Pariksha Pe Charcha 2022 – पीएम मोदी ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
नरेंद्र Modi Pariksha Pe Charcha 2022 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 11 बजे परीक्षा पे चर्चा (PPC 2022) की। इसमें मोदी ने छात्रों को सफलता का मंत्र बताया। PM ने छात्रों से कहा कि मन में तय कर लीजिये कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव है। पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके है, जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाली परीक्षा के लिए अनुभव आपकी ताकत बन जाता है। साथ ही मोदी ने छात्रों से पूछा की ऑनलाइन पढाई करते हो या सिर्फ रील देखते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) pariksha pe Charcha –
पीएम ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के 5वें संस्करण में छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के गुर बताया और एग्जाम, तनाव और मार्क्स को लेकर स्टूडेंट्स को गुरु मंत्र दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के साथ हल्का-फुल्का संवाद भी किया और परीक्षा एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात की।
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से पूछा कि आप ऑनलाइन पढाई करते है या सिर्फ रील देखते है? दरअसल, एक बच्चे ने पूछा कि पिछले दो सालों में छात्र ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं और अब इससे छुटकारा पाने के लिए हम क्या करें?
PM Narendra Modi Pariksha Pe Charcha – पीएम मोदी की बड़ी बातें
अपने इन अनुभवों को छोटा न समझें, जिस प्रक्रिया से आप गुजरे हैं। दूसरी बात, आपके मन में जो दहशत है, उसके लिए मैं आपसे किसी भी दबाव में न आने का आग्रह करता हूं। अपने आगामी परीक्षा के समय को उसी आसान दिनचर्या में बिताएं, जिस तरह से आप अपनी दिनचर्या में बिताते हैं।
अपने मन में निर्णय लें कि परीक्षा जीवन का एक आसान हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा में ये छोटे कदम हैं। हम पहले भी इस दौर से गुजर चुके हैं। हम पहले भी कई बार परीक्षा दे चुके हैं। जब यह विश्वास बन जाता है तो यह अनुभव आने वाली परीक्षा के लिए आपकी ताकत बन जाता है।
मन कहीं और है तो सुनना बंद हो जाता है। ऑफलाइन होने वाली चीजें भी ऑनलाइन होती हैं। इसका मतलब है कि माध्यम समस्या नहीं है, मन समस्या है। माध्यम चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, अगर मन पूरी तरह से उसमें डूबा हुआ है, तो आपके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई मायने नहीं रखता।
आज हम डिजिटल गैजेट्स के माध्यम से चीजें बहुत आसानी से और व्यापक रूप से प्राप्त कर सकते हैं। हमें इसे एक अवसर के रूप में समझना चाहिए, समस्या के रूप में नहीं। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपनी समय सारिणी में ऑनलाइन पढ़ाई को इनाम के तौर पर रख सकें।
– ऑनलाइन होने के लिए है और ऑफलाइन होने के लिए है। मैं कितना ज्ञान प्राप्त करना चाहता हूं मैं अपने मोबाइल फोन में लाऊंगा, जो कुछ मुझे वहां मिला है, मैं उसे ऑफलाइन में पनपने का अवसर दूंगा। अपने आधार को मजबूत करने के लिए ऑनलाइन का उपयोग करें और ऑफ़लाइन जाकर इसे वास्तविकता बनाएं।
एक आईपैड, एक मोबाइल फोन में प्रवेश करने में जितना आनंद आता है, उतना ही अपने भीतर प्रवेश करने में हजार गुना अधिक आनंद होता है। दिन भर में कुछ ऐसे पल निकालें, जब आप ऑनलाइन नहीं होंगे, ऑफलाइन नहीं, बल्कि इनलाइन होंगे। जितना अधिक आप अपने अंदर जाएंगे, उतना ही आप अपनी ऊर्जा को महसूस करेंगे।
सरकार जो भी करती है विरोध की आवाज कहीं न कहीं से उठती है। लेकिन मेरे लिए यह खुशी की बात है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भारत के हर वर्ग में जोरदार स्वागत हुआ है।
– क्या हम 21वीं सदी में 20वीं सदी की सोच, नीति, व्यवस्था से आगे बढ़ सकते हैं? हमें अपनी सभी नीतियों और प्रणालियों को 21वीं सदी के अनुसार ढालना चाहिए। अगर हम खुद का विकास नहीं करेंगे तो हम ठहर जाएंगे और पिछड़ जाएंगे।
खुद को जानना बहुत जरूरी है। जानिए इसमें कौन सी चीजें हैं जो आपको निराश करती हैं, उन्हें जानें और एक तरफ रख दें। तब आप जानते हैं कि कौन सी चीजें आपको आसानी से प्रेरित करती हैं। आपको अपने विषय का विश्लेषण स्वयं करना चाहिए।
ध्यान बहुत सरल है। आप जिस पल में हैं उसे जीने की कोशिश करें। अगर आप उस पल को पूरी तरह से जीते हैं, तो यह आपकी ताकत बन जाता है। ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार वर्तमान है। जो वर्तमान को जानता है, जो उसे जी सकता है, उसके लिए भविष्य का कोई प्रश्न ही नहीं है।
यदि आपने अपनी शिक्षा को पूरी तरह से आत्मसात कर लिया है, तो परीक्षा का रूप बाधा नहीं बनता है। इसलिए परीक्षा की तैयारी में अपना दिमाग लगाने के बजाय, हमें इस विषय के उस्ताद बनने के लिए, खुद को एक योग्य, शिक्षित व्यक्ति बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
– मैं नहीं मानता कि हमें परीक्षा के लिए अध्ययन करना चाहिए, वहीं गलती हो जाती है। मैं इस परीक्षा के लिए अध्ययन करूंगा, फिर मैं उस परीक्षा के लिए अध्ययन करूंगा। इसका मतलब है कि आप पढ़ाई नहीं कर रहे हैं, आप जड़ी-बूटियों की तलाश में हैं जो आपके काम को आसान बना दें।
IBPS Releases Provisional Allotment List for PO/MT, Clerk and SO Posts