By | 14/10/2021
RSMSSB Patwari Admit Card

RSMSSB Patwari के Admit Card जारी हो गए है – SSO ID /Application Number से राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड डाउनलोड करे 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है।  बोर्ड द्वारा पटवारी परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को हो रहा है।  अभ्यर्थी अपनी SSO ID की login डिटेल्स या एप्लीकेशन नंबर से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।  

राज्य भर में हो रही पटवारी भर्ती एग्जाम में 15.50 Lakhs उम्मीदवार शामिल हो रहे है।  टवारी भर्ती परीक्षा काफी दिनों के बाद आयोजित हो रही हैं, इसीलिए इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार काफी ज्यादा है, जिसके कारण अभ्यार्थियों के बीच कंपटीशन भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है।

पटवारी के 5378 पदों पर हो रही भर्ती के लिए लाखो अभ्यर्थी तैयारी कर रहे है।  आज बोर्ड द्वारा आपके रोल नंबर, परीक्षा केंद्र (Exam Center) और एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। उम्मीदवार  निचे दिए गए लिंक से RSMSSB Patwari के Admit Card प्राप्त कर सकते है।  

पटवारी भर्ती परीक्षा दो पारियो में आयोजित होंगी।  पहली पारी सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी । यह परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होगी।  

Rajasthan patwari एडमिट कद News – 2 परीक्षा केन्द्रो पर सिर्फ 24 अक्टूबर को ही होगी परीक्षा 

जिला परिषद् तथा पंचायती चुनाव के मद्देनजर दो परीक्षा केंद्र पर पटवारी एग्जाम 24 अक्टूबर को होगी।  अलवर , धौलपुर में जिला परिषद तथा पंचायती चुनाव का आयोजन होने की वजह से 23 अक्टूबर 2021 को पटवारी परीक्षा नहीं होगी।  बाकी किसी भी जिले में परीक्षा की तिथि में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।

ऐसे करे Rajasthan patwari एडमिट कार्ड डाउनलोड 

अगर आप RSMSSB patwari के admit Card सर्च कर रहे है तो यहाँ आपको सारी विवरण मिलेगा।  आप सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर जाये और आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर SSO.Rajasthangov.in साइट का home पेज खुलेगा।  यहाँ पर आपको Login button पर क्लिक करना है और SSO ID या application number enter करने है।  उसके बाद आपको Password डालना है जो आपके नाम या डेट ऑफ़ बर्थ के रूप में होगा।  उसके बाद सबमिट बटन कर क्लिक करने पर आपके सामने राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जायेगा।  

RSMSSB पटवारी के एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद दी गई डिटेल्स को अच्छे से जांचे जैसे रोल नंबर, नाम, परीक्षा केंद्र, सेण्टर का एड्रेस और बाकी विवरण जो एडमिट कार्ड पर छपा है।  अगर आपको कोई त्रुटि लगती है तो तुरंत परीक्षा cell से संपर्क करके सुधार करवा सकते है।  इसके लिए निचे हेल्पलाइन नंबर भी दिए है आप उस पर भी सम्पर्क कर सकते है।  

राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार कृपया RSMSSB पटवारी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने की प्रक्रिया से गुजरें। पटवारी परीक्षा कॉल लेटर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। राजस्थान पटवारी हॉल टिकट डाउनलोड करते समय, दावेदारों को अपना नाम, पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। प्रवेश प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी @ rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
  • होम पेज पर; राजस्थान पटवारी कॉल लेटर के लिंक की खोज करें।
  • आपके लॉगिन विवरण के लिए एक नया पेज खुलेगा; पंजीकरण संख्या और पासवर्ड विवरण ध्यान से भरें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका प्रवेश प्रमाण पत्र प्रदर्शित होगा।
  • सावधानी से; पटवारी हॉल टिकट पर उल्लिखित विवरण देखें।
  • अपना RSMSSB पटवारी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी लें।

Click here to download Patwari Admit Card 

Visit here to Get Admit Card by Application number & DOB