Rajasthan Income Certificate Form, Aay Praman Patra Apply online राजस्थान आय प्रमाण (Income Certificate) पत्र फॉर्म Check Eligibility Criteria for Rajasthan Aay Praman Patra
दोस्तों आय प्रमाण पत्र आज हर जगह काम आने वाला दस्तावेज है। तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बता रहे है की आय प्रमाण (Income Certificate) का फायदा क्या है और किस किस जगह इसका उपयोग होता है और राजस्थान आय प्रमाण पत्र (Rajasthan Income Certificate) कैसे डाउनलोड करे।
आज आय प्रमाण पत्र हर जगह उपयोग होता और इससे आदमी की वार्षिक आय के की जाती है। अगर आप कोई छात्रवर्ति के लिए अप्लाई कर हो, कॉलेज में एडमिशन के समय, सरकारी नौकरी के आवेदन के समय, पेंशन योजना में और अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने हेतु आपको Rajasthan Aay Praman Patra की जरूरत होगी। तो चलिए हम आपको बताएंगे की Rajasthan income Certificate Form कहा से डाउनलोड करते है, इसके लाभ क्या है और कैसे आवेदन करे।
राजस्थान आय प्रमाण (Income Certificate) पत्र फॉर्म
दोस्तों राज्य सरकार के अनुसार आय प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह एक आदमी की वार्षिक आय को प्रमाणित करता है। राजस्व विभाग आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) को जारी करता है। इनकम सर्टिफिकेट की आयु ६ महीने की होती है अर्थात इसे ६ महीने के बाद दुबारा बनाना पड़ता है। आय प्रमाण पत्र की बहुत कार्यो में जरुरत पड़ती है। निम्नलिखित कामो में इस दस्तावेज की जरुरत पड़ती है –
- छात्रवर्ति (Scholarship) पाने के लिए
- विद्यालय में दाखिले हेतु
- पेंशन योजना के आवेदन हेतु
- सरकारी नौकरी के आवेदन हेतु
- अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने हेतु
राजस्थान आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बनाने के लिए जरूरी कागजात
Rajasthan Income Certificate बनाने के लिए कुछ दस्तावेजों (Documents) की जरुरत होती है। इसके लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत मुखिया या नगर पालिका से स्वप्रमाणित घोषणा पत्र और राजस्थान आय प्रमाण पत्र की कॉपी डाउनलोड करनी होगी। उसके बाद निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स साथ लगाने होंगे।-
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- वेतन भोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची
- पहचान पत्र(Voter ID)
- बिजली का बिल
- अन्य दस्तावेज
कैसे बनाये राजस्थान आय प्रमाण पत्र (Income certificate) ?
Rajasthan Aay Praman Patra बनाने के लिए निचे दिए steps से आवेदन कर सकते है। राजस्थान इनकम सर्टिफिकेट आप घर बैठे online बनवा सकते है। इसके लिए आपके पास इंटरनेट फैसिलिटी होनी चाहिए। आप ऑफिसियल वेबसाइट से Rajasthan Income Certificate Form डाउनलोड कर वही से इसे सबमिट कर सकते है।
- आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको नजदीकी E-Mitra या तहसील कार्यालय में जाकर पहले महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करवाए। ।
- वहाँ जाकर आप राजस्थान आय प्रमाण पत्र को भरे।
- इस फॉर्म के साथ आपसे कुछ Documents मांगे जायेंगे तो आप ऊपर दिए गए दस्तावेज अपने साथ ले जाये।
- Form Filling के बाद “राजस्थान आय प्रमाण पत्र” पर नोटेरी के सिग्नेचर तथा तहसील की सील लगेगी।
- उसके बाद आपको आय प्रमाण पत्र मिल jayega।
Download Rajasthan income Certificate Form
हम आशा करते है की आप सभी इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान आय प्रमाण (Income Certificate) पत्र फॉर्म डाउनलोड कर सर्टिफिकेट बनवा सकते है। अगर कोई दिक्कत हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में क्वेरी डाल के प्रश्न पूछ सकते है