
Rajasthan RTE School Admission 2023-24, Check Eligibility for RTE Rajasthan Admission, RTE Rajasthan Admission Lottery Result Free Education in Private School, The Admission process निजी स्कूलों में निशुल्क सीटों पर प्रवेश की वज्ञप्ति जारी
The Directorate of Elementary Education has invited the online Application for RTE Rajasthan Admission. Under the Right to Education Act, the Department of Primary Education has started the admission process by giving a minimum of 25% free seats for children from weaker sections in all private non-primary primary schools. So Students first check the eligibility criteria for Rajasthan RTE Admission and then fill out the online application form from 06 February 2023.
The official link for Rajasthan RTE School Admission 2023-24 is given below here. We know that this time many students are waiting for the RTE Free education Admission Notification. Eligible and capable candidates can apply online from May 2022. After checking the RTE Admission Lottery Result, the department will start the Admission process Soon. Aspirants must submit the RTE Rajasthan Free Education Admission online form on or before 13.02.2023
निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत सत्र 2023-2024 के लिए निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में 25% सीट पर प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 02 May 2022 से शुरू होगी। छात्रों के अभिभावक अपने नजदीकी ई-मित्र से 13 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एडमिशन के लिए आरटीई राजस्थान लॉटरी दिनांक 15 February 2023 को निकली जाएगी।
RTE से प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा ने Rajasthan RTE Private School admission Process के लिए विज्ञपति जारी कर दी है। प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए क्या दस्तावेज जरुरी होंगे, योग्यता क्या होगी और पूरी गाइडलाइन और एडमिशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहाँ से देख सकते है या फिर विभाग की वेबसाइट – http://rajpsp.nic.in/PSP3/Home/home.aspx को विजिट करे।
प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए विभाग द्वारा कुछ दिशा निर्देश जारी किये गए है। उसके तहत प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या की 25% सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। दुर्बल वर्ग एवं असुविधाग्रस्त समूह के बालक इसके लिए आवेदन कर सकते है। विद्यालय द्वारा प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 10th April है। सभी अभिभावक दिनांक 13.02.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसके पूरी जानकारी निचे इस आर्टिकल में दी गई है।
Rajasthan RTE School Admission 2023-24 RTE Admission online form
The Directorate of Elementary Education Rajasthan provides free education to poor students. For this, the Department will announce RTE Rajasthan Admission Result and based on the given eligibility criteria, eligible students may take admitted to 1st to 8th Class.
All the children whose age will be 5-7 years on 31 March 2023 can fill the form of a private school from free education nursery to 8th standard under Right to Education (RTE). The necessary documents have been given below to submit Rajasthan RTE Admission Form 2023-24.
RTE Rajasthan Admission 2023
राजस्थान सरकार ने छात्रों के लिए आरटीआई एडमिशन 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट rte.raj.nic.in पर आमंत्रित कर रहा है । विद्यार्थी ऑनलाइन जाकर अपने लिए पंजीकरण कर सकते है और आरटीआई प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है ।
जो बच्चे अपनी स्कूलिंग कर रहे है उनके लिए RTE Rajasthan Admission Registration प्रक्रिया शुरू हो गई है । राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत इस वित् वर्ष 2023 में छात्रों के ऑनलाइन आरटीआई राजस्थान रजिस्ट्रेशन को आयोजित कर रहा है । इस राजस्थान के प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए बच्चो को 25% आरक्षण कोटा भी दिया जा रहा है ।
Eligibility Criteria for Rajasthan RTE Admission Form
Before going to apply online for Rajasthan RTE School Admission 2023-24 students should check eligibility conditions regard with the age limit and education qualification. We have provided the admission process, required documents, how to apply for the RTE Rajasthan Admission Application form and how to apply for the Right to Education Free Education admission process.
- The annual income of the parents of the students from all sources must not exceed Rs 1 lakh.
- SC/ST /Orphan students are also eligible to fill RTE Admission Application form
- Students whose parents are affected with HIV/ Cancer or Children of war widows can also fill RTE Registration form 2022-23.
- Accordingly, all the students whose name appears on the BPL List are also eligible.
Age Limit-
Entry Level Class | Age as on 31.03.2023 |
Pre Primary 3 + (PP.3+) | 3 years or more but less than 4 Years |
Pre Primary 4 + (PP.4+) | 3 years and 6 months or more but less than 5 years |
Pre Primary 5 + (PP.5+) | 4 years and 6 months or more than but less than 6 years |
First Class | 5 years or more than but not less than 7 years |
राजस्थान आरटीई निःशुल्क प्रवेश 2023 (महत्वपूर्ण सूचना)
निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत सत्र 2023-24 के निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में 25% सीट पर प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया मार्च से प्रारम्भ हो जाएगी । ऐसे में ऐसे में समाज के बुद्धिजीवी, जागरूक एवं शिक्षित वर्ग का यह दायित्व बनता है कि वह अपने आस पास 3 से 7 वर्ष के SC, ST, OBC, अनाथ, युद्ध विधवा की संतान,निशक्त,केंसर अथवा HIV पीड़ित माता पिता की संतान, BPL अथवा आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे माता पिता जिनकी आय 1 लाख वार्षिक से कम हो, को आवेदन एवं प्रवेश में सहायता करें| अधिक जानकारी के लिए rte.raj.nic.in अथवा अपने निकट के निजी स्कूल से सम्पर्क करें |
Rajasthan RTE Admission Application Form at rte.raj.nic.in
The Rajasthan Elementary Education Board has invited an online Application form for Rajasthan RTE School Admission 2023-24. Interested and eligible children’s parents can apply online for Rajasthan RTE free education admission under the Right to education act. Rajasthan RTE online Admission Form can be submitted from the website i.e. https://rte.raj.nic.in/. They also follow the below-given steps to fill Online Application form-
- First of all students visit the official website i.e. http://rajpsp.nic.in/PSP3/Home/Home.aspx
- Go to the “Student Registration” link
- After that click on online Apply
- Now fill online form General Details (सामान्य जानकारी)
- Select School for the Registration process
- Recheck details and submit the Application form
Check RTE Admission Notification & online registration
Required Documents for RTE Rajasthan Admission 2023-24
“दुर्बलवर्ग” के बालकों के प्रवेश हेतु आवश्यथक दस्तावेज:-
- अभिभावक की वार्षिक आय50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र.
- बालक / अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र.
- बालक की आयु सम्बन्धी दस्तावेज.
“असुविधाग्रस्त समूह” के बालकों के प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज:-
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जाति / जन जाति प्रमाण-पत्र. अथवा
- अनाथ आश्रम द्वारा बालक के अनाथ होने की घोषणा. अथवा
- एचआईवी/केंसर से प्रभावित होने की रजिस्टर्ड डाइग्नोस्टिक केन्द्र की रिपोर्ट. अथवा
- युद्ध विधवा के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्र. अथवा
- विशेष आवश्यकता वाले (नि:शक्तकजन) बालकों के लिए सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र. अथवा
- पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग के अभिभावक की वार्षिक आय00 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र. अथवा
- बी.पी.एल. कार्ड (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची के आधार पर).
- बालक/अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र.
- बालक का आयु सम्बन्धी दस्तावेज़
सत्र 2023-24 दिशा निर्देश | आरटीइ टाईम फ्रेम (Dates) |
छात्र ऑनलाइन आवेदन | अभ्यार्थी प्राथमिकता क्रम |
केंद्रीकृत लाटरी परिणाम-विद्यालय वार | विद्यालय में प्रवेश की स्थिति |
RTE Rajasthan Admission Important Dates
Event | Date |
विज्ञापन जारी करना | 06 फरवरी 2023 |
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना | 06 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक |
ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना | 15 फरवरी 2023 |
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना | 15 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक |
आवेदन पत्रों की जाँच करना | 15 फरवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक |
विद्यालय द्वारा आवेदन को Correction / reject किये जाने की शिकायत सीबीईओ / जिशिअ कार्यालय में करना | 15 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक |
आवेदन में Correction की स्थिति में छात्र द्वारा संसोधन करना | 15 फरवरी 2023 से 23 फरवरी 2023 तक |
विद्यालय द्वारा संशोधित आवेदनों की पुन: जाँच करना | 15 फरवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक |
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना | 28 फरवरी 2023 |
Rajasthan Jan Awas Yojna Registration Process
We have provided full details about Rajasthan RTE School Admission 2023-24 in this article, We hope that all candidates will easily fill Rajasthan RTE Admission online form using the above official link.