By | 17/04/2020
Rajasthan Modified Lockdown-

Rajasthan modified Lockdown- Important Guidelines, Plan & Hotspot Free District and City- Apply online for Rajasthan Lockdown E-pass, राजस्थान मॉडिफाइड लॉकडाउन – जरुरी दिशा निर्देश & हॉटस्पॉट फ्री जिले और शहर- 21 अप्रैल 2020 से राजस्थान में लगेगा मॉडिफाइड लॉकडाउन । तो जाने 21 अप्रैल से Modified Lockdown में क्या क्या सुविधा चालू होगी और कौन कौन से कार्यालय खेले जायेंगे | Rajasthan Sanshodhit Lockdown ke Niyam or nirdesh

21 अप्रैल राजस्थान सरकार लागु करेगी संशोधित लॉकडाउन

इस पोस्ट में हम Rajasthan Government द्वारा 21 अप्रैल 2020 से शुरू किये जाने वाले Rajasthan Modified Lockdown के बारे में अवगत करवा रहे है । इस लॉकडाउन में आपको क्या क्या सुविधाएं मिलेगी और उद्योग शुरू हो सकते है इन सब की जानकारी यहाँ दी जा रही है । दोस्तों राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव की भूमिका में राजस्थान सबसे तेज और पहले नंबर पर है । राजस्थान सरकार ने देश में लगे Lockdown का समर्थन किया है और अच्छी तरह से पुरे प्रदेश में लॉकडाउन के नियमो की पालना की गई है । लेकिन सरकार ने दूसरे लॉकडाउन (Lockdown 2.0) को धीरे धीरे खोलने के लिए योजना बनाई है । सबसे पहले उन जिलों में लॉकडाउन खोला जायेगा जिनमे कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं पाया गया हो ।

जाने कैसे लागु होगा Rajasthan Modified Lockdown

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को रोकने के लिए लगाए गए Lockdown 2.0 को 21 अप्रैल से योजना बद्ध तरीके से हटाने का फैसला किया है । सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले Modified Lockdown प्रदेश के उन जिलों में लागु किया जायेगा जिनमे एक भी कोरोना का मरीज नहीं है । प्रदेश में ऐसे 8 जिले है जहा पर कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं पाया गया है ।

Rajasthan Modified Lockdown में निम्न सुविधाएं हो सकती है –

  • आवश्यक सेवाओं वाले सभी सरकारी कार्यालयों को खोला जायेगा ।
  • ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित फ़ैक्ट्री और उद्योग धंधे शुरू किये जायेंगे
  • सार्वजनिक निर्माण और सिचाई से सम्बंधित कार्य शुरू किये जायेंगे ।
  • किराया की दुकाने सुचारु रूप से खोली जाएँगी

कोरोना संक्रमण को राजस्थान में इस प्रकार से समझा जा सकता है

Hot spot (बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमण के मरीज मिले)- प्रदेश में 11 ऐसे जिले है जिनमे बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले है – Jaipur, Tonk, Jodhpur, Banswara, Kota, jhunjhunu, Jaisalmer, Bhilwara, Bikaner, Jhalawar, Bharatpur etc।

Non-Hot Spot (एक दो रोगी कोरोना के संक्रमण से पीड़ित मिले हो)- चूरू, दौसा, अलवर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर, धौलपुर, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़

Hot Spot free District & City (एक भी कोरोना का रोगी नहीं मिला हो)– राजस्थान में 8 ऐसे जिले है – जिनमे कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक भी मरीज नहीं पाया गया है – श्री गंगानगर, बारां, बूंदी, राजसमंद, सिरोही, चित्तौरगढ़, सवाई माधोपुर एवं जालोर इत्यादि |

Rajiv Gandhi Career Portal Registration 

राजस्थान मॉडिफाइड Lockdown के दौरान इन क्षेत्रो में ढील दी जाएगी

राजस्थान सरकार द्वारा 21 अप्रैल 2020 से Modified Lockdown की प्रक्रिया शुरू की जा रही है । ऐसे में प्रदेश के नागरिको को और से यह सवाल किये जा रहे है की Rajasthan Modified Lockdown में किन किन क्षेत्रो में ढील दी जाएगी –

दोस्तों संशोधित लॉकडाउन में सरकार द्वारा कुछ विशेष क्षेत्रो में ढील दी जाएगी । इसके लिए लॉकडाउन में ढील की विज्ञपति में दिए गए दिशा निर्देश से अवगत कावाया है निचे दिए गए बिंदु को ध्यानपूर्वक पढ़े –

  • Health Services चालू रहेंगी ।
  • मनरेगा का कार्य चालू किया जायेगा ।
  • आम आदमी से जुडी सुविधाएं भी चलेंगी – गैस, पानी, बिजली, दूध, डाकघर आदि ।
  • किराना की दुकाने भी पुरे समय के लिए खुली रहेंगी
  • कृषि और उससे जुड़े सभी कार्य शुरू होंगे
  • बैंक और ATM की सुविधाएं भी सुचारु रूप से चालू रहेंगी ।

Coronavirus- Modified Lockdown in Rajasthan from 21 April 2020-

Rajasthan Government announced a modified Lockdown which will be implemented in Rajasthan in a phased manner from April 21 with the state giver, The Rajasthan government said industrial units will be allowed to function in the state from April 21 to provide employment to migrant labourers. chief minister Ashok Gahlot gave directions to start industrial units in rural and urban areas.