लॉकडाउन में घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करे emitra.rajasthan.gov.in, Rajasthan Migrant Workers Registration form to Return Home
अब आप लॉकडाउन में भी जा सकेंगे घर राजस्थान के प्रवासियों के राज्य से बाहर और अंदर आवागमन की सेवा इ-मित्र पोर्टल पर प्रारम्भ कर दी है । आप यथाशीघ्र अपना नाम मोबाइल नंबर जन्म दिनांक इ-मित्र पर ले जाकर रजिस्ट्रेशन करवाए स्का कोई चार्ज नहीं है ।
लॉकडाउन में फंसे लोगो के लिए राहतभरी खबर सीएम ने तैयार की स्कीम- हेल्पलाइन नंबर भी किये जारी
राजस्थान लॉकडाउन (Corona लोखड़ौन) के चलते बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासी और मजदूरों के लिए अच्छी खबर है । राज्यों की आपसी सहमति से चरणबद्ध तरीके से ये लोग राजस्थान से बाहर या राजस्थान में अपने घर जा सकेंगे । ये श्रमिक आवश्यक होने पर सम्बंधित राज्य सरकार से अनुमति मिलने और उचित व्य्वस्थाओ के उपरांत अपने गृह स्थान पर पहुंच सकेंगे । इसकेलिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline नंबर) भी जारी किये है । CM Ashok Gahlot ने कहा की प्रवासियों एवं श्रमिकों को हेल्पलाइन नंबर 18001806127, emitra.rajasthan.gov.in portal, ई- मित्र मोबाइल एप्प अथवा ई- मित्र कियोस्क पर “प्रवासी नागरिक वापसी रजिस्ट्रेशन” करवाना होगा
श्रमिकों के पंजीकरण के बाद राज्य सरकार सम्बंधित अजय सरकार इ सहमति प्राप्त करेगी । पंजीकृत प्रवासी एवं श्रमिकों की संख्या के अनुसार उन्हें तय तिथि एवं समय पर अपने घर जाने की व्यवस्था उपलब्ध कराइ जाएगी । जो व्यक्ति अपने वाहन से आना चाहेगा उसे पंजीकरण में इसका उल्लेख करना होगा । कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से सडको पर नहीं निकले और न ही रवाना हो ।
Rajasthan Pravasi Registration online, Helpline Number, Emitra App, Rajcovidinfo for Migrant Workers
The Rajasthan Govt has made full planning to evacuate its migrants and Workers trapped in other states. Following the Consent of other states, migrants and laboreres from the state will be brought in a phased manner. The Pravasi Majdur from other states of Rajasthan will also be sent to their homes. Therefore Migrate workers desirous of returning home will have to register on helpline number through E-Mitra and other portals such as emitraapp.rajsthan.gov.in/ emitraApps/covid19- MigrantRegistrationServiceemitra.rajasthan.gov.in
श्रमिक स्पेशल ट्रैन कैसे बुक करे लॉकडाउन के चलते हुए
Rajasthan Migrant Workers Registration Form (प्रवासी नागरिक वापसी रजिस्ट्रेशन)
राजस्थान राज्य सरकार ने देश के अन्य 14 राज्यों में फंसे राजस्थान मूल के निवासी श्रमिकों नागरिको को वापिस अपने घर लाने के लिए एक मुहीम शुरू की है । Rajasthan Migrant Workers Registration Form to Return प्रवासी नागरिक वापसी के लिए आधिकारिक पोर्टल या वेबसाइट “emitra.rajasthan.gov.in ” शुरू की है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से श्रमिक एवं लोगो को लाने के लिए सरकार ने इस पोर्टल की व्यवस्था की है कोई भी व्यक्ति जो राजस्थान मूल निवास लौटना चाहता है, उसे इसके लिए पंजीकरण करना आवश्यक है।
प्रवासी पंजीकरण ke लिए emitra.rajasthan.gov.in portal। E-Mitra Mobile App and E-Mitra Kiosk आदि का उपयोग उपयोग कर सकते है । जो भी श्रमिक आएंगे उन्हें 14 दिन क क्वारेंटाइन में रखा जायेगा । इस आर्टिकल के माध्यम से हम COVID-19 Lockdown में Rajasthan Migrant Registration & Return के Online Form कैसे भरे की जानकारी दे रहे है ।
Rajasthan Lockdown RajCop Citizen App FAQs
COVID-19 Lockdown Rajasthan migrant Registration Instructions
- आप अगर Lockdown में घर अपनों के pas जाना चाहते हो तो राजस्थान सरकार द्वारा जारी किये गए निर्देशों की पालना krni होगी ।
- aap अगर ghr jane के इच्छुक हो तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन Helpline Number 18001806127 पर अपनी जानकारी दे सकते है ।
- इसके अलावा आप इ-मित्र कियोस्क एवं इ-मित्र Mobile App पर भी Registration कर सकते है – emitra.rajasthan.gov.in
- अगर आप अपने खुद के वाहन se ghr jana chahte हो तो आपको अपनी जानकारी में बताना होगा । iske bad आपको सम्बंधित जिले के कलेक्टर द्वारा पास दिए जायेंगे ।
- विभाग द्वारा आपको घर जाने की तिथि के बारे में कॉल करके बता दिया जायेगा पनि इच्छा से बाहर नहीं निकले ।
राजस्थान के प्रवासी नागरिक वापसी रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
- अगर आप लॉकडाउन के दौरान घर जाना चाहते हो तो आपको निर्देशों का पालन करते हुए निम्नानुसार सुचना देनी होगी ।
- सबसे पहले आप कोई भी ई-मित्र पर जाये या वेबसाइट को अपने मोबाइल में सर्च करे ।
- अब आपके सामने emitra.rajasthan.gov.in /ई मित्र कियोस्क का होम पेज खुलेगा ।
- यहाँ से आप अपने बारे में सुचना दे सकते है
- इसके अतिरिक्त आप इ-मित्र कियोस्क के Mobile App https://covidinfo.rajasthan.gov.in/ को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन karwa सकते है ।
- अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप हेल्पलाइन नंबर 18001806127 पर कॉल करके भी अपनी जानकारी दे सकते है ।
हमने यहाँ पर Emitra Rajasthan Migrant Workers Registration form के बारे में जानकारी दे दी है । सबसे पहले आप Rajasthan Migrant Registration के लिए ऑफिसियल वेबसाइट खोले और दिशा निर्देशों का पालन करते आवेदन करे ।
Note- www.latestjobhub.in ओफिशिअल वेबसाइट नहीं है वरन आपकी जानकारी के लिए हम यहां सिर्फ सूचना अपडेट करते है| सभी से अनुरोध है किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा मदद के लिए निम्न Official Helpline Number- 18001806127 पर ही सम्पर्क करे|
Pravasi Majdur Sahayata Helpline Number FAQs
Question- I am Rajasthan migrant worker can I register offline?
Answer- Yes, candidate can register offline by conducting the helpline Number 18001806127
Question- I am also a migrant Worker (Pravasi Majdur) stuck in other cities in Rajasthan, can Register?
Answer- no, Interstate Movement is still not allowed so you will have to wait for the Registration
Question- What Should I do while I have own Vehicle and want to come back to Rajasthan?
Answer- If you have your own vehicle then you will have to mention this while Registering.
I am a migrant worker in Ranchi,Jharkhan and want to go home in sikar rajastrahn
Hello Kailash Pareek, You have to send your documents (Given in this article) and Registration. After that you will receive a message
mene gujrat se rajasthan aane ke liye do mobile se resistration karwa diya h so mujhe one registration ko cancel karna h to kese karun
Hello Pravan, You don’t need to canceled your registration
Me pichle 1 mahine rajesthan me fasa hu muje Gujarat jana he please meri maded karo
Mobile bomber.8000750016
Mobile bomber.8000750016 me pichle 1 mahine se rajesthan me fasa hu muje Gujarat jana he please meri maded karo
Hello Vanjara Mahendra, You can contact at Helpline number 18001806127