Rajasthan Patwari Bharti Online Form 2023-24 RSMSSB Patwari Vacancy Details, Eligibility Criteria, Selection, Online Registration for 2998 Patwari Jobs at sso.rajasthan.gov.in
Rajasthan Staff Selection Board has decided to publish an employment Notification for 2998 Patwari Vacancies. Therefore, the board will invite Online Applications based on the Common Eligibility Test PET 2022 Scorecard. There are 2998 Vacancies for TSP and Non-TSP Areas. Besides, interested applicants are eligible to apply online for Patwari Main Examination. First aspirants check RSMSSB Patwari Jobs Notification carefully and then complete online Registration. It is expected that Online Applications for 2998 Patwari Vacancies will start from 2nd Week of August 2023.
More over, we have uploaded a link to apply online for Rajasthan Patwari Bharti 2023. Likewise, competitors must keep a valid E-Mail ID and Mobile Number. After that, enter personal details and upload Documents, Photo and Signature.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 2998 पदों पर पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। पहले सरकार ने 1907 पद स्वीकृत किये थे लेकिन इस वर्ष कि बजट घोषणा के 26 जिलों के 1035 पटवार मंडलो में 1035 नव सर्जित पद किये गए है वही अलावा 21 नवीन तहसीलों में 56 नवीन पटवारियों के पद भी सृजित किये गए है, इस तरह कुल मिलाकर 2998 पदों के लिए पटवारी भर्ती आयोजित कराई जाएगी।
Rajasthan Patwari Bharti 2023 rsmsssb.rajasthan.gov.in
राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा पटवारी के 2998 पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। और कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ने पटवारी नोटिफिकेशन जारी करेगा। जो अभ्यर्थी पटवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं, स्नातक डिग्री होनी चाहिए। सीईटी 2022 स्कोर के आधार पर बोर्ड पटवारी मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा। उम्मीदवार यहाँ से पटवारी सिलेबस & एग्जाम पैटर्न भी देख सकते है। इसके अलावा हमने यहाँ पर RSMSSB patwari Vacancy केटेगरी वाइज दी है।
साथ ही पटवारी पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। Rajasthan Patwari Bharti 2023 की नोटिफिकेशन, ऑनलाइन फार्म, अंतिम तिथि, सिलेबस, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है।
RSMSSB Patwari Recruitment 2023 Details
Department | Revenue Department of Rajasthan |
Organization | Rajasthan Staff Selection Board |
Total Posts | 2998 |
Post Name | Patwari |
Job Category | Govt Jobs |
Location | Rajasthan |
Application Mode | Online |
Salary | Rs 5200 – 202000/- Per month |
Start Date to apply for RSMSSB Patwari Jobs | August 2023 |
Close Date to submit Rajasthan patwari Application form | September 2023 |
Official website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
rsmssb.rajasthan.gov.in पटवारी भर्ती 2023 योग्यता
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर पटवारी के पद के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। इसके लिए अभ्यर्थी यहाँ से आवश्यक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा शुल्क, चयन प्रक्रिया, एवं आवेदन कैसे करे, जान सकते है। छात्रों के पास राजस्थान पटवारी Jobs के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)-
राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में अवश्य जा ले।
आवेदक विधि द्वारा स्थापित विवि से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा पास जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की हुई है। और
NIELIT New Delhi द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकेट कोर्स/भारत सरकार के एलेक्ट्रोमिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एकीडिटेशन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित ‘O’ लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकेट।
या
व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA ) / Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / डिग्री
या
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फारमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
देश में मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा मे एक विषय के रूप में कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र
(2) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
RSMSSB Patwari Bharti – Age Limit
राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 8 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना नोटिफिकेशन में दी गई डेट के अनुसार आधार मानकर की जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Rajasthan Patwari Recruitment- Application Fees-
RSMSSB Patwari Bharti के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए रु 600 रखा जायेगा इसके अलावा आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए ₹400 शुल्क रखा जाएगा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
- सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: 600 रुपए
- आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए: 400 रुपए
- अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
Rajasthan Patwari Bharti 2023 Selection Process
As we all know, the Board will prepare a list of shortlisted candidates for Patwari Main Exam based on CET 2022 Score. And the Patwar Main Exam will conduct in October 2023. After that, the list of selected aspirants will call for Document Verification. राजस्थान पटवारी भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फाइनल मेरिट लिस्ट और मेडिकल के आधार पर किया जायेगा।
- Written Test
- Document Verification
- Final Merit List
- Medical Test
RSMSSB Patwari Exam Pattern
Subjects | No. of Questions | Total Marks |
General Science, History, Polity and Geography of India: General Knowledge, Current affairs | 38 | 76 |
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan | 30 | 60 |
General English & Hindi | 22 | 44 |
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency | 45 | 90 |
Basic Computer | 15 | 30 |
Total | 150 | 300 |
How to apply online for Rajasthan Patwari Bharti 2023
First, candidates have to complete one time Registration at web portal sss.rajasthan.gov.in by payment OTR Fees. And then, they complete the Application Process in the right manner. At time of applying for RSMSSB Patwari Jobs Registration, they must keep a Valid E-Mail Id and Mobile number. Lastly, aspirants have to upload a photo and Signature in specified format. Meanwhile, they follow below steps to fill Rajasthan Patwari Bharti Online form.
- First, all candidates visit official web portal @https://rsmssb.rajasthan.gov.in
- And then, Go to the Recruitment Advertisement section
- Open the detailed Patwari Vacancy Notification
- Read Eligibility Criteria and Applying instructions
- After that Click on Apply online link
- Complete One Time Registration fees
- Also, Enter personal and Academic Details in RSMSSB Patwari Jobs Application
- Finally, Click on submit button and save the Rajasthan Patwari Bharti Online form
Thus, all candidates can easily apply for RSMSSB Patwari Recruitment. Because we have provided complete details of Patwari Application Form. Still, they may ask any doubt by putting comment here.
Important Links