panchayat Election Live Result Rajasthan Phase -I, II, II & IV Sarpanch Chunav Result: Rajasthan Sarpanch Chunav Result 29 January Live News प्रदेश भर में 1700 सरपंच 6953 पंच निर्विरोध चुने गए |राजस्थान तृतीय चरण चुनाव 24 जिलो के 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों के लिए 17,516 वार्डो में 29 जनवरी 2020 को सांय 05 बजे तक मतदान सफलतापूर्वक करवाए गए [ प्रथम / द्वितीय / तृतीय चरण ] | आगामी दिन उपसरपंच पद का चुनाव होगा, जो चुने हुए पंचों में से ही चुना जाएगा |इस पंचायत चुनाव में सरपंच के पद के लिए 10,865 और पंच के पद के लिए 28,223 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं |
मतदान प्रक्रिया पूर्ण होते ही राजस्थान सरपंच चुनाव रिजल्ट Rajasthan Panchayat Election Result 2020 जनवरी 29 तृतीय चरण सरपंच चुनाव रिजल्ट की तैयारी की जावेगी | राजस्थान तृतीय चरण चुनाव के लिए 1700 ग्राम पंचायतों पर वोटिंग हुई | राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश भर में 60 लाख से भी ज्यादा मतदाताओ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया | गौर करने वाली बात यह है कि राजस्थान में पहली बार सरपंच का चुनाव ईवीएम से कराया जा रहा है | संवेदनशील केन्द्रों पर CCTV लगाए गए है और 60 मतदाताकर्मी 25000 सुरक्षाकर्मी मतदान केन्द्रों पर कार्यरत है |
Rajasthan Panchayati Raj ElectionPhase-4 Date Out
Rajasthan Panchayati Raj Election Result 2020
राजस्थान में सरपंच चुनाव 2020 के तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन भरे जायेंगे । तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को होगा मतदान
इस समय राजस्था में पंचायती राज संस्थाओ के आम चुनाव का दौर है । चुनाव आयोग ने Rajasthan Sarpanch Election चार चरणों में करवाने का निर्णय लिया था जिसमे पहले चरण के मतदान 17 जनवरी को हो चुके है । अभी लोग यहाँ से Rajasthan Panchayati Raj Election Results देख सकते है । दूसरे चरण के लिए मतदान अभी 22 जनवरी को होना बाकी है । इस समय सभी लोग सरपंच चुनाव के तीसरे चरण की तिथि का इंतजार कर रहे है । आज सोमवार से तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल किये जायेंगे ।
तीसरे चरण की 49 पंचायत समितियों के 1700 ग्राम पंचायतों और 17516 पंचों के लिए सोमवार को सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक नामांकन पत्र (filing of nomination) प्रस्तुत किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जनवरी (मंगलवार) को सुबह 10.30 से की जाएगी | उम्मीदवार 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे | नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा | District wise link to check Rajasthan Sarpanch Chunav Result 2020 is given below here.
आयोग के अनुसार 28 जनवरी को मतदान डालो का प्रस्थान होगा । सभी 6712 मतदान केंद्रों पर 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना (पंचायत मुख्यालय पर) करवाई जाएगी। अगले दिन यानी कि 30 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव का करवाया जाएगा ।
पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी को संपन्न हो गया है-
सरपंच (Sarpanch) एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण के पंचायत आम चुनाव 2020 (Panchayat Election 2020) 17 जनवरी को सम्पन्न हुआ है. राजस्थान (Rajasthan) में 87 पंचायत समितियों (Panchayat Samiti) की 2726 ग्राम पंचायतों (Gram Panchayat) के 26800 वार्डों में शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. प्रदेश के 87 पंचायत क्षेत्र में 36 सरपंच निर्विरोध चुने जाने के बाद प्रथम चरण में सरपंच पद के लिए कुल 17 हजार 242 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी. पहले चरण में कुल 93 लाख 20 हजार 684 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें से 48 लाख 49 हजार 232 पुरुष और 44 लाख 71 हजार 405 महिलाएं व 47 अन्य मतदाता शामिल हुए.
Rajasthan Sarpanch Chunav Result 2020 (राजस्थान सरपंच चुनाव रिजल्ट)
राजस्थान स्टेट में 2726 ग्राम पंचायतो के सरपंच चुनाव का प्रथम चरण के मतदान 17 जनवरी शुक्रवार को सफलतापूर्वक हो गए है । पहले चरण में पंचायत चुनाव में सरपंच के पद के लिए 17,242 और पंच के पद के लिए 42,000 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । Rajasthan Sarpanch Chunav Result 2020 मतदान प्रक्रिया पूर्ण होते ही 17 जनवरी को ही रिजल्ट घोषित हो गया था । राजस्थान सरपंच चुनाव रिजल्ट उम्मीदवार निचे दी गई लिंक से पंचायत समिति के अनुसार चेक कर सकते है । पहले चरण में राजस्थान की 11 हजार से ज्यादा पंचायतों में से 2726 में सरपंच, 26,800 वार्ड पंचों और 87 पंचायत समितियों के लिए वोटिंग हुई । राज्य निर्वाचन आयोग के अनुमान से राज्य में 93,20,684 मतदातयो ने अपना मत दिया । जिसमे कुल पुरुष 48,49,232 और कुल महिला 44,71,405 शामिल थे । चुनाव की प्रक्रिया ईवीएम से करवायो गयी ।
Rajasthan Panchayat Election Result 2020
Rajasthan Sarpanch Chunav 2020 Result 1st Phase Sarpanch Election Result – Rajasthan Sarpanch first phase elections were conducted from 08 AM to 05 PM. After the election ended, the Election Commission official started counting the votes. Rajasthan Panch Sarpanch election results will be released after counting of votes. According to official information, 36 sarpanches and 11035 panchs have been elected unopposed.
The first phase consists of 26,800 wards of 2,726 gram Panchayats of 87 Panchayat samitis. A total of 93,20,684 voters are eligible to vote in 87 Panchayat Samiti areas. There are 17,242 candidates for the post of Sarpanch and 42,000 for the post of Panch.
Rajasthan Sarpanch Chunav Result 2020 (17 January)
- पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़
- पंचायत समिति नीमकाथाना
- पंचायत समिति पाटन
- पंचायत समिति अजीतगढ़
- पंचायत समिति पलसाना
- पंचायत समिति नेछवा
पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़
पंचायत समिति नीमकाथाना
पंचायत समिति पाटन
पंचायत समिति अजीतगढ़
पंचायत समिति पलसाना
पंचायत समिति नेछवा
राजस्थान सरपंच चुनाव में कुल कितने वोट पड़े
राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 रिजल्ट । ग्राम पंचायत पंच / सरपंच चुनाव में जितने वाल के नाम {विजेता}
- गुहला सरपंच चुनाव रजिया बानो 235 वोट विजय घोषित
- दयाल की नांगल मालीराम 380 से विजयी
- श्यामपुरा से मनीषा देवी 255 मतो से विजयी
- नीमकाथाना सीकर चला से श्याम 83 वोटों से जीते।
- नीम का थाना। गोड़ावास से शरबती देवी विजेता
- ग्राम पंचायत घासीपूरा से 300 वोटो से विजयी हुऐ
- कैलाश स्वामी भूदोली से दिनेश जांगिड़ 110 वोटों से विजयी।
- बल्लूपुरा से हवासिंह जीते 239 मतों से
- मांकडी से विनोद मीणा 77 वोटो से जीते
- राजपुरा पाटन से मुकेश कुमार मीणा
- झिराना में ज्ञाना देवी 63 वोटो से विजय
- रामसिंहपुरा से मुकेश देवी 30 मतों से
- बांसड़ी खुर्द से सीमा यादव 51 मतों से विजय
- नीमकाथाना सीकर। नृसिंहपुरी से रेणु वर्मा 520 वोटों से विजयी
- अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र से दीवराला ग्राम पंचायत के रामावतार सैनी 372 वोटों से विजय
- रामसिंहपुरा से मुकेश देवी 30 मतों से
- बांसड़ी खुर्द से सीमा यादव 51 मतों से विजय
- बेगाकीनांगल से सतपाल 215 मतों से जीते
- नीमकाथाना सीकर झिराणा से से ग्याना देवी बनी सरपंच 63 मतों से हुई विजयी।
- नीमकाथाना सीकर डेहरा जोड़ी से पतासी देवी बनी सरपंच। 426 मतों से हुए विजयी।
- बरणा में टीना यादव 240 मतों से विजयी हुई।
- राधाकिशनपुरा ग्राम पंचायत से ज्ञाना राम गुर्जर सरपंच पद पर 133 मतों से चुनाव जीते
- बिलौची से मामराज गुर्जर 85 वोटो से विजय
- खन्नीपुरा से सांवरमल चौधरी 303 वोटों से जीते
- देवगुढा में सुल्तान सिंह चौपड़ा 279 मतो से विजयी हुए
- अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र से सांवलपुरा तंवरान ग्राम पंचायत के मामराज 479 वोटों से विजय
- अजीतगढ़ से सुनील लुणाका 1076 वोटों से जीता
- अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ तक नेट के सरपंच पद प्रत्याशी राजेश नायक 983 वोटों से विजय
- आसपुरा से हेमकंवर 181 से विजयी
- बगवाड़ा पंचायत में हंसा बुनकर विजयी
- स्यामपुरा से रमेश बुनकर 375 से विजय हुए।
- सेवापुरा से रोहिताश जी भुमला 307 वोटों से विजय
- जालसू रायथल से भगवान सहाय यादव 572 मतो से विजयी हुए।
- अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाथीदेह सुशीला रेगर पत्नी शीतल प्रसाद 132 वोटों से विजय
- नीमकाथाना गांव पुरानाबास में 97 वर्षीय विधा देवी 207 मतों से हुई विजय।
- पाटोदा 729 मतो से सरपंच जीते महेन्द्र
- रामसिंहपुरा से मुकेश देवी 30 मतों से
- बांसड़ी खुर्द से सीमा यादव 51 मतों से विजय
Thus people can see Rajasthan Sarpanch Chunav Result 2020 district wise from above links. We hope that all candidates will easily find their information who were want searched.