By | 09/01/2024
Indane Gas online Booking

Indane Gas online Booking- Check Indane Gas Cylinder Booking Phone Number, Indane Gas Booking Application at indane.co.in

इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन आवेदन – इस आर्टिकल के माध्यम हम पढ़ेंगे गैस सिलेंडर बुक करने की प्रक्रिया, Indane Gas Booking Contact Number और घर बैठे इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन आवेदन बुक और Gas Booking Status कैसे देखे। 

दोस्तों बहुत लोग ये सोचते है मै इंडेन गैस ऑनलाइन कैसे बुक करू, गैस बुकिंग में खुला आदेश क्या है?, मैं अपना मोबाइल नंबर इंडेन गैस में ऑनलाइन कैसे दर्ज कर सकता हूं? मैं मोबाइल द्वारा इंडेन गैस सिलेंडर कैसे बुक कर सकता हूं? एलपीजी बुकिंग स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं? इत्यादि। तो इन सभी सवालो का जवाब इस आर्टिकल मै आपको मिल जायेगा। सबसे पहले हम बात करते है कि Indane Gas online Booking कैसे करे।

How can Book Indane Gas Online?

दोस्तों पहले इंडेन गैस बुकिंग के लिए लोगो को बहुत समय तक लाइन मे खड़े रहना पड़ता था, परन्तु आज सब कुछ बदल गया है।  नई नई तकनिकी और स्मार्ट फ़ोन से आज आप घर बैठे सभी आवश्यक काम ऑनलाइन कर सकते है।  सरकार ने online Indane Gas Booking योजना जारी किया जिससे कि लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े।

How to Book LPG Cylinder via Indane Gas Booking Number

First people note Gas Booking number 9911554411. It is the most convenient way to Book Indane Gas online. For this, they need to call from the registered mobile number at the given number 9911554411. Follow the below steps to Indane Gas online Booking-

  • First call at 9911554411 number
  • Submit Indane distributor’s phone number with STD code
  • Then submit consumer number
  • After that confirm LPG Gas Cylinder refill
  • SMS will come on registered mobile number for LPG Gas Booking Confirmation

देखे गैस सब्सिडी (Gas Subsidy) आपके खाते में जमा हुई या नहीं

मोबाइल नंबर से इंडेन गैस ऑनलाइन बुक कैसे करे ?

दोस्तों सभी शहरो के गैस बुकिंग नंबर अलग अलग होते है। इसलिए पहले आपको खुद के निकट गैस ऑफिस जाकर अपना मोबाइल नंबर ऑफिस पर रजिस्टर करवाना पड़ेगा।

  • अब Indane gas booking customer care number पर कॉल करे
  • उसके बाद कुछ प्रोसेस follow करना होगा जैसे भाषा चुनने के लिए नंबर दबाये
  • Indane gas Book करने के लिए नंबर दबाने के लिए बोलेगा तो Button Press करे।
  • यहाँ आपको गैस बुक करने वाले का उपभोक्ता नंबर सुनाई देगा और साथ ही आपका बुकिंग नंबर भी पता चल जायेगा। अब आपको गैस सिलेंडर भरवाने के लिए ऑप्शन नंबर बताया जाएगा, जिसे आपको दबाना है।
  • थोड़ी देर मे आपके पास आपके गैस सिलेंडर के बुक होने का एसएमएस आ प्राप्त होगा।

Indane Gas Cylinder Booking Via Mobile App

People who have multi-media mobile can also get gas booking done by downloading Indane Gas Booking app on their mobile. Let’s know how:

  • First of all, you have to open Google Play Store on your mobile phone.
  • After that go to the search box and enter Indane Gas Booking app and get Indane Gas Booking option.
  • Now go to the option of Indane Gas Booking and install the app.
  • If you open the app after install, then you will be asked to login. Also, enter the ID password and login, if you do not have an ID password, then visit new signup and get the id password. And then you enter the id password and login.
  • After that select gas cylinder option and click on the gas cylinder order, then your gas cylinder will be booked.
  • Now you have gas booking number by SMS.

इसके अलावा आप ऑफिसियल वेबसाइट इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सबसे पहले आपको वेबसाइट https://indane.co.in/  पर जाना होगा। यहाँ पर कुछ जानकारी भरके जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि Indane Gas online booking के लिए आवेदन कर सकते है।

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपके पास कोई Indane Gas Cylinder booking से सम्बंधित प्रश्न हो तो यहाँ निचे कमेंट बॉक्स मे लिखकर पूछ सकते है।