By | 01/05/2023
MPBSE HSC HSSC Result

MP Board 10th 12th Result 2023 Date at mpresults.nic.in, MPBSE HSC Exam Marks, MP Board HSSC Result Roll number wise, Toppers & Merit List Link at www.mpbse.nic.in 

एमपी बोर्ड 10th एवं 12th परीक्षा का परिणाम मई महीने के पहले सप्ताह में घोषित होगा। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट तिथि घोषित हो गई है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE Result 2023) ने कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है।  छात्र mpbse.nic.in या फिर mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित दसवीं व बाहरवीं परीक्षा का परिणाम इसी महीने के अंत तक जारी कर दिया जायेगा।  10th एवं 12th कक्षा के मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। अब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है।  ऑफिसियल सुचना के अनुसार इस बार MPBSE 10th 12th Result मई के पहले सप्ताह में जारी होगा। 

इस बार दसवीं व बाहरवीं बोर्ड परीक्षा में  लगभग 18 लाख छात्रों ने हिंसा लिया है।  पिछले साल 30 April 2022 को परिणाम जारी कर दिया था क्योकि परीक्षाएं ऑफलाइन नहीं हुई थी। लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई है और केवल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर नहीं दिए जाएंगे, इस प्रकिया में समय भी लगता था। इस समय सभी अभ्यर्थी जानना चाहते है कि MP board रिजल्ट कब तक आएगा। 

MP Board 10th 12th Result 2023 MPBSE Exam Result kab aayega 

Madhya Pradesh Secondary Education Board has conducted High School Certificate (HSC) Exam from 01 March to 27 March 2023. Whereas the Higher Secondary School Certificate (HSSC)/Intermediate Exam has been from 02 March to 05 April 2023. Now the board is preparing to declare MP Board Exam Result. Students must visit the official website mpresults.nic.in or below the direct link to download MPBSE 10th & 12th Result and Topper List. 

Authority will also release Topper List this year. Earlier, the list of toppers was not released for two years. Because due to Corona, students were being passed without giving exams. But this year the examination has taken place, and in such a situation the list of toppers will also be issued by the board.

Check MPBSE Exam Result

MP High School Result Details 

Board name Madhya Pradesh Board of Secondary Education 
State Name Madhya Pradesh
Class Name 10th Class or High School
Exam Name High School Certificate Examination (HSC)
Session 2022-203
MP Board Exam Date HSC Exam date- 01.03.2023 to 27.03.2023

HSSC Exam Date- 02.03.2023 to 05.04.2023

MPBSE 110th 12th Result Date 2nd week of May 2023 
Official Website www.mpbse.nic.in

How to Check MPBSE HSC Result 2023 Name wise 

मध्य प्रदेश मध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मई 2023 के पहले सप्ताह में एमपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। 10th Class Parinam ऑनलाइन मोड से देखा जा सकता है इसके के लिए आप official website mpresults.nic.in को visit करे। छात्र अपना roll number या application number के साथ परिणाम  की जाँच कर सकते है।  इस बार बोर्ड MPBSE 10th एग्जाम की टोपर लिस्ट भी जारी करेगा।  

इससे पहले एमपी बोर्ड 10वीं की थ्योरी परीक्षा 01 मार्च  से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी।  जबकि दसवीं Pre Board Exam दिनांक 20 से 28 जनवरी 2023 तक हुई है।  अब सभी छात्र MP बॉर्ड 10th Result में अंक विवरण, परिणाम की स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण विवरण देखना चाहते है जोकि जल्द ही फिर होने वाला है।  

Note- Finally, MP Board Result Date has been announced. And the Madhyamik Shiksha Board will declare Result of High School & Higher Secondary School Certificate Exams in mid of May 2023. Recently, the MP Board 10th Class Exam were organized from 01 March to 27 March while 12th Class Exam between 02 March to 05 April 2023. Once declaring the MPBSE Class 10th & 12th Result, students will have to login using thier Roll number. The original mark sheets of 10th and 12th classes will distribute by the respective schools.

MP Board HSSC Result Date 2023

एमपीबीएसई द्वारा दसवीं और बाहरवीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की गई। बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 18 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए है। 12वीं बोर्ड एग्जाम 02 मार्च  से 05 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुई थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओ का मूल्याँकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब बॉर्ड द्वारा MP Board 12th Result अप्रैल माह के अंत का घोषित किया जायेगा।  

एमपी बोर्ड 12th रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। परीक्षा में शामिल छात्र अपना परिणाम निचे दिए गए प्रोसेस से चेक कर सकते है। हमने यहाँ रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवाई है।  Check MP Board 12th Result 

MPBSE 10th 12th Result 2023 Previous Result Statistics 

यहाँ से आप एमपी बोर्ड के पिछले सत्र के परिणाम की स्थिति और आंकड़े भी देख सकते है। हम यहाँ पर पिछली बार परीक्षा में उपस्थिति हुए छात्रों की संख्या, रिजल्ट परसेंटेज, पासिंग प्रतिशत एवं अन्य जानकारी दे रहे है।  

वर्ग  एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम  एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम 
कुल पास प्रतिशत  70.84% 68.81%
उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या  135960 660574
उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या  96095 454008
लड़कियों का पास प्रतिशत  74.97% 73.40%
लड़को का पास प्रतिशत  67.13% 64.66%

ऐसे करे एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट की जाँच 

  • सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट पर जाएं l
  • यहाँ आपको एमपी बोर्ड परिणाम 2023 लिंक पर जाना होगा 
  • रिजल्ट लिंक ओपन करने के बाद दसवीं या बाहरवीं कक्षा का चयन करे।  
  • उम्मीदवारों को अपना “रोल नंबर” और “एप्लिकेशन नंबर” दर्ज करना होगा l
  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें ।
  • आपका MP Board 10th 12th Result 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।

MPBSE – HSC (Class 10th) Examination Results -2023

MP Board – HSSC (Class 12th) Examination Results -2023

MPBSE – HSSC (Class 12th) Vocational Examination Results -2023

MP Board 9th 11th Result 

How to check MP Board Result 2023 through SMS 

बॉर्ड 10th व 12th रिजल्ट ऑनलाइन जारी करेगा।  इसके अलावा अभ्यर्थी अपना परिणाम मोबाइल की सहायता से मैसेज के जरिये भी देख सकते है।  MPBSE 10th 12th रिजल्ट SMS द्वारा प्राप्त करने के लिए फॉलो करे – 

कक्षा 10 के लिए

  • टाइप करें ‘MPBSE10<स्थान (Space)>रोल नंबर’.
  • इसे 56263 पर भेजें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

कक्षा 12 के लिए

  • टाइप करें ‘MPBSE12<स्थान (Space)>रोल नंबर’
  • इसे 56263 पर भेजें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

Details on MP Board HSC & HSSC Result 2023

After downloading MP Board High School Result and MPBSE Intermediate Result, students must check the details. There is much useful information printed on MP Board Exam Scorecard. 

  • Candidate Name
  • Candidate Roll No.
  • Exam Name
  • Fathers Name
  • Mothers Name
  • Date Of Birth
  • Center Code
  • School Code
  • Stream
  • Subject Details
  • Obtained Marks Subject Wise
  • Total Marks Obtained Theory* 
  • Obtained Practical* Marks Subject Wise
  • Total Obtained Marks Practical+

Download MP 10th & 12th Exam Result 

Visit official website 

Thus, We have provided complete details about MP Board 10th 12th Result 2023 in this article. We also hope that all candidates will easily check MPBSE Board Exam Result Name wise. If you have any queries regarding MP Board High School Result and MPBSE HSSC Result then further questions in below comment box.